तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

दुनिया की सबसे खतरनाक फिरकी जोड़ी क्या विश्व कप में चमकाएगी भारत की किस्मत?

By अशोक कुमार शर्मा

नई दिल्ली। बदलते दौर के साथ क्रिकेट भी बहुत बदला है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पहले स्पिनरों को कमजोर कड़ी माना जाता था। लेकिन अब रिस्ट स्पिनरों (उंगलियों से नहीं बल्कि कलाई से गेंद को घुमाने वाले गेंदबाज) ने इस मान्यता को पूरी तरह से बदल दिया है। रिस्ट स्पिनर टी-20 और वनडे की शान बन गये हैं। भारत के लिए कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र सिंह चहल की जोड़ी ने पिछले कुछ वर्षों से भारतीय आक्रमण को नयी धार दी है। दोनों की जोड़ी ने मिल कर अभी तक वनडे में 159 विकेट लिये हैं। इस वजह से उन्हें दुनिया की सबसे खतरनाक फिरकी जोड़ी माना जाता है। विश्वकप प्रतियोगिता में भारत को इनसे बहुत उम्मीदें हैं। कुलदीप और चहल की जोड़ी हो और विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी हों तो बल्लेबाज को फिरकी के जाल में फंसना ही फंसना हैं। धोनी के सुझाव से कुलदीप और चहल और भी खतरनाक हो जाते हैं। इंग्लैंड के पिचों पर इस बार घास नहीं के बराबर है। अभी जो वनडे मैच चल रहे हैं उसमें सपाट पिच ही देखने को मिली है। सपाट पिचों पर ये भारतीय जोड़ी धमाल मचा सकती है।

सबसे सफल छह में चार गेंदबाज रिस्ट स्पिनर

सबसे सफल छह में चार गेंदबाज रिस्ट स्पिनर

वनडे में 11 से 40 ओवरों को मिड्ल ओवर माना जाता है। क्रिकेट के नये नियम गेंदबाजों के लिए प्रतिकूल होते जा रहे हैं। इन मिडल ओवरों में गेंदबाजी बहुत अहम है। पिछले चार वर्षों में इन मिडल ओवरों के दौरान जिन छह गेंदबाजों ने सबसे अधिक विकेट लिये हैं उनमें चार रिस्ट स्पिनर हैं। नम्बर एक पर इंग्लैंड के आदिल रशीद हैं। उन्होंने चार साल के दौरान वनडे मैचों में कुल 125 विकेट लिये हैं। दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जिन्होंने चार साल के दौरान मिड्ल ओवरों में 123 वनडे विकेट लिये हैं। तीसरे स्थान और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट वोल्ट और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा जिन्होंने क्रमश: 107 और 106 विकेट लिये हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर 97 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर हैं। भारत के कुलदीप यादव छठे स्थान पर हैं और उनको 87 विकेट मिले हैं।

कुलदीप-चहल की जोड़ी ने लिये हैं 159 वनडे विकेट

कुलदीप-चहल की जोड़ी ने लिये हैं 159 वनडे विकेट

यजुवेन्द्र चहल ने जून 2016 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। जब कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने उनसे एक साल बाद यानी जून 2017 में वनडे डेब्यू किया था। तब से इन दोनों ने मिल कर एकदिवसीय मैचों में कुल 159 विकेट चटकाये हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी जोड़ी कितनी प्रभावी है। इन दोनों ने मिलकर आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भारत को वनडे सीरीज में जीत दिलायी है। दोनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है। चहल और कुलदीप ने खुद इस बात को कहा था कि उनकी कामयाबी के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा योगदान है। धोनी बल्लेबाज की कमियों को भांप कर तुरंत ये बताते हैं कि गेंद कहां और कैसी डालनी है। फिर तो पंछी जाल में फंस ही जाता है। इस कामयाबी के बाद इस जोड़ी को प्यार से 'कुलचा' ( कुल मतलब कुलदीप और चा मतलब चहल) पुकारा जाने लगा है।

World Cup 2019: इंग्लैंड को लगा करारा झटका, वार्म-अप मैच से पहले चोटिल हुआ बड़ा खिलाड़ी

विश्वकप में चहल-कुलदीप होंगे ट्रंपकार्ड

विश्वकप में चहल-कुलदीप होंगे ट्रंपकार्ड

कुलदीप ने इंग्लैंड में अब तक तीन मैच खेले हैं जिनमें 9 विकेट हासिल किये हैं। उन्होंने जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 10 ओवरों में 25 रन देकर 6 विकेट लिये थे जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चहल ने भी इंग्लैंड में तीन वनडे खेले हैं लेकिन वे कुलदीप की तरह करामाती नहीं रहे। उनको 2 ही विकेट मिले थे। लेकिन कप्तान कोहली चहल और कुलदीप को विश्व की सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी मानते हैं। आइपीएल-12 में कुलदीप और चहल अपने नाम के मुताबहिक गेंदबाजी नहीं कर पाये थे। इसके बावजूद टीम प्रबंधन को भरोसा है कि कलाई के ये दोनों जादूगर इंग्लैंड में कमाल दिखाएंगे। विश्वकप 30 मई से शुरू हो रहा है। लेकिन इसके पहले भारत 25 मई को न्यूजीलैंड से और 28 मई को बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलेगा। उम्मीद है कि इन मैचों के बाद ये जोड़ी विलायती पिचों का मिजाज भांप लेगी जिसका फायदा मुख्य मुकाबलों में मिलेगा।

Story first published: Saturday, May 25, 2019, 11:10 [IST]
Other articles published on May 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X