तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 के अपने पहले ही मैच में शाकिब उल हसन ने रचा ODI क्रिकेट में इतिहास

नई दिल्ली। आखिर बांग्लादेश की टीम ने एशियाई टीमों का गर्व वापस लौटेना का काम करते हुए विश्व कप के पांचवे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। अब तक कोई भी एशियाई टीम इस विश्व कप में पूरे ओवर नहीं खेल पाई थी। लेकिन बांग्लादेश ने ना केवल पूरे ओवर खेले बल्कि 300 रनों का आंकड़ा भी पार करते हुए स्कोर को 330 तक रनों तक पहुंचा दिया। बांग्लादेशी बल्लेबाजी के नायक रहे शाकिब-उल-हसन (75) और मुश्फिकर रहमान (78)।

शाकिब का डबल रिकॉर्ड-

शाकिब का डबल रिकॉर्ड-

निचले क्रम पर महमदुल्लाह ने भी बढ़िया पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 46 रन बनाए। लेकिन बड़ा इतिहास रचने का काम किया शाकिब-उल-हसन ने। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान जैसे ही साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्क्रम को क्लीन बोल्ड किया वैसे ही वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन और 250 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। ये एक ऐसी उपलब्धि है जो इससे पहले केवल चार खिलाड़ियों ने हासिल की है।

ODI के महान ऑलराउंडर बने शाकिब

ODI के महान ऑलराउंडर बने शाकिब

शाकिब से पहले केवल सनथ जयसूर्या, शाहिद अफरीदी, जैक कैलिस और अब्दुल रज्जाक ही ये कारनामा कर चुके हैं। इस लिस्ट में सनथ जयसूर्या टॉप पर हैं। श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 13430 रन और 323 विकेट चटकाए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कालिस ने 11579 रन के साथ-साथ 273 विकेट अपने नाम किए हैं।

सभी दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे-

सभी दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे-

जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 8064 रन और 395 विकेट अपने नाम किए थे। पाकिस्तान के ही पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के नाम वनडे क्रिकेट में 5080 रन और 269 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन शाकिब की उपलब्धि सबसे खास है क्योंकि उन्होंने एक विशुद्ध ऑलराउंडर की भांति प्रदर्शन करते हुए सबसे कम मैचों में यह कीर्तिमान अपने नाम लिखा है। उन्होंने केवल 199 मैचों में ये डबल रिकॉर्ड बनाया।

स्टेन और अमला के बाद दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका, अब ये गेंदबाज हुआ चोटिल

Story first published: Sunday, June 2, 2019, 21:46 [IST]
Other articles published on Jun 2, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X