तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित, दो साल बाद हामिद की हुई वापसी

जानिए इस टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर बैठना पड़ा है।

नई दिल्ली : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने सोमवार को 15 सदस्यीय विश्व कप की टीम की घोषणा कर दी है। अफगान टीम में मचे हालिया विवाद (ODI कप्तान को हटाए जाने) के बाद विश्व कप 2019 के लिए घोषित टीम में जिस खिलाड़ी का नाम सबसे चौंकाने वाला है वह हैं तेज गेंदबाज हामिद हसन। 31 वर्षीय हसन को दो साल बाद विश्व कप की टीम में जगह मिली है। उन्होंने अपना आखिरी ODI मुकाबला जून 2016 में खेला था। जानिए इस टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर बैठना पड़ा है।

गुलबदीन नायब होंगे कप्तान

गुलबदीन नायब होंगे कप्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2019 के लिए गुलबदीन नायब को अफगान टीम का कप्तान बनाया है। राशिद खान और मोहम्मद नबी के विरोध के बावजूद असग़र अफगान को वर्ल्ड कप से ठीक पहले ODI टीम की कप्तानी से हटाया गया लेकिन विरोध के बावजूद अफगान मौजूदा अफगानिस्तान टीम का हिस्सा हैं। दक्षिण अफ्रीका में कुल 23 खिलाड़ियों के साथ आयोजित एक ट्रेनिंग कैंप के बाद अफगान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा की है। इकरम अली खान,करीम जनत और सैयद सिरजाद ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस ट्रेनिंग कैंप में होने के बावजूद इस टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

चार खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिली जगह

चार खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिली जगह

आयरलैंड के खिलाफ ODI श्रृंखला में शामिल खिलाड़ियों में से चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिल पाई है। रिस्ट स्पिनर जहीर खान, तेज गेंदबाज शपूर जादरान, फरीद अहमद और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जावेद अहमदी ऐसे चार खिलाड़ी हैं जिन्हें विश्व कप 2019 के लिए घोषित अफगान टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

READ MORE : 'हैदराबाद' का यह तेज गेंदबाज विश्व कप 2019 में उड़ाएगा विराट कोहली की 'नींद'

किस आधार पर बनी है टीम

किस आधार पर बनी है टीम

अफगान क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमिटी ने बताया कि "पिछले छह महीने में फिटनेस और परफॉरमेंस के आधार पर इस टीम का चयन किया गया है। युवा विकेटकीपर इकरम को मोहम्मद शहज़ाद के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट के लंबे चलने की वजह से टीम ने उन्हें शामिल किया गया है "। मुख्य चयनकर्ता दौलत खान अहज़ादी ने कहा कि "मुख्य चयनकर्ता होने के नाते यह मेरी ड्यूटी थी कि बाकी टीमों से मुकाबला करने वाली एक टीम चुनी जाए। इस टीम के चयन में मुझे बहुत सारी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा लेकिन हमने अनुभव, फिटनेस, टीम बैलेंस, मौजूदा फॉर्म और कंडीशन जैसे फैक्टर को देखते हुए बेस्ट टीम का चयन किया है।

ऐसी है अफगान टीम

विश्व कप के लिए अफगनिस्तान की क्रिकेट टीम ऐसी बन पाई है :

गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हज़रातुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, असगर अफगान, हस्मतुल्लाह शहीदी, नजीबुल्लाह जादरान, सैमुल्लाह सिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

Story first published: Monday, April 22, 2019, 13:05 [IST]
Other articles published on Apr 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X