तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019: भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया

ICC World Cup 2019, India vs Sri Lanka: live cricket score, live commentary, live updates,

नई दिल्ली: विश्व कप 2019 के अपने अंतिम लीग मैच में भारत ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को रौंदकर शान के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत की जीत में एक बार फिर से हिटमैन रोहित शर्मा ने बड़ा योगदान दिया जिन्होंने इस प्रतियोगिता में अपना रिकॉर्ड 5वां शतक लगाया। रोहित ने 103 रनों की पारी खेली जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। इसके अलावा उनके जोड़ीदार लोकेश राहुल ने फार्म में वापसी करते हुए 111 रनों की शतकीय पारी खेली।

भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन दोनों भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच बनी 189 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने यह मैच पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। अंत में भारत आसानी से यह मुकाबला 7 विकेट से जीत गया।

जडेजा ने पहले ओवर में झटका विकेट तो मांजरेकर ने उनके लिए कही ये बातजडेजा ने पहले ओवर में झटका विकेट तो मांजरेकर ने उनके लिए कही ये बात

इसके साथ ही भारत लीग मैचों में केवल एक ही मैच हारकर सेमीफाइनल खेलने जा रहा है। वहां भारत को इंग्लैंड या न्यूजीलैंड में से किसी एक टीम से मैच खेलना है। भारत यदि नंबर एक पर रहता है तो उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा और नंबर दो पर रहने से उसको इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना पड़ेंगा।

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। श्रीलंकाई पारी की हीरो रहे एंजेला मैथ्युज जिन्होंने अपना शतक लगाकर श्रीलंका की पारी की नैया पार लगाई। उन्होंने 128 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में केवल 37 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने विश्व कप 2019 में अपना मैच खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 10 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर एक विकेट लिया।

1
43687

10:37 PM

यह लसिथ मलिंगा के लिए ODI विश्व कप अंतिम मैच था.

10:37 PM

रोहित शर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया है.

10:29 PM

इसी के साथ भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराकर शान के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

10:21 PM

ऋषभ पंत आते ही 4 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए हैं.

10:18 PM

इसी बीच शतक लगाने के बाद आउट हुए केएल राहुल, भारत जीत की ओर बढ़ रहा है. राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली.

10:02 PM

लोकेश राहुल ने विश्व कप में अपना पहला शतक लगाया.

09:42 PM

भारत के 200 रन पूरे हो चुके हैं.

09:29 PM

शतक लगाने के बाद आउट हुए रोहित, भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित एक बार फिर से शतक को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके

09:22 PM

इसी बीच रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 का 5वां शतक जड़ दिया है.

08:51 PM

भारत बहुत ही आसानी से एकतरफा जीत की ओर बढ़ता हुआ.

08:51 PM

रोहित की तरह राहुल ने भी अर्धशतक के बाद छक्का मार दिया.

08:50 PM

राहुल का भी अर्धशतक पूरा हुआ. ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है.

08:42 PM

यहां रोहित खेल का जल्दी खत्म कर देंगे. वे विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है

08:35 PM

इसी बीच भारत के ओपनर्स ने टीम इंडिया को शतकीय शुरुआत दे दी है. भारत यहां से जीत की ओर बढ़ता हुआ नजर आने लगा है.

08:24 PM

रोहित शर्मा ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. पचासा जड़ने के बाद उन्होंने फिर से एक और छ्क्का मारा.

08:19 PM

15 ओवर का खेल पूरा हो गया है और भारत ने बिना किसी नुकसान के 81 रन बना लिए हैं.

07:44 PM

भारत के तेज 50 रन पूरे हुए. यहां टीम इंडिया जीत के लिए मजबूत नींव रख रही है. 7 ओवर भी समाप्त हो गए हैं.

07:31 PM

भारत को ओपनिंग जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दी है. 4 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन हो गया है.

07:12 PM

रोहित-राहुल की जोड़ी ओपनिंग के लिए मैदान पर आ गई है. मलिंगा गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

06:42 PM

श्रीलंका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन बनाए.

06:39 PM

अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने थिसारा परेरा का शानदार कैच लेकर श्रीलंका को एक और झटका दिया. यह विकेट भुवनेश्वर के खाते में गया.

06:35 PM

10 ओवर में 37 रन देकर बुमराह ने तीन विकेट लिए.

06:33 PM

बुमराह ने लिया मैथ्यूज का विकेट, श्रीलंका के 6 विकेट गिरे. बुमराह एक बार फिर डेथ ओवर में शानदार काम कर रहे हैं. मैथ्युज ने 113 रन बनाए.

06:10 PM

एंजलो मैथ्युज ने 115 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है.

05:55 PM

श्रीलंका के 200 रन पूरे 40 ओवर में आए. मैथ्युज शतक की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

05:41 PM

आखिर विकेट के लिए तरसते भारत ने यह साझेदारी तोड़ने में कामयाबी पाई. थिरिमाने अर्धशतक बनाकर आउट हुए. कुलदीप की गेंद पर जडेजा ने यह कैच लिया.

05:39 PM

इस मैच में भारत की फील्डिंग काफी घटिया दर्जे की रही है. मैच की शुरुआत में जहां कुलदीप ने आसान कैच छोड़ दिया था तो वहीं अब जडेजा की गेंद पर भुवनेश्वर ने भी एक और कैच छोड़ दिया है. यह मैथ्युज का कैच था.

05:34 PM

इसी बीच थिरिमाने ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मैथ्युज और थिरिमाने के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.

05:26 PM

मैथ्युज का अर्धशतक पूरा, शुरुआती झटकों के बाद संभला श्रीलंका. यहां से भारत को एक विकेट की कम से कम दरकरा है.

04:41 PM

24 ओवर में श्रीलंका ने अपने 100 पूरे किए.

04:14 PM

15 ओवर की समाप्ति के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 62 रन.

04:04 PM

13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन. यहां इस टीम ने टॉस जीतने का फायदा पूरी तरह से गंवा दिया है. भारत मैच पर हावी.

04:00 PM

इसी बीच भारत को चौथी सफलता भी मिल गई है. अविष्का फर्नांडो 20 रन बनाकर धोनी के हाथों कैच आउट हो गए. ये विकेट हार्दिक पांड्या को मिला.

03:52 PM

जडेजा ने पहले ही ओवर में आते ही भारत को तीसरी सफलता दिला दी है. कुसाल मेंडिस 3 रन बनाकर धोनी के हाथों स्टंप हुए.

03:51 PM

10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन हो गया है.

03:37 PM

बुमराह ने दूसरी सफलता मिली. श्रीलंका के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज परेरा भी आउट हो गए हैं. उनको धोनी ने विकेट के पीछे लपका.

03:29 PM

6 ओवर के श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन हो गया है.

03:15 PM

बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. दिमुथ करूनारत्ने उनकी ऑफ स्टंप पर पड़ी गेंद को कट करने के प्रयास में धोनी को कैच थमा बैठे.

03:05 PM

बुमराह दूसरा ओवर करने के लिए आए हैं.

03:01 PM

भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. जबकि श्रीलंका की ओर से कप्तान करूनारत्ने और परेरा ओपनिंग कर रहे हैं.

02:54 PM

दोनों टीमों के देशों का राष्ट्रगान शुरू हो चुका है.

02:40 PM

श्रीलंका की टीम- दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, थिसारा परेरा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उदाना, कासुन राजिथा, लसिथ मलिंगा

02:40 PM

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

02:39 PM

इस मैच में मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. उनकी जगह पर जडेजा को लाया गया है. इसके अलावा चहल की जगह पर कुलदीप को लिया गया है.

02:33 PM

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया

Story first published: Saturday, July 6, 2019, 22:46 [IST]
Other articles published on Jul 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X