तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS: पूनम यादव ने लगाया विकेटों का चौका, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया

ICC Women's T20 WC 2020, IND vs AUS: India beat Australia in the opening match | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पहली बार पुरुषों से अलग आयोजित हो रहे महिला टी20 विश्व का आगाज भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के साथ शुक्रवार को हुआ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम जो कि अपना पहला आईसीसी ट्रॉफी खिताब जीतने का सपना लिये सिडनी के मैदान पर उतरी जहां पर उन्होंने मौजूदा विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया।

और पढ़ें: IND vs NZ, 1st Test: सपने में भी नहीं रखना चाहेंगे याद, विराट कोहली के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस जीत का श्रेय उसके गेंदबाजों को दिया जाना चाहिये जिन्होंने पूनम यादव और शिखा पांडे की शानदार गेंदबाजी के दम पर 132 रन के छोटे से स्कोर को बचा लिया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को महज 115 रन पर आउट कर दिया। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत-हार के मुकाबले को 2-2 से बराबर कर लिया।

और पढ़ें: IND vs NZ, 1st Test: कीवी गेंदबाजों ने आधी 'विराट सेना' को भेजा पवेलियन, बारिश ने रोका मैच

मंधाना-शेफाली ने दी तेज शुरुआत लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाया

मंधाना-शेफाली ने दी तेज शुरुआत लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाया

सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत की और 4 ओवर में भारत का स्कोर 41 रन कर दिया। शेफाली वर्मा ने 15 गेंद में 29 की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 1 छक्का लगाया। शेफाली को एलिसा पेरी ने सदरलैंड के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद से भारतीय टीम की लय बिगड़ गई और वह खुद को संभाल नहीं पाई।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय मध्यक्रम की तोड़ी कमर

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय मध्यक्रम की तोड़ी कमर

ऑस्ट्रेलिया की ओर से बायें हाथ कि स्पिनर जेस जोनसेन ने 4 ओवर गेंदबाजी कर 2 अहम विकेट निकाले। शेफाली के जाने के बाद जोनसेन ने पहले स्मृति मंधाना (11) और फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर को स्टंप कराकर 2 अहम विकेट चटकाया। इससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन हो गया।

दीप्ती-रोड्रिगेज ने संभाली पारी, भारत ने दिया 133 का लक्ष्य

हालांकि इसके बाद दीप्ती शर्मा (नाबाद 49) और जेमिमा रोड्रिगेज (26) ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिये 53 रनों की साझेदारी की। दीप्ति शर्मा ने 46 गेंद में नाबाद 49 रन की संयमित पारी खेली लेकिन अंत में भारत को जिस आक्रामकता की जरूरत थी, उसकी कमी दिखायी दी। जेमिमा एक बार डीआरएस में पगबाधा के फैसले से बचीं और उन्होंने दीप्ति के साथ टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। रोड्रिगेज को किमिंस ने LBW कर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया।

यहां से दीप्ती शर्मा ने वेदा कृष्णमूर्ति (9) के साथ 32 रन पारी में और जोड़े और ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा।

फिरकी के फेर में फंसी कंगारू टीम

फिरकी के फेर में फंसी कंगारू टीम

ऑस्ट्रेलिया ने 133 रनों का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली (51) और बेथ मूनी (6) के दम पर बिना विकेट खोये 32 रन बनाये। शिखा पांडे ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए बेथ मूनी को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने कप्तान मेग लेनिंग (5) का विकेट लेकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

एलिसा हिली ने ठोंका अर्धशतक, हैट्रिक से चूकी पूनम यादव

एलिसा हिली ने ठोंका अर्धशतक, हैट्रिक से चूकी पूनम यादव

ऑस्ट्रेलिया ने भले ही अपने 2 विकेट खो दिये थे लेकिन सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली दूसरे छोर से तेजी से रन बना रही थी। एलिसा हिली ने अपनी पारी के दौरान 35 गेंद में 51 रनों की पारी खेली और इस दौरान 6 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि खतरनाक हो रही इस बल्लेबाज से पूनम यादव ने छुटकारा दिलाया और अपनी ही गेंद पर कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका गिया।

अगले ही ओवर में पूनम ने 2 गेंद में 2 लगातार विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट दिया। पहली गेंद पर रचेल हायनेस (6) और दूसरी गेंद पर एलिसा पैरी (0) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट महज 76 रन के अंदर ढेर कर दिये। वह अगली गेंद पर भी एक विकेट लगभग ले चुकी थी, लेकिन विकेटकीपर तानिया भाटिया ने विकेट के पीछे जेस जोनासन का कैच छोड़ दिया और पूनम अपनी हैट्रिक से चूक गईं।

पूनम यादव ने लगाया विकेटों का चौका

पूनम यादव ने लगाया विकेटों का चौका

पूनम ने अपने अगले ओवर में जोनासेन (2) को आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को वापसी करने का मौका नहीं दिया। पूनम यादव ने चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए। शिखा ने तीन विकेट झटके और राजेश्वरी के हिस्से एक विकेट आया। वहीं आखिरी ओवर में भारतीय फील्डर्स ने ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों को रन आउट करके भारत को जीत दिलाई।

भारतीय महिला टीम ने कम स्कोर वाले इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया और महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

Story first published: Saturday, February 22, 2020, 9:30 [IST]
Other articles published on Feb 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X