तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

U19 CWC में दिखी खेल भावना की सबसे बड़ी मिसाल, जब चोटिल खिलाड़ी को गोद में उठाकर मैदान से किया बाहर

ICC U19 World Cup 2020: NZ U19 players carry injured Kirk McKenzie off the field | Oneindia Hindi

नई दिल्ली। दुनिया भर में खेल के मैदान पर खेल भावना के लिये अगर कोई टीम मशहूर है तो वह है न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम। कीवी खिलाड़ियों की नेशनल टीम ने खेल के मैदान पर कई मौकों पर कुछ ऐसा कर के दिखाया है जिसने दुनिया भर में खेल भावना की एक नई मिसाल खड़ी की है। अपने राष्ट्रीय टीम के नक्शे कदम पर चलते हुए दक्षिण अफ्रीका में जारी अंडर-19 विश्व कप में न्यूजीलैंड की जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने खेल भावना की नई मिसाल खड़ी की है।

और पढ़ें: U19 CWC: खेतों में मजदूरी से लेकर मैदान पर विकेट चटकाने तक की कहानी, जानें कौन हैं कार्तिक त्यागी

न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद दुनिया भर में हर क्रिकेट फैन और दिग्गज खिलाड़ी मुरीद हो गया है और तारीफ करते हुए नहीं थक रही है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने इसका वीडियो ट्वीट किया है।

और पढ़ें: शोएब अख्तर ने 'विराट सेना' को बताया बेरहम, अब सिर्फ आउट ही नहीं डरा कर मारते हैं पेसर्स

मैच में पहले रिटायर्ड हर्ट हो गये थे क्रिक मकेंजी

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी के अंडर-19 विश्व कप में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम ने 47.5 ओवर में 238 रन बनाये। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिये किर्क मैकेंजी ने सबसे ज्यादा 99 रनों की पारी खेली।

किर्क मैकेंजी जब 99 रन के स्कोर पर खेल रहे थे तभी क्रैम्पस के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गये और मैदान से बाहर चले गये। इस वक्त टीम का स्कोर 6 विकेट पर 205 रन था। हालांकि कीवी खिलाड़ियों ने उन्हें ज्यादा देर बाहर नहीं बैठने दिया जल्द ही बचे विकेट को हासिल कर मैकेंजी को एक बार फिर मैदान पर उतरने को मजबूर कर दिया।

विपक्षी खिलाड़ी को गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले गये

मैदान पर जब एक बार फिर मैकेंजी बल्लेबाजी करने उतरे तो उनकी हालत कुछ ठीक नजर नहीं आ रही थी। उनको आते ही कीवी खिलाड़ी क्रिस्टियन क्लार्क ने बोल्ड कर दिया। मैकेंजी ने 104 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। जब वह आउट होने के बाद मैदान से बाहर जा रहे थे तो उन्हें चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी।

कीवी खिलाड़ियों ने जब मैकेंजी को लड़खड़ाते हुए देखा तो उन्हें दोनों तरफ से पकड़ कर गोद में उठा लिया और पवेलियन तक ले गये, वहां से विंडीज के फिजियोथेरपिस्ट ने मैकेंजी को संभाला। कीवी खिलाड़ियों के इस जेस्चर को देख कर वहां मौजूद दर्शकों विंडीज टीम के मैनेजमेंट ने खड़े होकर तालियां बजाई।

रोहित शर्मा ने भी की तारीफ, कहा- खेल भावना में सबसे ऊपर

क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है जिसमें मैकेंजी को गोद में उठाकर खिलाड़ी मैदान से बाहर ले जाते हुए देखे जा सकते हैं।

दुनिया भर के फैन्स के साथ भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस घटना से काफी प्रभावित हुए और अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए खिलाड़ियों की तारीफ की।

उन्होंने लिखा, अच्छा लगा देखकर कि खेल भावना सबसे ऊपर है।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह दूसरा मौका है जब कीवी टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंच पाई है। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यू जीलैंड टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Story first published: Friday, January 31, 2020, 10:54 [IST]
Other articles published on Jan 31, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X