तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वर्ल्ड कप 2019 : धवन की चोट के बाद ये चार खलाड़ी हैं नंबर-4 के दावेदार, किसे मिलेगी जगह

जानिए वो कौन से खिलाड़ी हैं जिनके फॉर्म और पिच कंडीशन को देखते हुए किस खिलाड़ी को नंबर-4 पर अब बल्लेबाजी के लिए भेजा सकता है।

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। फॉर्म में लौट चुके ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को अंगूठे में चोट की वजह से लगभग दो सप्ताह के लिए टीम से बाहर बैठना पड़ेगा। BCCI ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि शिखर धवन इंग्लैंड में ही रहेंगे और उनकी चोट को टीम मैनेजमेंट मॉनिटर करेगी। BCCI ने अभी धवन की जगह किसी भी खिलाड़ी का नाम रिप्लेसमेंट के तौर पर घोषित नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत उनकी जगह बैकअप के तौर पर इंग्लैंड जाएंगे। इसका मतलब यह स्पष्ट है कि लोकेश राहुल उनकी जगह अब ओपनिंग करेंगे लेकिन उनके ओपनिंग स्लॉट में जाते ही टीम इंडिया के लिए हाल में सुलझा ली गई नंबर-4 की समस्या एक बार फिर टीम के सामने मुंह बाए खड़ी है। जानिए वो कौन से खिलाड़ी हैं जिनके फॉर्म और पिच कंडीशन को देखते हुए किसे इस नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए भेजा सकता है।

माही के मजबूत आंकड़े

माही के मजबूत आंकड़े

टीम मैनेजमेंट ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर के तौर पर पहली प्राथमिकता होंगे ऐसे स्थिति में दिनेश कार्तिक की टीम में जगह नहीं बनती है लेकिन धवन के चोटिल होने के बाद मैनेजमेंट के पास बहुत विकल्प नहीं हैं जो बैटिंग ऑर्डर को मजबूती प्रदान कर सकें। ऐसी स्थिति में धोनी पहले विकल्प हैं। बांग्लादेश के खिलाफ माही की शतकीय पारी भी इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि वो फॉर्म में हैं। माही के आंकड़े भी उन्हें इस नंबर का प्रबल दावेदार बनाते हैं। माही ने नंबर-4 पर अब तक 30 मैच खेले हैं, इन पारियों के दौरान वो 6 बार नाबाद रहे हैं और उनके नाम इस पोजिशन पर 12 अर्धशतक और 1 शतक (109*) हैं। इस स्लॉट पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अब तक कुल 56.58 की औसत और 92.82 के स्ट्राइक रेट से 1358 रन बनाए हैं। ICC नॉक आउट मैचों में माही ने 38 मैचों में 34.13 की औसत और 90.15 के स्ट्राइक रेट से 751 रन बनाए हैं। इस पोजीशन पर किसी भी बल्लेबाज के आंकड़े मौजूदा टीम में इतने मजबूत नहीं हैं। अब सवाल यह है कि क्या इस नंबर पर माही अपना मैजिक दिखाने को तैयार करेंगे ?

READ MORE - वर्ल्ड कप 2019 : कौन लेगा चोटिल शिखर धवन की जगह, ये हैं प्रबल दावेदार

क्या कार्तिक को मिलेगा मौका ?

क्या कार्तिक को मिलेगा मौका ?

दिनेश कार्तिक इस नंबर पर टीम इंडिया के दूसरे विकल्प हो सकते हैं, कार्तिक को टीम में इसलिए जगह मिल सकती है क्योंकि वो टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी परफेक्ट फिट बैठ सकते हैं। कार्तिक को शामिल किए जाने के बाद टीम में चार स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, एक विकेट-कीपर, दो ऑल राउंडर और चार गेंदबाज होंगे। अगर आंकड़ों की बात की जाए तो कार्तिक ने इस स्लॉट पर 18 पारी खेली है जिसमें वो 7 बार नाबाद रहे हैं। इन पारियों के दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं और 64* उनका सर्वाधिक स्कोर है। कार्तिक ने इस नंबर पर 38.73 की औसत और 69.61 के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए हैं। इनके आंकड़े धोनी की तुलना में भले मजबूत न हों लेकिन स्ट्राइक रोटेशन और बड़े मैच जिताने की क्षमता वाले DK दूसरे विकल्प हो सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता रहे किरण मोरे ने भी इस स्लॉट के लिए कार्तिक की वकालत की है, उन्होंने कहा है कि "कार्तिक इस स्लॉट पर बेहतर कर सकते हैं और उन्हें मौका मिलना चाहिए" लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में ही इस बात पर मुहर लग पाएगी।

READ MORE : युवराज सिंह ने इन तीन पारियों को बताया अपने करियर का बेस्ट मोमेंट

 विजय भी हैं दावेदार

विजय भी हैं दावेदार

टीम इंडिया के लिए पिछले चार सालों से नंबर-4 एक अनंत खोज बन हुई थी, लोकेश राहुल के फॉर्म में लौटने के बाद यह समस्या खत्म मान ली गई लेकिन धवन की चोट से यह समस्या फिर सामने है। विजय शंकर जिन्हें टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में इस स्लॉट के प्रबल दावेदार के तौर पर शामिल किया गया था अब शायद उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। राहुल के फॉर्म के बाद इनका खेलना तो मुश्किल था लेकिन पिछले 2 मैचों में पांचवें गेंदबाज की समस्या से जूझ रही टीम इंडिया इन्हें विकल्प के तौर पर आजमा सकती है। हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 68 रन लुटाए थे और 2 विकेट झटके वहीं केदार जादव के एक ओवर में 14 रन पड़े थे। पांचवें गेंदबाज के विकल्प के तौर पर टीम इंडिया ने 11 ओवर में कुल 82 रन खर्च किए जिसकी जगह विजय इकोनॉमिकल साबित हो सकते हैं।

'स्ट्रीट स्मार्ट' जाधव हैं चौथे विकल्प

'स्ट्रीट स्मार्ट' जाधव हैं चौथे विकल्प

नंबर-4 पर हाल में कंधे की चोट से उबरे केदार जाधव चौथे विकल्प हैं जो अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हैं। हालांकि जाधव ने वर्ल्ड कप 2019 के दो मुकाबलों में चुने जाने के बावजूद अब तक कोई मैच नहीं खेला है लेकिन उनके आंकड़े मजबूत हैं। जाधव ने साल 2014 से अब तक 61 ODI मैच खेले हैं। उन्होंने 41 पारियों में 43.48 की औसत और 102.53 के स्ट्राइक रेट से 1174 रन बनाए हैं। 'स्ट्रीट स्मार्ट' कहे जाने वाले जाधव इन पारियों के दौरान सबसे अधिक 14 बार नाबाद रहे हैं। इनके नाम 5 अर्धशतक और दो शतक हैं। तेज रन बनाना और स्ट्राइक रोटेशन में माहिर जाधव स्लिंगिंग एक्शन से गेंदबाजी में भी माहिर हैं। ODI में 120 रन इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

READ MORE : धवन की चोट पर बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट, जानिए विश्व कप में खेलेंगे या नहीं

Story first published: Wednesday, June 12, 2019, 17:11 [IST]
Other articles published on Jun 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X