तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsPAK: महामुकाबले में भारत ने फिर दोहराया इतिहास, 89 रनों से दी पाक को मात

ICC World Cup 2019, INDvPAK: live cricket score, live commentary, live updates, live streaming

नई दिल्ली। आखिरकार विश्व कप के सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले में इतिहास ने खुद को 7वीं बार दोहराते हुए भारत के नाम पाकिस्तान पर एक और बड़ी जीत लिख दी है। भारत ने विश्व कप के महामुकाबले में बारिश की लुकाछुपी के बीच डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 89 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखा है। जबकि इस प्रतियोगिता में भी टीम इंडिया का विजयी अभियान लगातार जारी है। विश्व कप 2019 के चार मैचों में यह भारत की तीसरी जीत थी जबकि एक मैच का नतीजा बारिश के चलते नहीं निकल सका था।

भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 336 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई। पाकिस्तान ने इमाम उल हक के शुरुआती झटके के बाद अच्छी शुरुआत की लेकिन जैसे ही बाबर आजम और फखर जमां की जोड़ी टीम इंडिया के लिए चुनौती बनती दिखाई दी तभी कुलदीप की फिरकी का जादू चला दिया। कुलदीप ने लगातार ओवरों में आजम (48) और फखर (62) के विकेट लिए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी बैटिंग की परते खोलते हुए लगातार गेंदों पर दो सबसे अनुभवी पाक बल्लेबाजों को चलता कर दिया। ये बल्लेबाज थे मोहम्मद हफीज (9) और शोएब मलिक (0)।

INDVsPAK : मैच खत्म होने से पहले शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई, ट्वीट वायरलINDVsPAK : मैच खत्म होने से पहले शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई, ट्वीट वायरल

इसके बाद शंकर ने पाक कप्तान सरफराज को भी चलता करके मैच में पाक की वापसी की सभी उम्मीदें भी खत्म कर दी। इस आउट के कुछ ही देर बाद बारिश ने कुछ समय का खेल प्रभावित किया। तब तक पाकिस्तान ने 35 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए थे। डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से पाकिस्तान को उस समय तक 252 रन बना लेने चाहिए थे। इसके बाद जब खेल हुआ तब पाकिस्तान के सामने 40 ओवर में जीत के लिए 302 रनों का लक्ष्य रखा गया।

इससे पहले भारत ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में चारों तरफ रनों की बौछार कर दी और निर्धारित 50 ओवरों में 336 रन बनाए। इस मैच में एक बार फिर से टॉप ऑर्डर भारतीय बल्लेबाजी की धुरी साबित हुआ और धवन की गैरमौजूदगी में भी भारत शिखर पर जाता हुआ दिखाई दिया। भारत की ओर से लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को शतकीय साझेदारी दिलाई। इस मुकाबले में राहुल ने 57 और रोहित शर्मा ने शानदार 140 रनों की पारी खेली जिसके चलते भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सका।

#INDvsPAK :पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी के दर्ज हुई विराट उपलब्धि#INDvsPAK :पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी के दर्ज हुई विराट उपलब्धि

खासकर रोहित शर्मा की पारी याद रखी जाएगी उन्होंने इस मुकाबले में टॉप गियर में बल्लेबाजी करते हुए केवल 113 गेंदो पर यह रन बनाए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने अपने अर्धशतक के साथ ODI क्रिकेट में अपने 11,000 हजार रन भी पूरे कर लिए। हालांकि भारत को मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या (26) और धोनी (1) के सस्ते में आउट होने का खामियाजा डेथ ओवरों में भुगतना पड़ा। जिसकी वजह से भारत कम से कम 15 रन अपने स्कोर में कम जोड़ पाया। लेकिन इसका श्रेय काफी हद तक मोहम्मद आमिर को भी जाता है जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने एक बार फिर से कोहली को आउट करके कोहली-आमिर को प्रतिद्वंदता को जिंदा रखा।

1
43665

11:49 PM
Mykhel

अततः एक बार फिर से इतिहास ने 7वीं बार खुद को दोहराते हुए भारत के नाम एक और यशस्वी जीत लिख दी. भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत पाकिस्तान पर 89 रनों से जीत दर्ज की.

11:37 PM

इस तरह से पाकिस्तान को जीत के लिए अब 5 ओवरों में 136 रन बनाने हैं.

11:34 PM

इसी बीच खबर आ रही है कि मैच को घटाकर 40 ओवर का कर दिया गया है और पाकिस्तान को जीत के लिए 302 रनों का लक्ष्य दिया गया है.

10:50 PM

डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से पाकिस्तान को इस समय 252 रन बना लेने चाहिए थे. लेकिन पाक टीम अभी भी इस स्कोर से 86 रन पीछे है.

10:44 PM

पाकिस्तान के विकेटों की बौछारों के बीच बारिश की भी बौछारें शुरू हो गई हैं. मैच एक बार फिर से रोक देना पड़ा है.

10:42 PM

इसी बीच शंकर को एक और विकेट मिल गया है. उन्होंने पाक कप्तान सरफराज अहमद को बोल्ड करके पाक की रही सही उम्मीद भी धुंधली कर दी है. शंकर को ये दूसरा विकेट मिला है.

10:32 PM

33 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन हो गया है.

10:09 PM
Mykhel

हार्दिक अपनी हैट्रिक से भले ही चूक गए लेकिन उन्होंने यहां पाकिस्तान को मैच से लगभग बाहर कर दिया है.

10:08 PM

इसी बीच नाटकीय घटनाक्रम के तहत पाकिस्तान का मध्यक्रम ढह गया है. हार्दिक पांड्या ने लगातार गेंदों पर हफीज और शोएब मलिक को आउट कर दिया है.

09:56 PM

इसी बीच भारत को एक और विकेट मिल गया है. कुलदीप ने अपना दूसरा विकेट चटकाकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है. फखर जमां 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

09:49 PM

कुलदीप ने भारत को बड़ी सफलता दिला दी. उनकी ऑफ स्टंप पड़ी गेंद घूमकर सीधे बाबर के विकेट उड़ा ले गई. शानदार गेंदबाजी के साथ भारत फिर से ड्राइविंग सीट पर आ गया है.

09:47 PM

इसी बीच पाकिस्तान के शतक के साथ ही बाबर और फखर के बीच भी शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. यह जोड़ी अब भारत के लिए खतरा बनती हुई नजर आने लगी है.

09:36 PM

फखर जमां ने चहल पर शानदार छ्क्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इस समय दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाज अपनी लय पा चुके हैं. मैचा पैसा वसूल स्थिति में है.

09:15 PM

15 ओवर की समाप्ति के बाद पाक का स्कोर 64 रन हो गया है. ये मैच अभी भी रोचक स्थिति में बना हुआ है. भुवनेश्वर यदि मैच में वापसी नहीं करते हैं तो भारत के पास गेंदबाजी के विकल्प आगे भी सीमित रहेंगे जिनका फायठा उठाकर पाकिस्तान बाद के ओवरों में रन गति को बढ़ाने पर ध्यान दे सकता है.

08:53 PM

10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. यह कुछ ऐसी ही रणनीति है जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपनाई थी लेकिन बाद में मात भी खाई थी.

08:25 PM

इसी बीच भुवनेश्वर कुमार को हैमस्ट्रिंग में कुछ समस्या के चलते मैदान छोड़ना पड़ा है. उनकी जगह पर आए विजय शंकर के लिए किस्मत का ताला खुलने जैसी स्थिति साबित हुई है और उन्होंने पहली ही गेंद पर इमाम उल हक को आउट कर दिया है.

08:19 PM

4 ओवर की समाप्ति के बाद पाक ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं.

08:12 PM

पाक ओपनर्स ने काफी सधी हुई रणनीति फिलहाल अपनाई है. लेकिन कुछ गेंदे अभी भी उनको बीट करती हुई धोनी के दस्तानों में समा रही है.

08:07 PM

एक कसे हुए ओवर की समाप्ति के बाद अगला ओवर फेंकने के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं.

08:04 PM

भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कर रहे हैं.

08:03 PM

इसी के साथ खेल शुरू हुआ. इमाम उल हक और फखर जमां पाकिस्तानी बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

08:01 PM

बारिश रुक चुकी है. दोनों टीमें मैदान में एक दूसरे के सामने तैयार है.

07:45 PM

इसी दौरान एक बार फिर से हल्की-फुल्की बारिश शुरू हो गई है. अंपायर मैदान पर आकर निरीक्षण कर रहे हैं.

07:27 PM

अंतिम ओवरों में बड़े हिट नहीं लगा सका भारत. पाकिस्तान को जीत के 50 ओवरों में मिला 337 रनों का लक्ष्य.

07:25 PM

इसी बीच शंकर के बल्ले से उनकी पारी का पहला चौका निकला.

07:24 PM

इस ओवर में भी आमिर की कसी हुई गेंदबाजी दोनों बल्लेबाजों को बेबस कर रही है.

07:22 PM

जाधव की बदौलत भारत ने इस ओवर में 12 रन बनाए. शंकर का संघर्ष लगातार जारी है.

07:19 PM

यहां भारत की जैसी शुरुआत हुई थी उसके हिसाब से पाकिस्तान ने डेथ ओवरों में बढ़िया वापसी की है. टीम इंडिया बहुत आराम से एक समय 350 रन पर पहुंचती दिख रही थी.

07:17 PM

इस ओवर से केवल 4 रन आए. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन.

07:15 PM

मोहम्मद आमिर ने लिया कोहली का विकेट, भारत को 5वां झटका लगा. यहां से भारत 10-15 रन पीछे हो सकता है.

07:13 PM

इस हाईप्रैशर मैच में विजय शंकर अभी तक सहज नहीं दिखाई दिए हैं.

07:11 PM

47 ओवर समाप्त हुए. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन.

07:10 PM

मैच शुरू हो चुका है.

07:06 PM

मैच 7 बजकर 10 मिनट पर शुरू हो जाएगा. किसी तरह के ओवर का नुकसान नहीं हुआ है. पारी के ब्रेक को घटाकर अब 14 मिनट का कर दिया गया है.

06:50 PM

अच्छी खबर आ रही है. कवर हटाए जा रहे हैं क्योंकि आसमान अब साफ हो गया है. फिलहाल मैदान से पानी सुखाने का काम चल रहा है. कुछ ही देर में खिलाड़ी फिर से मैदान पर होंगे.

06:16 PM

इसी बीच बारिश हो चुकी है. खेल रोकना पड़ा और सभी खिलाड़ी पवेलियन की ओर लौट रहे हैं.

06:12 PM

23 गेंदों का खेल अभी होना बाकी है.

06:12 PM

इसी बीच भारत ने अपने 300 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली 70 और शंकर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

06:11 PM
Mykhel

विश्व कप में आमिर की फार्म इस मैच में भी जारी रही है. उन्होंने अन्य गेंदबाजों की तुलना में कहीं बेहतर गेंदबाजी की.

06:07 PM

मोहम्मद आमिर को आखिर मैच का दूसरा विकेट मिल गया है. उन्होंने धोनी को विकेट के पीछे कैच करा दिया. धोनी केवल 1 ही रन बना सके.

06:05 PM
Mykhel

कोहली ने इसी बीच अपने 11,000 ODI रन भी पूरे कर लिए हैं.

06:03 PM

धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं.

06:02 PM

इसी बीच कप्तान कोहली का अर्धशतक पूरा हो गया है और उसके तुरंत बाद हार्दिक पांड्या 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

05:47 PM
Mykhel

हार्दिक पांड्या नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए हैं.

05:45 PM
Mykhel

रोहित का विकेट हसन अली ने लिया.

05:43 PM

रोहित जो अपने एक और दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, वे 140 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं.

05:24 PM

36 ओवर के खेल के बाद भारत ने 1 विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं.

05:19 PM

इसी बीच भारत के 200 रन भी पूरे हो गए हैं.

05:15 PM

विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने दूसरा शतक जड़ा, हिटमैन ने महज 85 गेंदों में यह शतक ठोक दिया। क्रिकेट विश्व कप 2019 में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 122*, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 और पाकिस्तान के खिलाफ भी महामुकाबले में शतक ठोक दिया है।

05:07 PM
Mykhel

यह रोहित शर्मा के लिए इस विश्व कप में दूसरा शतक है. भारतीय टीम पूरी तरह से पाकिस्तान पर हावी है. 31 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 181 रन हो गया है.

05:02 PM

इसी बीच हिटमैन रोहित शर्मा का शतक पूरा हुआ. स्टेडियम में उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाई जा रही हैं.

04:50 PM
Mykhel

भारत के 150 रन भी पूरे हो चुके हैं. विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है.

04:46 PM
Mykhel

इसी बीच वहाब रियाज ने राहुल को 57 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके पाक को पहली सफलता दिलाई है.

04:32 PM
Mykhel

केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक लगातार पाकिस्तानी खेमे में खलबली मचा दी है. अब दोनों ही ओपनर पाक गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं.

04:20 PM
Mykhel

20 ओवर के बाद भारत ने 105 रन बना लिए है. इस बार धवन नहीं खेल रहे हैं लेकिन टीम इंडिया शिखर की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.

04:09 PM

इसी बीच रोहित और राहुल के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. अब पाकिस्तान पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रहा है.

04:03 PM
Mykhel

15 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 87 रन बना लिए हैं.

04:01 PM

रोहित शर्मा ने केवल 34 गेंदों पर आतिशी अर्धशतक पूरा करके भारत की शानदार शुरुआत की नींव रख दी है.

03:44 PM

10 ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट खोए 53 रन बना लिए है.

03:42 PM

इसी बीच पाकिस्तान ने भंयकर गलती कर दी है. रोहित को आउट करने का सुनहरा मौका गंवा दिया है. रोहित और राहुल के तालमेल में गड़बड़ी हुई और रोहित दूसरा रन लेने के लिए भाग पड़े लेकिन पाक फील्डर ने गेंद राहुल के छोर पर फेंक दी और रोहित को वापस अपने छोर पर आने का समय मिल गया.

03:35 PM

8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 42 रन बन चुके हैं.

03:32 PM

7 ओवर में 35 रन बन चुके हैं. भारत ने टॉस हारने के बाद मजबूत शुरुआत की है.

03:23 PM

5 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने बिना कोई नुकसान के 20 रन बना दिए हैं. भारत के लिए अच्छी शुरुआत.

03:17 PM
Mykhel

आमिर ने यहां शानदार गेंदबाजी की शुरुआत की है. उन्होंने केवल 2 ओवर में 2 ही रन दिए हैं.

03:16 PM

मैच के इस छोटे से हिस्से में ही रोहित शर्मा ने कुछ शानदार शॉट्स खेले हैं.

03:07 PM

राहुल ने पहला ओवर मेडन खेला. दूसरा ओवर करने के लिए हसन अली आए हैं.

03:02 PM

मोहम्मद आमिर पहला ओवर कर रहे हैं.

03:00 PM

भारतीय टीम मैदान में अपने दोनों ओपनर्स के साथ पधार चुकी है.

02:44 PM

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर

02:44 PM

भारत ने इस मैच में नंबर चार पर विजय शंकर को मौक दिया है. जबकि लोकेश राहुल शिखर की जगह पर पारी की शुरुआत करेंगे.

02:39 PM

भारत की टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमराह

02:38 PM

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

02:31 PM

पिच और मैदान के हालातों पर चर्चा करें तो आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिन में बारिश होने की संभावना है। हालांकि पिच काफी सूखी दिखाई दे रही है.

01:47 PM
Mykhel

इस समय मैनचेस्टर का आसमान कुछ इस तरह का है.

01:44 PM

मैनचेस्टर से मौसम की ताजा अपडेट यह कहती है कि वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक बारिश की संभावना 10 से 40 प्रतिशत तक है. ऐसे में इस बात का अंदेशा कम है कि पूरा मैच बारिश के कारण धुलेगा लेकिन माना जा रहा है कि बारिश बीच-बीच में आकर मैच में खलल डाल सकती है. फिलहाल इस उम्मीद करते हैं कि मैच अपने पूरे शबाब पर जारी रहे और बारिश किसी तरह की रुकावट पैदा ना करे.

Story first published: Monday, June 17, 2019, 0:37 [IST]
Other articles published on Jun 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X