तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप की हार पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शायद अपने अहंकार की वजह से हारा

नई दिल्ली। मौजूदा दौर के सबसे सफलतम बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। हालांकि विराट कोहली ने बल्लेबाजी में आये दिन नये रिकॉर्ड बनाने के अलावा कप्तानी में भी नये कीर्तिमान अपने नाम किया है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद लगातार घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड उनके नाम हुआ, इतना ही नहीं लगातार टेस्ट में पारी और रनों के अंतर से सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम बनने का सौभाग्य भी भारत को उन्हीं की कप्तानी में मिला।

और पढ़ें: ऋषभ पंत को लेकर एमएसके प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी, बताया- धोनी के दबाव की वजह से नहीं कर पा रहे प्रदर्शन

भले ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया नये कीर्तिमान अपने नाम कर रही है लेकिन जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है तो सबसे मजबूत टीम होने के बावजूद भारतीय टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ता है।

2017 में पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार हो या 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से रुकसत होना, हर बार भारतीय टीम की कमजोरी आईसीसी टूर्नामेंट में उभरकर सामने आता है।

और पढ़ें: Syed Mushtaq Ali: जीत के बावजूद बाहर हुई मुंबई, सेमीफाइनल में पहुंची यह 4 टीमें

विराट ने बताया सेमीफाइनल मैच में क्या सोच रहे थे?

विराट ने बताया सेमीफाइनल मैच में क्या सोच रहे थे?

विश्व कप से बाहर होने के करीब 4 महीने बाद विराट कोहली ने सेमीफाइनल में मिली हार पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी। कोहली ने कहा कि मुझे जब लगता है कि मेरी टीम को उस वक्त मेरी जरूरत होगी मैं वहां पर उसके साथ खड़ा होता हूं। उस वक्त मुझे लगा कि जब कीवी गेंदबाज हमारे शीर्ष क्रम को मुश्किल में डाल रहे हैं तो मैंने मध्यक्रम में जाने का फैसला किया। हालांकि आपका हर फैसला आपके लिये सही साबित हो यह जरूरी नहीं, फिर चाहे ऋषभ पंत को उस क्रम में शामिल करना ही क्यों न हो।

इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान कप्तान विराट कोहली ने बताया कि सेमीफाइनल मैच में जब वह मैदान पर उतरे थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था और हार से क्या फर्क पड़ा। विराट कोहली ने कहा सेमीफाइनल में हारने के बाद मुझे भी वही महसूस हुआ जो किसी भी खिलाड़ी या कप्तान को होता।

सेमीफाइनल में हार के बाद कैसा महसूस कर रहे थे विराट कोहली

सेमीफाइनल में हार के बाद कैसा महसूस कर रहे थे विराट कोहली

विराट ने कहा,' क्या असफलताओं से मुझ पर फर्क पड़ता है? हां बिल्कुल पड़ता है और वैसे ही पड़ता है जैसे सबको पड़ता है। मैं जानता था कि टीम को मेरी जरूरत पड़ेगी। मुझे बहुत तीव्र अहसास था कि मैं भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच की उन मुश्किल हालात से बाहर निकाल कर नाबाद लौटूंगा। लेकिन सभी जानते हैं फिर क्या हुआ।'

कोहली ने कहा,' हो सकता है उस समय यह मेरा अति आत्म विश्वास था जिसनें मुझे कुछ इस तरह की अनुमानित भावना दिमाग में भर दी। आपको सिर्फ तीव्र अहसास हो सकता है या फिर यह वो भावना थी जिसे मैं हर हाल में सच करना चाहता था।'

हार से नफरत करते हैं विराट कोहली

हार से नफरत करते हैं विराट कोहली

आये दिन अपने प्रदर्शन से युवा खिलाड़ियों के लिये नये बेंचमार्क सेट करने वाले विराट कोहली ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें हारना बिल्कुल नहीं पसंद है। वह मैदान पर अपना सब कुछ झोंक देना पसंद करते हैं।

विराट ने कहा,'मुझे हार से नफरत है। मैं खुद को यही कहता रहता हूं कि मैं यह कर सकता था और उससे भागना नहीं चाहता। मैं जब भी मैदान पर कदम रखता हूं तो लगता है कि यह कितने सौभाग्य की बात है। जब मैं मैदान से बाहर जाता हूं तो जीरो एनर्जी के साथ वापस जाता हूं।'

विराट कोहली ने आगे कहा कि मौजूदा टीम इंडिया अपने आगे एक लेगेसी छोड़ना चाहती है जो भविष्य में आने वाले खिलाड़ियों के लिये एक नया बार सेट करे ताकि वो हमसे बेहतर क्रिकेट खेलें।

Story first published: Thursday, November 28, 2019, 14:44 [IST]
Other articles published on Nov 28, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X