तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019: भारत ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया

ICC World Cup 2019, INDvAFG: live cricket score, live commentary, live updates, live streaming

नई दिल्ली: विश्व कप का 27वां मैच जहां इंग्लैंड के लिए झटका लेकर आया था तो वहीं 28वां मैच भारत के लिए आंखें खोलने वाला साबित हुआ। साउथैंप्टन में हुए इस मुकाबले में विश्व कप की प्रबल दावेदार टीम इंडिया अफगानिस्तान के सामने कड़ा संघर्ष करती हुई नजर आई। अफगान टीम ने भले ही यह मैच 11 रनों से गंवा दिया है लेकिन जिस तरह से उसने भारत के सामने खड़ा होने का हौसला दिखाया उसको देखते हुए टीम इंडिया को एक बार फिर से अपनी खामियों पर काम करने की जरूरत होगी।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था और 50 ओवरों में 224 रन बनाकर अफगानिस्तान को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया था। गति पर भी पूरी पारी के दौरान जाम लगा रहा। चुनौतीपूर्ण पिच पर मिले छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अंत तक टिकने का गजब का जज्बा दिखाते हुए मैच को बेहद रोमांचक बना दिया। अफगानिस्तान ने शुरुआती विकेट जजई के रूप में गंवाया लेकिन उसके बाद गुलबदीन नायब (27), रहमत शाह (36) और शाहिदी (21) ने स्कोर को आगे बढ़ाए रखा।

दिलीप वेंगसरकर ने बताया उस टीम का नाम जो विश्व कप में टीम इंडिया को कर सकती है परेशानदिलीप वेंगसरकर ने बताया उस टीम का नाम जो विश्व कप में टीम इंडिया को कर सकती है परेशान

इसी बीच भारत को बुमराह ने 29वें ओवर में दो विकेट लेकर भारत की मैच वापसी कराई। लेकिन बाद में मोहम्मद नबी ने जर्दान (21) और राशिद खान (14) के साथ साझेदारी करके फिर से मैच खोल दिया। नबी ने अंत तक टिकने का साहस दिखाया। उनको मैच के अंतिम ओवर में शमी ने कैच कराकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। नबी ने 55 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। नबी के आउट होने के बाद शमी ने अगली दो गेंदों पर भी विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर ली और भारत को जीत दिला दी। शमी ने मैच में कुल 4 विकेट लिए। उनके अलावा बुमराह, चहल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए। बुमराह को मैन ऑफ द मैच दिया गया है।

इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत कुछ ऐसी रही। टॉप ऑर्डर में रोहित के जल्द आउट होने के बाद केएल राहुल ने 30 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। उसके बाद कोहली-धोनी के बीच एक भागेदारी बनती हुई दिखाई दी लेकिन कोहली 63 गेंदों पर 67 रनों की मैच की एकमात्र तेज पारी खेलकर आउट हो गए। कोहली के अलावा जाधव ने भी अपना अर्धशतक लगाया और वे 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा विजय शंकर (29) और धोनी (28) जैसे बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन अंत तक पारी को कोई लेकर नहीं जा सका। अफगान टीम के सभी गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया।

1
43671

11:00 PM

इसी के साथ शमी ने अपनी हैट्रिक के साथ ही मैच भारत को जिता दिया है.

10:59 PM

अगली ही गेंद पर शमी ने आफताब आलम को भी आउट करके भारत की जीत लगभग पक्की कर दी है.

10:57 PM

शमी ने ओवर की तीसरी गेंद पर नबी को आउट कर मैच भारत की झोली में डाल दिया है. नबी ने 55 गेंदों पर 52 रन बनाए.

10:55 PM

शमी की पहली ही गेंद पर चौका मारकर नबी ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

10:53 PM

अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए.

10:47 PM
Mykhel

शमी ने इस ओवर में केवल 3 दिए.

10:40 PM

47 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 201 रन और 7 विकेट

10:38 PM

नबी ने बुमराह पर छक्का लगाकर अफगानिस्तान को फिर से मैच में वापस ला दिया है.

10:33 PM

इसी बीच चहल ने राशिद खान को आउट करके भारत को फिर से राहत की सांस दी हैं.

10:31 PM

45 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 186 रन हो गया है.

10:24 PM

44 ओवर के बाद अफगान पारी के 176 रन बन गए हैं.

10:12 PM

नजीबुल्लाह जर्दारन 23 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार हो गए है.

10:04 PM

40 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 158 रन.

09:58 PM

अफगानिस्तान के 150 रन पूरे हुए. उनको अभी 67 गेंदों पर जीत के लिए 75 रनों की दरकार है. यहां नबी आक्रामक तेवर के साथ नजर आ रहे हैं.

09:47 PM

36 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन हो गया है.

09:41 PM

इसी बीच चहल ने भारत को एक और जरूरी सफलता दिला दी है. उन्होंने असगर अफगान को 8 रनों पर आउट कर दिया है.

09:19 PM

30 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन.

09:19 PM
Mykhel

एक बार भारत के लिए बूम-बूम साबित हुए बुमराह

09:12 PM

बुमराह ने भारत की मैच में वापसी करा दी है. उन्होंने दूसरे छोर पर टिककर खेलने की कोशिश कर रहे शाहिदी को भी आउट कर दिया है.

09:08 PM

डराने वाले हालातों के बीच बुमराह ने भारत को एक विकेट दिलाकर राहत की सांस दिलाई है. 36 रन बनाकर आउट हुए रहमत.

08:59 PM

अफगानिस्तान के 100 रन भी इसी के साथ पूरे हो चुके हैं.

08:53 PM

25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन हो गया है. भारत के लिए बहुत चिंता की बात शुरुआत हो चुकी है

08:33 PM

20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और अफगानिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं.

08:19 PM

आखिर भारत को जिस एक विकेट की जरूरत थी वह विकेट हार्दिक पांड्या ने भारत को दिला दिया है. गुलबदीन नायब 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

08:00 PM

12 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं.

07:34 PM

लंबी जद्दोजहद के बाद शमी ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. जजाई 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

07:26 PM

5 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं.

07:05 PM

इसी बीच अफगान पारी का 1 ओवर पूरा हुए. एक ही रन आया इसमें. दूसरा ओवर बुमराह करने आए हैं.

07:05 PM

खासकर जिस तरह से केदार और धोनी ने मैच के अंतिम ओवरों में बैटिंग की है उससे फैंस को काफी निराशा हुई है.

07:03 PM

धोनी की पारी फैंस के लिए मुख्य चर्चाओं का कारण बन गई है.

07:03 PM

इसी बीच भारत की गेंदबाजी शुरू हो चुकी है. शमी पहला ओवर कर रहे हैं और हज़रतुल्लाह ज़ज़ई व गुलबदीन नायब अफगान पारी को शुरू कर रहे हैं.

07:01 PM

धोनी की धीमी पारी के बाद फैंस की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से रही-

06:31 PM

50 ओवर में भारत ने 8 विकेट खोकर बनाए 224 रन.

06:29 PM

इसी ओवर में जाधव भी आउट हो गए हैं.

06:28 PM

222 रनों पर भारत का 7वां विकेट शमी के रूप में गिर गया है.

06:27 PM

इसी बीच केदार जाधव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट के बाद जाधव ही इस मैच में अब तक अपना कुछ प्रभाव छोड़ते नजर आए हैं.

06:24 PM

49 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट पर 219 रन.

06:22 PM

हार्दिक पांड्या के लिए यह पिच अबूझ पहेली साबित हुई और वे बिना कुछ करे 7 रन बनाकर आउट हो गए.

06:19 PM

48 ओवरों में भारत का स्कोर 213 रन हो गया है. जाधव अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.

06:13 PM

47 ओवर में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बनाए हैं. जाधव के साथ पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं.

06:11 PM
Mykhel

इस पिच पर विराट कोहली को छोड़कर अभी तक भारत के सभी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया है. भारत के 250 रन पर भी बनते हुए फिलहाल कठिन लग रहे हैं.

06:01 PM

आखिर धोनी की लड़खड़ाती हुए पारी का अंत हुआ। वे राशिद खान की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट मारने के फेर में स्टंप आउट हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले 52 गेंदों पर 28 रनों की बेहद ही धीमी पारी खेली.

05:52 PM

भारत का स्कोर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. धोनी-जाधव के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

05:41 PM

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन हो गया है.

05:25 PM

36 ओवर के बाद भारत ने 152 रनों बना लिए हैं. जाधव और धोनी क्रीज पर मौजूद हैं

05:02 PM

इसी बीच भारत को करारा झटका लगा और यह जोड़ी टूट गई है. अपने शतक की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे कप्तान कोहली 67 रन बनाकर नबी की गेंद पर आउट हो गए हैं.

04:59 PM

30 ओवर का खेल हो गया है और भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं. कोहली-धोनी की सबसे अनुभवी जोड़ी क्रीज पर है.

04:50 PM
Mykhel

शंकर हल्के-फुल्के अंदाज में लेग स्पिनर रहमत को स्वीप करने की कोशिश करते हुए पगबाधा करार दिए गए.

04:45 PM

विजय शंकर टीम के भरोसे पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर सके और लंबी पारी खेलने के मौके को जाया करके 29 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं.

04:40 PM

25 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद भारत ने 2 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं.

04:32 PM

23 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं.

04:30 PM

इसी के साथ भारत के भी 100 रन पूरे हो गए हैं.

04:28 PM
Mykhel

कप्तान विराट कोहली ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

04:21 PM
Mykhel

20 ओवर की समाप्ति के बाद भारन ने दो विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.

04:06 PM

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन हो गया है.

04:05 PM
Mykhel

नबी ने यह विकेट लिया था. भारत ने विजय शंकर को नंबर चार पर बल्लेबाजी पर उतारकर उन पर भरोसा दिखाया है.

03:56 PM

इसी बीच भारत को दूसरा झटका भी लग गया है. राहुल अच्छी शुरुआत के बाद 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

03:55 PM

14 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन हो गया है.

03:41 PM

10 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन हो गया है.

03:32 PM

8वें ओवर में कोहली के बल्ले ने कुछ दर्शनीय शॉट्स दिखाए. 14 रन बनाए भारत ने इस ओवर में.

03:27 PM

7 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट ने नुकसान पर 20 रन हो गया है.

03:20 PM
Mykhel

मुजीब की इस शानदार सफलता के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

03:16 PM

अफगानिस्तान को बहुत बड़ी सफलता मिल गई है. रोहित शर्मा केवल 1 रन बनाकर मुजीब उर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं.

03:08 PM

आफताब आलम का दूसरा ओवर खत्म हुआ. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन.

03:02 PM

मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की है.

02:59 PM

रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर चुके हैं.

02:55 PM

दोनों देशों के राष्ट्रगान का समय हो गया है.

02:41 PM

अफगानिस्तान- हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, गुलबदीन नायब, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल, नजीबुल्लाह जर्दान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान

02:40 PM

भारत की टीम- लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, विजय शंकर, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

02:38 PM

विजय शंकर की चोट पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और वे इस मैच में टीम का हिस्सा हैं.

02:37 PM

इस मैच में भुवनेश्वर कुमार नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है.

02:34 PM
Mykhel

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया

02:32 PM

दोनों कप्तान टॉस के लिए आ चुके हैं

02:31 PM
Mykhel

ये मुकाबला उसी साउथैंप्टन के मैदान पर हो रहा है जहां भारत ने अपने विश्व कप 2019 अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका को हराकर की थी.

02:29 PM

आज विश्व कप के 28वें मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है.

Story first published: Saturday, June 22, 2019, 23:19 [IST]
Other articles published on Jun 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X