तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CWC19, NZvBAN, Preview: बांग्लादेश से सावधान रहना चाहेगा न्यूजीलैंड

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को मात देने वाली बांग्लादेश की टीम का लीग चरण में अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से हैं। न्यूजीलैंड विश्व कप की ताकतवर टीमों में शामिल है और कीवी टीम परंपरागत रूप से ऐसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। निश्चित तौर पर बांग्लादेश के सामने यह दक्षिण अफ्रीका से कहीं ज्यादा बड़ी चुनौती होगी। बांग्लादेश के लिए आत्मविश्वास की बात यह है कि ये मैच भी लंदन के उसी ओवल मैदान पर होगा जहां उसने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई दी।

दूसरी ओर कीवी टीम ने भी अपने पहले मैच में श्रीलंका को रौंदकर अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की थी। कीवी टीम के पास मजबूत गेंदबाजी के अलावा ऐसे भी बल्लेबाज हैं जो खेल का पासा पलटने की कुव्वत रखते हैं। ऐसे में बांग्लादेश के सामने कीवी कप्तान केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर की तिकड़ी से जूझना आसान नहीं होगा। जबकि गेंदबाजी में स्विंग के लिए मशहूर दिग्गज ट्रेंट बोल्ट बंगाली चीतों की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं। गेंदबाजी के दम पर ही ब्लैक कैप्स ने पहले मैच में श्रीलंका को 136 रनों पर सिमेटकर रख दिया था।

World Cup 2019: मोदी की तरह विराट के लिए भी हुई वर्ल्ड कप की भविष्यवाणीWorld Cup 2019: मोदी की तरह विराट के लिए भी हुई वर्ल्ड कप की भविष्यवाणी

जबकि बांग्लादेश की टीम आत्मविश्वास के साथ चाहेगी की अनुभवी ओपनर तमीम इकबाल और मध्यक्रम के दो बेजोड़ बल्लेबाज शाकिब उल हसन व मुश्फिकुर रहीम का बल्ला फिर से चल पड़े। अगर ये बल्लेबाज रन करते हैं तो एक बार बांग्लादेश की टीम स्कोरबोर्ड पर रनों का अंबार लगा सकती है। स्टार ऑलराउंडर शाकिब के लिए यह 200वां ODI मैच भी होगा। ऐसे में यह दिग्गज खिलाड़ी जीत के साथ इस मौके का जश्न मनाना चाहेगा। फिलहाल इतना तय है कि बांग्लादेश को कमजोर नहीं आंका जा सकता और एक रोमांचक मुकाबला फिर से देखने को मिल जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं-

बांग्लादेश- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान

न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Story first published: Wednesday, June 5, 2019, 10:49 [IST]
Other articles published on Jun 5, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X