तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC T20 Rankings: विराट कोहली को हुआ नुकसान, बाबर आजम के करीब पहुंचे राहुल, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। आईसीसी की ओर से सोमवार को जारी की गई ताजा अंतर्राष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिला है। जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली को रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है तो वहीं कीवी दौरे पर भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज लोकेश राहुल ने टॉप पर काबिज बाबर आजम से दूरी को और कम कर लिया है और जल्द ही पहले स्थान को हासिल कर सकते हैं। वहीं भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने पायदान पर बरकरार हैं।

और पढ़ें: एबी डिविलियर्स के वो 4 अटूट रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना विराट कोहली-रोहित शर्मा के लिये भी मुश्किल

आइये एक नजर डालते हैं आईसीसी की रैंकिंग पर जिसमें खिलाड़ियों की अदला-बदली पर जिसमें खिलाड़ियों को कितना फायदा और नुकसान हुआ है।

और पढ़ें: T20 World Cup में एबी डिविलियर्स का खेलना हुआ तय, इस शर्त पर टीम में करेंगे वापसी

विराट कोहली को नुकसान, बाबर के करीब पहुंचे राहुल

विराट कोहली को नुकसान, बाबर के करीब पहुंचे राहुल

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की 4 पारियों में सिर्फ 105 रन बनाने वाले विराट कोहली को रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है और अब वह एक पायदान नीचे खिसकर 10वें पायदान पर पहुंच गये हैं। जबकि लोकेश राहुल 823 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं। हालांकि पाकिस्तान के बाबर आजम अभी भी 879 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं 662 रेटिंग प्वाइंटस के साथ रोहित शर्मा भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज हैं।

इयोन मोर्गन को फायदा, टॉप-10 में शामिल

इयोन मोर्गन को फायदा, टॉप-10 में शामिल

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से जीत दिलाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 687 रेटिंग प्वाइंट के साथ नौंवे पायदान पर पहुंच गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान मोर्गन ने 2 अर्धशतक लगाते हुए 136 रन बनाये और रैंकिंग में फायदा हासिल किया।

बावुमा ने लगाई 127 पायदान की छलांग, डिकॉक को 10 स्थान का फायदा

बावुमा ने लगाई 127 पायदान की छलांग, डिकॉक को 10 स्थान का फायदा

इस सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान संभाल रहे क्विंटन डिकॉक ने भी अच्छी पारियां खेली जिसके चलते उन्हें रैंकिंग में 10 पायदान का फायदा हुआ और अब वो 16वें पायदान पर पहुंच गये हैं। वहीं सीरीज में उनका अच्छा साथ देने वाले सलामी बल्लेबाज टेंबा बावुमा को रैंकिंग में 127 पायदान का फायदा हुआ है और अब वो 52वें स्थान पर पहुंच गये हैं। बावुमा ने 3 पारियों में 153.75 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए।

गेंदबाजी में छाये अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान

गेंदबाजी में छाये अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान

गेंदबाजों और हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अफगानिस्तानी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। दोनों ही सूचियों में राशिद खान और मोहम्मद नबी टॉप पर बने हुए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट चटकाने वाले और दूसरे मैच में निर्णायक अंतिम ओवर फेंककर इंग्लैंड की 2 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले टॉम कुरेन 28 स्थान की छलांग के साथ टॉप 30 में शामिल हो गए हैं।

गेंदबाजी में बुमराह 12वें नंबर पर

गेंदबाजी में बुमराह 12वें नंबर पर

गेंदबाजी सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन जैक्सन के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी नौ स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। वह आठवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेहलुकवायो को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Story first published: Tuesday, February 18, 2020, 10:08 [IST]
Other articles published on Feb 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X