तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC ODI ranking: बुमराह की बादशाहत के बीच मोहम्मद आमिर ने मारी ऊंची छलांग

ICC ODI Rankings: Virat Kohli, Rohit Sharma and Jasprit Bumrah's dominance retain | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: आईसीसी ने अपनी ताजा वनडे क्रिकेट रैकिंग जारी कर दी है और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। कोहली के अलावा गेंदबाजी में भी भारत का झंडा बुलंद है। यहां पर जसप्रीत बुमराह सबसे ऊपर स्थान पर बरकरार हैं। कोहली के बाद इस रैकिंग में नंबर दो भी भारत ने बाजी मारी है और विश्व कप 2019 में पांच शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

मोहम्मद आमिर ने लगाई ऊंची छलांग-

मोहम्मद आमिर ने लगाई ऊंची छलांग-

इस लिस्ट में पाकिस्तान के दो धुरंधर क्रिकेटर्स भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद आमिर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए ऊंची छलांग लगाई है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू सीरीज में चार विकेट लेने वाले आमिर वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आमिर ने सीधे 6 अंकों की छलांग लगाई है। बाए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस साल विश्व कप के बाद टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी और अब वे केवल वनडे व टी20 क्रिकेट में ही फोकस कर रहे हैं। इससे पहले आमिर की करियर बेस्ट ODI रैंकिंग 10 थी।

पाक-श्रीलंका सीरीज के बाद अपडेट लिस्ट

पाक-श्रीलंका सीरीज के बाद अपडेट लिस्ट

गेंदबाजी लिस्ट में दूसरे स्थान पर ट्रेंट बोल्ट, तीसरे पर रबाडा बने हुए हैं। जबकि पैट कमिंस, मुजीब उर रहमान और क्रिस वोक्स को क्रमशः 4,5 और 6ठां स्थान मिला है। पाकिस्तान के ही एक अन्य गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने 28 स्लॉट की छलांग लगाते हुए 43वीं पॉजिशन हासिल की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 5 विकेट चटकाए थे।

जब रोहित शर्मा के लिए कोहली ने खुला रखा ड्रेसिंग रूम का दरवाजा, देखें VIDEO

बल्लेबाजों की अपडेट रैंकिंग-

बल्लेबाजों की अपडेट रैंकिंग-

वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के विराट कोहली कहे जाने वाले बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। आजम वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। जबकि पाकिस्तान के बाए हाथ के बल्लेबाज फखर जमां दो स्थान के उछाल के साथ 16वें स्थान पर हैं। हैरिस सोहल तीन स्थानों के उछाल के बाद 32वें स्थान पर हैं। जबकि अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले दनष्का गुनाथिलाका करियर बेस्ट 70वीं रैंकिंग में पहुंच गए हैं।

Story first published: Friday, October 4, 2019, 11:11 [IST]
Other articles published on Oct 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X