तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत का विश्व कप जीतना है 'तय', ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा है 'किस्मत कनेक्शन'

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा संयोग जुड़ा है जिसके बाद के 'अंकगणित' इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि टीम इंडिया एक बार फिर विश्व कप पर अपना कब्जा जमा सकती है।

नई दिल्ली : विश्व कप 2019 में क्रिकेट दिग्गज और विश्लेषक इंग्लैंड और भारत को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं लेकिन भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा संयोग जुड़ा है जिसके बाद के 'अंकगणित' इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि टीम इंडिया एक बार फिर विश्व कप पर अपना कब्जा जमा सकती है। बतौर क्रिकेट प्रशंसक यह शायद आपको सुनने में अटपटा लग रहा होगा कि आखिर टीम इंडिया के एक बार फिर से विश्व कप जीतने का कौन सा स्पेशल कनेक्शन ऑस्ट्रेलिया से जुड़ गया है लेकिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के परिणाम विश्व विजेता तय कर रहे हैं और यह पिछले 20 सालों से क्रिकेट ट्रेंड बन चुका है।

1999 में ऑस्ट्रेलिया बना था चैंपियन

1999 में ऑस्ट्रेलिया बना था चैंपियन

क्रिकेट में वैसे तो अगर,मगर जैसे शब्दों की गुंजाइश नहीं होती है लेकिन विश्व कप मुकाबलों में पिछले 20 सालों में जब कभी भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई है इन दोनों टीमों में से मैच जीतने वाली टीम बाद में विश्व चैंपियन बनी है। यह सिलसिला साल 1999 से शुरू हुआ। साल 1999 में ऑस्ट्रलिया ने भारत को लीग मुकाबले में हराया था और बाद में चैंपियन बनी। ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने 131 रनों के लक्ष्य को महज 20.1 ओवर में हासिल किया था और विश्व चैम्पियन बनी थी।

READ MORE : ऑस्ट्रेलिया की 5वीं जीत के बाद ऐसी है विश्व कप की Points Table

साल 2003 का 'सुपर संयोग'

साल 2003 का 'सुपर संयोग'

भारतीय क्रिकेट में इस साल को गोल्डन ऐज ऑफ क्रिकेट कहा गया था। यह टीम भले ही विश्व कप नहीं जीत पाई लेकिन मेरी राय में इससे बढ़िया टीम भारत की कभी नहीं थी। सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली टीम ने दुनिया को जीतने की नई परिभाषा सिखाई थी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को दो हार का सामना करना पड़ा था। लीग स्टेज में सेंचुरियन में हुए मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। भारतीय टीम इस मुकाबले में महज 125 रनों पर ऑल आउट हो गई थी वहीं कंगारू टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता था। टीम इंडिया को दूसरी हार फाइनल में (जोहान्सबर्ग) ऑस्ट्रेलिया के हाथों झेलनी पड़ी थी। यह दूसरा संयोग है जब इन दोनों टीमों के बीच लीग मुकाबला जीतने वाला देश ही विश्व चैंपियन बना।

READ MORE : कनाडा में लग गई युवराज सिंह की बोली, जानिए किस टीम में हुए शामिल

2011 वर्ल्ड कप से जुड़ा संयोग

2011 वर्ल्ड कप से जुड़ा संयोग

1983 में कपिलदेव के नेतृत्व में विश्व विजेता बनी टीम इंडिया ने 28 साल बाद 2011 में दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा किया। इस विश्व कप में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला क्वार्टर फाइनल में हुआ और भारतीय टीम ने वह मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर बाद मे वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया। यह तीसरा संयोग है जब धोनी की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया से हुए मुकाबले के बाद फाइनल में श्रीलंका को हराकर यह कप जीता। युवराज सिंह ने इस मैच में शानदार पारी (57 रन) खेली थी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। धोनी के धुरंधर ने फाइनल में क्या किया था यह दुनिया जानती है और टीम का नाम इतिहास में दर्ज हो गया।

READ MORE : 24 घंटे के भीतर टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

ऐसी ही है 2015 वर्ल्ड कप की कहानी

ऐसी ही है 2015 वर्ल्ड कप की कहानी

वर्ल्ड कप 2015 भी टीम इंडिया के लिए बहुत सुखद नहीं कहा जा सकता है। 2011 में विश्व चैंपियन बनने के बाद क्रिकेट प्रशंसक इस बात की आस लगाए बैठे थे कि भारतीय टीम इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करेगी लकिन मामला उल्टा पड़ गया। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने थे। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 329 रनों का लक्ष्य दिया। स्टीव स्मिथ ने इस मैच में 105 रनों की तूफानी पारी खेली थी और भारतीय टीम महज 233 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव पाया था। यह चौथा संयोग है जब इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच का विजेता विश्व विजेता बना था। इसे संयोग कहें या कुछ और लेकिन पिछले 20 साल के आंकड़े तो इस विश्व कप में भारत के विश्व कप जीतने के संकेत दे रहे हैं।

READ MORE : धोनी, कोहली समेत चहल ने बदला हेयरस्टाइल तो BCCI ने पूछ लिया यह सवाल

Story first published: Friday, June 21, 2019, 14:46 [IST]
Other articles published on Jun 21, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X