तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENGvsAUS, Preview: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI 'एशेज' सरीखा मुकाबला

नई दिल्ली : विश्व कप का 32वां दो हाईप्रोफाइल टीमों के अलावा दो कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 25 जून के दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है। एशेज जैसी सीरीज के बाद शायद यह दोनों टीमों की भिड़ंत के लिए सबसे बड़ा मंच है। इस विश्व कप में दोनों ही टीमें 6-6 मैच खेल चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक केवल 1 ही मैच हारा है जबकि इंग्लैंड को दो मैचों में शिकस्त मिल चुकी है।

यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार है जब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लिश दर्शकों के सामने खेलने उतरेगी। अंग्रेज फैंस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के प्रति अपने कट्टर नजरिए के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जब लॉर्ड्स में कंगारू टीम इंग्लिश दर्शकों के सामने फील्डिंग करने उतरेगी तब वार्नर-स्मिथ का स्वागत दर्शक कैसे करेंगे।

यह भी पढ़िए- बांग्लादेश के 'युवराज' बने शाकिब अल हसन, हासिल किया यह दुर्लभ रिकॉर्डयह भी पढ़िए- बांग्लादेश के 'युवराज' बने शाकिब अल हसन, हासिल किया यह दुर्लभ रिकॉर्ड

इन सबके बीच इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया से पार पाने की कड़ी चुनौती होगी। इंग्लिश का कंगारूओं के सामने विश्व कप में रिकॉर्ड बहुत खराब है और पिछले 27 साल से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई विश्व कप मैच नहीं जीता है। आईसीसी वर्ल्डकप टूर्नामेंट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एकदूसरे से 7 मैचों में भिड़ीं। इन 7 मैचों इंग्लैंड ने 2 मैच जीते जबकि ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों में विजयी हुई। जब ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप में एकदूसरे से भिड़ीं तो इंग्लैंड की तरफ से उच्चतम स्कोर 247 रन रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उच्चतम स्कोर 342 रन रहा। दोनों टीमों की डिटेल में हेड-टू-हेड आप यहां पर भी देख सकते हैं-

{headtohead_cricket_2_1}

इंग्लैंड के लिए फिलहाल ये मुश्किल लग रहा है कि वह चोटिल ओपनर जेसन राय को इस मैच में उतारेगा। खबरों के मुताबिक राय की चोट में सुधार हो रहा है और वे भारत के खिलाफ मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं। दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

इंग्लैंड- जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, लियाम प्लंकेट, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, शॉन मार्श, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लियोन

Story first published: Tuesday, June 25, 2019, 0:22 [IST]
Other articles published on Jun 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X