तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 : टीम इंडिया को बड़ा झटका, अंबाती रायडू पर लग गया 'बैन'

Ambati Rayudu banned from bowling by ICC, Big set Back for India | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायुडू को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया है। आईसीसी ने फैसला रायुडू के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते लिया है। बता दें रायुडू ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के बाद 14 दिन के अंदर अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट नहीं करवाया था। जिसके कारण उनको तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया गया है। ये फैसला आईसीसी की नियमावली के क्लॉज नंबर 4.2 के तहत लिया गया है।

13 जनवरी को हुई थी गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट

13 जनवरी को हुई थी गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट

ये फैसला आईसीसी की नियमावली के क्लॉज नंबर 4.2 के तहत लिया गया है। जब तक रायुडू ये टेस्ट नहीं दे देते हैं तब तक के लिए उनको निलंबन झेलना होगा। उसके बाद टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर कोई फैसला लिया जाएगा। गौतरलब है कि रायुडू की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट 13 जनवरी को की गई थी। उस समय रायुडू सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे।

डेल स्टेन की माँ ने मैच खत्म होने के एक दिन बाद उस मैच के लिए भेजी शुभकामनाएं

इस शर्त पर केवल घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं-

हालांकि रायुडू बीसीसीआई की इजाजत के साथ घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं। बता दें कि रायुडू एक पार्ट टाइम गेंदबाज हैं। वे अमूमन नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं। ऐसे में भारत के सामने यह कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं होगी। लेकिन रायुडू को अपना एक्शन सुधारने पर काम करना होगा अगर उनको भारत के लिए लंबे समय तक खेलना है। क्योंकि आधुनिक क्रिकेट में अब बल्लेबाज के लिए भी चार-पांच गेंदबाज करना आम बात बनती जा रही है।

'बल्लेबाज' रायडू का शानदार प्रदर्शन

'बल्लेबाज' रायडू का शानदार प्रदर्शन

फिलहाल भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है और यहां पर 10 साल बाद वनडे सीरीज जीत चुकी है। भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भी कीवी टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। इस सीरीज के सभी मैचों में भारत ने अंबाती रायुडू को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा है। रायडू ने अभी तक इस नंबर पर बढ़िया बल्लेबाजी की है। तीसरे मैच में रायडू नाबाद 40 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि फिलहाल भारत को गेंदबाज रायुडू से ज्यादा नंबर चार बल्लेबाज रायुडू की ज्यादा जरूरत है।

Story first published: Monday, January 28, 2019, 17:55 [IST]
Other articles published on Jan 28, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X