तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Womens T20I Rankings: शैफाली वर्मा ने किया कमाल, बनी नंबर एक बल्लेबाज

ICC Women's T20 WC 2020: Shafali Verma became no 1 in ICC T20I Rankings | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: भारत की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा को मौजूदा टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और यह युवा सनसनी आईसीसी की ताजा महिला टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गईं हैं।

वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन इस रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गईं हैं।

16 साल की शैफाली का कमाल

16 साल की शैफाली का कमाल

केवल 16 साल की शैफाली की विस्फोटक बल्लेबाजी ने मौजूदा विश्व कप में अभी तक चार पारियों में 161 रन बनाए, जिसमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 और 46 के स्कोर शामिल थे। इस प्रदर्शन के दम पर वे ऐसी केवल दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज बनी हैं जो आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंची हैं। इससे पहले मिताली राज ये उपलब्धि अपने नाम कर चुकी हैं।

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले एमएसके प्रसाद ने दी हार्दिक, भुवी और धवन की फिटनेस पर अपडेट

16 साल के वर्मा ने न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स को टॉप से हटाया है जो अक्टूबर 2018 से शीर्ष बल्लेबाज थी।

मिताली के बाद केवल दूसरा भारतीय महिला-

मिताली के बाद केवल दूसरा भारतीय महिला-

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ सात रन देकर तीन विकेट लेने वाली और कुल मिलाकर चार मैचों में आठ विकेट लेने वाली एक्लेस्टोन इंग्लैंड की पहली गेंदबाज बनी हैं जिन्होंने अप्रैल 2016 में अन्या श्रूबसोले के बाद अपने देश के लिए नंबर एक स्थान हासिल किया है।

कई टीमों में कुछ बेहतरीन प्रदर्शनों ने कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों को रैंकिंग में आगे बढ़ते देखा, जिनमें कुछ तो ऐसे हैं जो 10-टीम टूर्नामेंट वाले विश्व कप के नॉकआउट चरण में शामिल नहीं हो सके।

अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग पर एक नजर-

अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग पर एक नजर-

श्रीलंका की कप्तान चमारी अठापथु के कुछ शानदार प्रदर्शन उन्हें 18 वें से 14 वें स्थान पर लाए हैं। इंग्लैंड की नट साइवर फिर से शीर्ष 10 में शामिल हैं और पहली बार शीर्ष 15 में कप्तान हीथर नाइट हैं, दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने 23वें नंबर पर छलांग लगा दी है वे पहले 44वें स्थान पर थीं। पाकिस्तान की आलिया रियाज़ को 24 स्थान का फायदा हुआ है और 48 वें स्थान न्यूजीलैंड की मैडी ग्रीन हैं।

गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड की लेग स्पिनर अमेलिया केर (दो स्थान ऊपर चौथे), भारत की पूनम यादव (चार स्थान ऊपर आकर आठवें स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया के जॉर्जिया वेयरहम (नौ स्थान ऊपर 10 वें स्थान पर) सभी में महत्वपूर्ण रैंकिंग अर्जित की है।

नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा बरकरार-

नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा बरकरार-

अन्य गेंदबाजों में पाकिस्तान की नए गेंदबाज डायना बेग (34 वें स्थान का फायदा, 13 वें स्थान पर), श्रीलंका की शशिकला सिरीवर्दीना (सातवें स्थान ऊपर जाकर 14 वें स्थान पर), इंग्लैंड की आन्या श्रूबसोले (पांच स्थान से 17 वें स्थान पर), डेन वान नीकेर्क दक्षिण अफ्रीका (संयुक्त -22वें स्थान तक) और भारत की शिखा पांडे (संयुक्त 22वें स्थान पर 23 स्थान के फायदे के साथ)।

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसे पेरी के साथ संयुक्त रूप से अब एकमात्र नंबर एक ऑलराउंडर हैं।

टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ICC महिला T20I टीम रैंकिंग में 290 अंकों के साथ टॉप स्थान पर है और इंग्लैंड 278 के साथ दूसरे स्थान पर है।

Story first published: Wednesday, March 4, 2020, 10:53 [IST]
Other articles published on Mar 4, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X