तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 : इन 5 बल्लेबाजों की विस्फोटक पारी से तय होगा नया विश्व चैंपियन

जानिए कौन हैं वो 5 बल्लेबाज जिन पर इस वक्त दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें टिकी हुई हैं और जो अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

नई दिल्ली : दुनिया की 10 शानदार टीमें मिशन विश्व कप की आखिरी तैयारी में जुट चुकी है। सभी टीमें क्रिकेट के क्राउन को अपने देश ले जाने की तैयारी में वार्मअप मैच खेल रही हैं। क्रिकेट के बदले नियम के बाद यह खेल बल्लेबाज का खेल बन चुका है और नियम भी उन्हें फेवर करने वाले बनाए जा रहे हैं। क्षेत्ररक्षण और पावर-प्ले के बदले नियम के बाद गेंदबाजों पर हमेशा रन बचाने और सधी हुई गेंदबाजी की तलवार लटकी रहती है। राहुल द्रविड़ से लेकर रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों ने कहा है कि यह विश्व कप बड़े स्कोर वाला क्रिकेट विश्व कप होगा। इंग्लैंड में मौसम और कंडीशन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बड़ी भूमिका निभाते हैं।क्रिकेट पंडितों की मानें तो ओवरकास्ट कंडीशन, स्विंग होती गेंदें और प्रेशर सिचुएशन ये तीन ऐसे फैक्टर हैं जिस पर जीत हासिल करने वाला कप्तान इस विश्व कप का विजेता साबित होगा। जानिए कौन हैं वो 5 बल्लेबाज जिन पर इस वक्त दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें टिकी हुई हैं और जो अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

रनमशीन विराट दिलाएंगे विश्व कप ?

रनमशीन विराट दिलाएंगे विश्व कप ?

पिछले पांच सालों में दुनिभर में कई बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। विश्व कप 2019 की लिस्ट में जिस बल्लेबाज पर दुनियाभर की निगाहें हैं उस लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं विराट कोहली। कोहली को मॉडर्न डे क्रिकेट का 'डॉन ब्रैडमैन' कहा जाता है और इसकी वजह है क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उनके बनाए रनों की संख्या। कोहली ने पिछले 4 सालों में ODI क्रिकेट में 78.29 की औसत से कुल 4306 रन बनाए हैं। 890 रेटिंग पॉइंट के साथ कोहली ICC ODI रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं और यह बहुत स्वाभाविक है कि क्रिकेट के दिग्गज इस शख्स की बदौलत टीम इंडिया को विश्व कप जीतने कप जीतने का प्रबल दावेदार भी मान रहे हैं। कोहली ने इंग्लैंड में कुल 22 ODI मुकाबले खेले हैं और इनके नाम 54.56 की औसत से 873 रन दर्ज हैं। पिछले एक साल में कोहली अपने जीवन के सबसे प्राइम फॉर्म से गुजर रहे हैं और साल 2018 से अब तक उन्होंने 25 ODI मुकाबलों में 90.65 की औसत से 1813 रन बनाए हैं। कोहली न सिर्फ टीम इंडिया की रीढ़ हैं बल्कि टीम इंडिया अगर विश्व कप जीतने का सपना देख रही है तो उसे सच बनाने में इस खिलाड़ी की भूमिका ऐतिहासिक होने वाली है।

READ MORE - विश्व कप 2019 : टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में क्यों जडेजा की जगह है 'पक्की', ये हैं 4 वजह

डेविड वार्नर करेंगे धमाका

डेविड वार्नर करेंगे धमाका

सैंडपेपर गेट विवाद के बाद लगभग एक साल का बैन झेलने के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया की जीत और हार में सबसे बड़ा अंतर साबित हो सकते हैं। उन्होंने इसकी बानगी आईपीएल-2019 के 12 मैचों में एक टीजर के तौर पर दे दिया है। वार्नर एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो किसी भी मैच का रूख अपने दम पर पलट सकते हैं। आईपीएल के 12 मैचों में 69.20 की औसत से 692 रन बनाने वाले वार्नर ODI फॉर्मेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। 106 ODI खेल चुके वार्नर 43.00 की औसत से ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 4343 रन बना चुके हैं और किस भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं।

क्या रोहित करेंगे 'डैडी डबल'

क्या रोहित करेंगे 'डैडी डबल'

पिछले पांच सालों में ODI क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों ने सबसे अधिक रन बनाए हैं उनमें एक नाम रोहित शर्मा का भी है। रोहित ने पिछले तीन सालों में ODI क्रिकेट की नई परिभाषा लिखी है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक 61.12 की औसत से 3790 रन बनाए हैं लेकिन दो वार्मअप मैचों में उनके आउट होने के तरीके की वजह से टीम इंडिया की चिंता थोड़ी बढ़ रही है हालांकि इंग्लैंड में भी आंकड़े उनके पक्ष में हैं और वो बड़ी पारी खेलने में भी सक्षम हैं। 839 रेटिंग प्वाइंट के साथ ICC ODI रैंकिंग में नंबर-2 के पायदान पर काबिज रोहित ने अब तक 206 ODI मुकाबलों में 47.39 की औसत से 8010 रन दर्ज हैं। इंग्लैंड में इन्होंने 15 ODI खेले हैं और 57.25 की औसत से 687 रन बनाए हैं। 2018 से लेकर अब तक टीम इंडिया के हिटमैन ने 32 ODI मुकाबले खेले हैं और 58.74 की औसत से कुल 1586 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धवन और रोहित की जोड़ी ने पिछले 3 सालों में ODI क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। बतौर ओपनर रोहित शर्मा के नाम 56.48 का औसत है। ODI क्रिकेट इतिहास में 50 या उससे अधिक मैच खेल चुके किसी भी खिलाड़ी के मुकाबले रोहित का औसत सबसे शानदार है।

जॉस बटलर बरपाएंगे कहर

जॉस बटलर बरपाएंगे कहर

मॉडर्न डे क्रिकेट के लिहाज से मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड इस चैंपियनशिप को जीतने की प्रबल दावेदार टीम मानी जा रही है। इसके पीछे वजह है इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी। इंग्लैंड की टीम में नंबर-8 तक के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन जिस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी पारी से ODI क्रिकेट देखने का नजरिया बदला है उनका नाम है जॉस बटलर। 719 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर-16 की रैंकिंग पर काबिज इस बल्लेबाज ने 131 ODI मुकाबलों में 41.54 की औसत से 3531 रन बनाए हैं और कभी भी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। सेंसेशनल स्ट्रोक मेकिंग के मास्टर कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2019 में भी 8 मैचों में 38.87 की औसत से 311 रन बनाए और इन्हें इंग्लैंड को विश्व कप दिलाने में एक प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हाल में पाकिस्तान के खिलाफ 55 गेंदों में खेली 110 रनों की पारी में बटलर ने 9 छक्के और 4 चौके जड़े थे। बटलर अपने जीवन के प्राइम फॉर्म में हैं और यही बात उन्हें वॉच आउट प्लेयर की लिस्ट में शामिल करता है। इस बल्लेबाज पर भी होगी दुनिया की निगाहें जो अपने दम पर बड़े मैच जिताने में माहिर हैं और विकेटकीपिंग स्किल की वजह से खासे चर्चा में हैं।

क्या मॉर्गन जीत पाएंगे पहला विश्व कप ?

क्या मॉर्गन जीत पाएंगे पहला विश्व कप ?

इंग्लैंड को दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गज विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है इंग्लैंड की संतुलित टीम और होम कंडीशन। साल 2011 में टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर विश्व कप जीत कर यह मिथक तोड़ दिया कि घरेलू टीम विश्व कप नहीं जीत सकती हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन भी अब प्रबल दावेदारों की सूची में टॉप पर हैं और पिछले चार सालों में उनके बल्ले से भी खूब रन बरसे। मॉर्गन ने 46.75 की औसत से पिछले वर्ल्ड कप से लेकर अब तक 3039 रन बनाए हैं। ICC रेटिंग प्वाइंट के मुताबिक 701 अंकों के साथ मॉर्गन 18वें पायदान पर काबिज हैं। इंग्लैंड की विश्व कप जीत में यह खिलाड़ी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि मॉर्गन अभी चोटिल हैं लेकिन उन्होंने 222 ODI मुकाबलों में 39.64 की औसत से 6977 रन बनाए हैं और सिचुएशन के हिसाब से पारी खेलने की कला में माहिर हैं। मौजूदा हालात में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड पहली बार विश्व कप जीत पाएगा।

READ MORE : World Cup 2019 : सबसे अधिक चैलेंजिंग विश्वकप के लिए भी विराट के पास है जीत का मंत्र

Story first published: Wednesday, May 29, 2019, 16:13 [IST]
Other articles published on May 29, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X