तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC U19CWC: ये 5 खिलाड़ी भारत को चौथी बार जिताएंगे वर्ल्डकप

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया था। हालांकि भारत के हाथों हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी हार का मुंह नहीं देखा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का अगर पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो इस मुकाबले में दोनों टीमें अब तक 3-3 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है। अब अगर कोई भी टीम जीतती है ये उसका सबसे ज्यादा चौथा खिताब होगा। आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के ये 5 खिलाड़ी तहलका मचा सकते हैं।

पृथ्वी शॉ

क्रिकेट के वंडर ब्वॉय कहे जाने वाले भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ को अगला क्रिकेट सितारा कहा जा रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद शॉ ने अब तक पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। पृथ्वी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 94, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ नाबाद 57, बांग्लादेश के खिलाफ 40 और पाकिस्तान के खिलाफ 41 रन बनाए थे। जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी के मौका नहीं मिला था। शॉ ने जब-जब भारत के लिए ओपनिंग की है तब-तब उन्होंने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉ एक बड़ी चुनौती होंगे।

शुभमन गिल

अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक लगाने वाले शुभमन गिल कमाल की फॉर्म में हैं। 18 साल के शुभमन ने सेमीफाइनल में 102 रनों की शतकीय पारी खेली। यही नहीं अंडर-19 विश्व कप में अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ 90 रनो की नाबाद पारी, जबकि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

कमलेश नागरकोटी

भारत की जूनियर टीम की तेज गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका में बैठी सीनियर टीम तक का ध्यान अपनी ओर खींचा है। खुद सौरव गांगुली ने बीसीसीआई और कोहली से भारतीय अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाजों पर नजर रखने के लिए कहा था। 18 साल के कमलेश नागरकोटी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लीग मैचों में 149 किमी/घंटे रफ्तार की गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था। नागरकोटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में 3 विकेट झटके थे। इसके बाद नागरकोटी ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। कमलेश अभी तक 7 विकेट झटके हैं।

शिवम मावी

ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत की तेज गेंदबाजी सही हाथों में है। शिवम मावी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लेकर तहलका मचा चुके हैं। मावी ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट लेकर टीम इंडिया के जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

अनुकूल सुधाकर रॉय

जहां भारतीय तेज गेंदबाजी सनसनी मचाए हुए हैं तो वहीं भारतीय स्पिन गेंदबाज अनुकूल सुधाकर रॉय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। अनुकूल सुधाकर रॉय ने अब तक 12 विकेट झटके हैं। अगर वे तीन विकेट और ले लेते हैं को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अनुकूल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट लेने के साथ 33 रन भी बनाए। अनुकूल ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट और जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिया थे।

Story first published: Friday, February 2, 2018, 16:38 [IST]
Other articles published on Feb 2, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X