तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC T20 Rankings: हैट्रिक लेकर दीपक चाहर ने लगाई लंबी छलांग, 88 पायदान का फायदा, ऋषभ पंत को नुकसान

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी इनाम मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट झटकने वाले दीपक चाहर ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 88 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 42वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अदभुत प्रदर्शन करते हुए दीपक चाहर ने अपने करियर की पहली हैट्रिक ली और टी20 में भारत के लिए पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बनें।

भारत के लिए अन्य गेंदबाजों में क्रुणाल पांड्या को भी 6 पायदान का फायदा हुआ और वो 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि युजवेंद्र चहल को 9 स्थान का फायदा हुआ है और वो 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सीरीज में किफायती गेंदबाजी करने वाले वाशिंगटन सुंदर को भी 21 पायदान का फायदा मिला है और वो 27वें स्थान पर काबिज हैं।

और पढ़ें: 3rd T20, INDvBAN: खत्म हुआ टीम इंडिया का 4 नंबर का सिरदर्द, इस खिलाड़ी पर विराट लगाएंगे दांव

हालांकि आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में स्पिनर्स का दबदबा बना हुआ है। टी20 रैंकिंग में टॉप 5 लगातार स्पिनर्स है जबकि टॉप 10 में से 8 गेंदबाज धीमी गति से गेंद फेंकते हैं। आईसीसी की टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर बरकरार हैं जबकि न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के लिए रोहित शर्मा अभी भी टॉप 10 में कायम हैं और 7वें पायदान पर बरकरार है जबकि नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 52 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल को 1 स्थान का फायदा हुआ है और वो 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

और पढ़ें: 3rd T20: 6 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनें दीपक चाहर, भारत ने लगाई हैट्रिकों की हैट्रिक

पिछले कुछ समय से खराब फार्म में चल रहे ऋषभ पंत को रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है और वो 89वें स्थान पर खिसक गये हैं। जबकि धीमी पारियां और रन बनाने के लिए मशक्कत कर रहे शिखर धवन 12वें स्थान पर काबिज हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ब्रेक पर चल रहे विराट कोहली 15वें स्थान पर खिसक गए हैं।

आपको बता दें कि बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच दूसरे पर बनें हुए हैं जबकि इंग्लैंड के डेविड मलान तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ 81 रनों की पारी खेलने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज मोहम्मद नईम संयुक्त रूप से 38वें स्थान पर पहुंच गये हैं। उन्होंने इस श्रृंखला के तीन मैचों में 143 रन बनाये थे।

और पढ़ें: 2nd T20, IND vs WI: जारी है शैफाली की तूफानी पारी, दीप्ती ने लगाया विकेटों का चौका, भारत जीता

वहीं आलराउंडर्स की बात करें तो पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेल पाने के कारण ग्लेन मैक्सवेल को नुकसान हुआ है और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी उन्हें पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच गए हैं। जबकि पहली बार टी20 विश्व कप में क्वालिफाई करने वाली ओमान की टीम के लिए जीशान मकसूद छठे स्थान पर काबिज हो गये हैं।

टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 270 अंक लेकर टॉप पर बना हुआ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीतने के बाद उससे केवल एक अंक पीछे है। इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत अगले तीन स्थानों पर हैं।

Story first published: Monday, November 11, 2019, 16:21 [IST]
Other articles published on Nov 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X