तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पूरी तरह से बदल जायेगा क्रिकेट का खेल, अब मैच में टॉयलेट भी नहीं जा सकेंगे खिलाड़ी

Players not allowed to go for toilet during break, ICC releases new guidelines | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के के बीच आईसीसी ने शुक्रवार को मैदान पर वापस लौटने को लेकर नये दिशानिर्देश जारी किये हैं। इसका मतलब है कि आईसीसी बाकी क्रिकेट के साथ मिलकर मैदान पर एक बार से क्रिकेट शुरु करने के मूड में नजर आ रही है। हालांकि यह साफ है कि जब खिलाड़ी मैदान पर वापस लौटेंगे तो उनके लिये यह खेल पहले जैसा नहीं रहेगा बल्कि कई चीजें बदल चुकी होंगी। ऐसे में खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अपनी कई आदतों को बदलना पड़ेगा, वरना उनकी टीम को उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

और पढ़ें: कोरोनावायरस के बीच ICC ने दोबारा क्रिकेट शुरु करने का बनाया प्लान, जारी की गाइडलाइंस

भले ही मैदान पर क्रिकेट के दोबारा शुरु होने को लेकर अभी किसी तारीख का ऐलान न किया गया हो लेकिन खिलाड़ियों की वापसी को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है।

और पढ़ें: रोहित शर्मा को मिलनी चाहिये T20 टीम की कमान, पूर्व क्रिकेटर ने की BCCI से अपील

अंपायर को सामान देने पर लगी पांबंदी

अंपायर को सामान देने पर लगी पांबंदी

आईसीसी की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जब दोबारा क्रिकेट शुरु होगा तो खिलाड़ियों को मैच के दौरान शौचालय जाने और मैदानी अंपायरों को अपनी चीजें सौंपने की अनुमति नहीं होगी।

आईसीसी ने साफ किया है कि मैच के दौरान खिलाड़ियों का शारीरिक दूरी बनाये रखना जरूरी होगी, जिसमें वह अपने निजी सामान जैसे कैप, तौलिया, सनग्लास, जंपर्स आदि अंपायर या साथियों को नहीं सौंप सकते।

ड्रेसिंग रूम में कम समय बितायें खिलाड़ी

ड्रेसिंग रूम में कम समय बितायें खिलाड़ी

हालांकि आईसीसी ने अभी साफ नहीं किया है कि अगर खिलाड़ी मैच में यह सामान अंपायर को नहीं देंगे तो किसे सौंप सकते हैं। साथ ही आईसीसी ने यह भी साफ नहीं किया कि खिलाड़ी कौन सा सामान साथ रख सकता है और कौन सा नहीं।

उल्लेखनीय है कि मैच के दौरान खिलाड़ी अपनी कैप और धूप के चश्मों को मैदान पर नहीं रख सकते क्योंकि अगर गेंद उस पर लगी तो विपक्षी टीम के खाते में पेनल्टी रन जा सकते हैं, जैसे कि हेलमेट के मामले में होता है।

इसके अलावा आईसीसी चाहती है कि खिलाड़ी मैच से पहले और मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में कम समय बिताएं।

गेंद पकड़ने के बाद आंख, नाक और कान को नहीं छूने पर देना होगा ध्यान

गेंद पकड़ने के बाद आंख, नाक और कान को नहीं छूने पर देना होगा ध्यान

गौरतलब है कि मैच के दौरान जश्न मनाने और गेंद पर लार लगाने को लेकर आईसीसी की क्रिकेट समिति ने पहले ही बैन लगाने की सिफारिश कर दी है। इसके बाद अब आईसीसी चाहती है कि मैच के दौरान खिलाड़ी गेंद को छूने के बाद आंखे, नाक और मुंह स्पर्श न करें।

इसके अलावा खिलाड़ियों को गेंद के संपर्क में आने के बाद अपने हाथ को सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है। अभ्यास के दौरान भी खिलाड़ियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं क्योंकि उन्हें शौचालय का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।

Story first published: Saturday, May 23, 2020, 14:56 [IST]
Other articles published on May 23, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X