तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में ICC, टेस्ट चैम्पियनशिप पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट प्रारूप में बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रही है, अगर यह बदलाव मंजूर हो जाता है 2023 में होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर बड़ा असर पड़ेगा। आईसीसी टेस्ट क्रिकेट प्रारूप को पांच दिवसीय की जगह 4 दिवसीय करने पर विचार कर रही है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के पास टूर्नामेंट के लिए जगह बनाने संबंधी मांगे आ रही है, जिसमें घरेलू टी-20 लीगों का प्रचार, बीसीसीआई की ओर से द्वीपक्षीय सीरीज को लेकर जारी कैलेंडर के लिए जगह और टेस्ट सीरीज की लागत जैसे मुद्दे काफी जोर-शोर से उठ रहे हैं।

और पढ़ें: ICC ने जारी की साल 2019 की आखिरी टेस्ट रैंकिंग, विराट कोहली टॉप पर, गेंदबाजी में 5 भारतीय शामिल

इन मुद्दों को देखते हुए आईसीसी टेस्ट प्रारूप को 5 की जगह 4 दिन करना चाह रही है जिससे इन सभी चीजों के लिये वक्त मिल सके।

2023 के बाद के टेस्ट कैलेंडर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रहा तैयारी

2023 के बाद के टेस्ट कैलेंडर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रहा तैयारी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबटर्स ने एसईएन रेडियो से कहा, 'यह इस तरह की चीज हैं जिसके बारे में हमें गंभीरता से सोचना चाहिए।'

उन्होंने कहा, ' यह मुद्दा है जिसपर भावनात्मक होकर नहीं बल्कि तथ्यों के आधार पर सोचने की जरूरत है। हमें देखना होगा कि पिछले पांच-दस वर्षो में समय और ओवरों के हिसाब से टेस्ट मैच की औसत उम्र कितनी होती है।'

वक्त आ गया है कि 4 दिवसीय टेस्ट को लेकर गंभीरता से विचार करें

वक्त आ गया है कि 4 दिवसीय टेस्ट को लेकर गंभीरता से विचार करें

केविन ने कहा, 'हमें इसे बेहद सावधानी से देखना होगा। हमे अगले 12 से 18 महीनों के बीच यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि हम 2023 से 2031 तक के कैलेंडर को तैयार कर लें। हम आईसीसी के सदस्यों के साथ इस पर काम कर रहे हैं और हर कोई यह कह रहा है कि यह आसान नहीं है, लेकिन हम इसे अलग तरीके से देख रहे हैं, हम इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं।'

आपको बता दें कि आईसीसी अगर ऐसा करती है तो 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद हर टेस्ट मैच 4 दिवसीय हो जायेगा।

सीए से उलट है ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के विचार

सीए से उलट है ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के विचार

वहीं आईसीसी से उलट खिलाड़ियों का रुख इस मुद्दे पर अलग नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा कि अगर टेस्ट प्रारूप को 5 की जगह 4 दिन का कर दिया गया तो ऐसा मुमकिन है कि आपको ज्यादा मैचों में नतीजे न देखने को मिले।

उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो हो सकता है कि हमें एशेज में परिणाम न मिले क्योंकि वहां लगभग हर मैच पांच दिन तक जाता है। टेस्ट क्रिकेट के साथ यह अंतर है, पांच दिन का टेस्ट मैच , मानसिक तौर पर, शारीरिक तौर पर मुश्किल होता है और यह चार दिन के टेस्ट मैच से ज्यादा खिलाड़ी की परीक्षा लेता है। मुझे लगता है कि यह इसलिए बनाया गया था, मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह रहेगा।'

Story first published: Monday, December 30, 2019, 19:30 [IST]
Other articles published on Dec 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X