तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 : भारत-पाकिस्तान मैच के वो 5 यादगार पल, जिन्हें भुला पाना है मुश्किल

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 में 16 जून एक बड़ी तारीख साबित होगी क्योंकि इस दिन लीग मैच में भारत-पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए सभी संस्करणों के बाद से दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं, हालांकि भारत हर बार पाकिस्तान पर भारी पड़ता नजर आया है। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में अभी तक सिडनी (1992), बेंगलुरु (1996), बर्मिंघम (1999), सेंचुरियन (2003), मोहाली (2011) और एडिलेड (2015) में मुकाबला हो चुका है और इन सभी मैचों में भारत ने बाजी मारी, जिसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 3, महेंद्र सिंह धोनी की 2 और एक मैच सौरव गांगुली की कप्तानी में जीता है। आइए हम आज आपको बताते हैं 5 ऐसे यादगार पल जिन्हें भूलाना है मुश्किल-

'अफरीदी से थप्पड़ खाने के बाद आमिर ने स्पॉट फिक्सिंग की बात कबूली''अफरीदी से थप्पड़ खाने के बाद आमिर ने स्पॉट फिक्सिंग की बात कबूली'

1. 1992 में जावेद मियांदाद बनाम किरण मोरे

1. 1992 में जावेद मियांदाद बनाम किरण मोरे

विश्व कप के इस मैच में भारत के विकेटकीपर किरण मोरे और पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद के बीच नोकझोक ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी। मैच के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे मोरे ने मियांदाद को रनआउट करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए, इसी के बाद मोरे को चिढ़ाने के लिए वह जोर-जोर से उछलने लगे थे। इस घटना का विडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रूकी।

2. 1996 में वेंकटेश प्रसाद बनाम आमेर सोहेल

2. 1996 में वेंकटेश प्रसाद बनाम आमेर सोहेल

इस मैच में भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने आमेर सोहेल को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 287 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी पाकिस्तान टीम की तरफ से आमिर सोहेल बैटिंग कर रहे थे। वेंकटेश प्रसाद के एक ओवर में सोहेल ने चौका मारकर प्रसाद को चिढ़ाते हुए बाउंड्री की तरफ इशारा कि या, प्रसाद ने वापसी करते हुए अगली ही गेंद पर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद वेंकटेश ने बदला लेते हुए सोहेल को घर जाने का इशारा किया था।

3. 2003 में शाहिद अफरीदी बनाम मोहम्मद कैफ

3. 2003 में शाहिद अफरीदी बनाम मोहम्मद कैफ

भारतीय बल्लेबाज वी.वी.एस लक्ष्मण को पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान में ही गालियां दी थीं जिसका जवाब फिर भाकतीय बल्लबाजों ने बल्ले से के साथ दिया था। शाहिद अफरीदी ने सबसे पहले लक्ष्मण से पंगा लिया था। इस मैच में लक्ष्मण ने सचिन तेंदुलकर के साथ 102 रन की साझेदारी की। पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 273 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय खिलाड़ियों ने तेज शुरुआत की। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में शानदार 98 रनों की पारी खेली। इसके बाद राहुल द्रविड़ 50 और युवराज सिंह 44 की मदद से भारत ने 26 गेंद पहले ही 6 विकेट से शानदार जीत भारत की झोली में डाल दी।

VIDEO: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फादर्स डे ट्विस्ट के साथ लौटा 'मौका-मौका'

4. 1996 में अजय जडेजा ने वकार यूनुस को पीटा

4. 1996 में अजय जडेजा ने वकार यूनुस को पीटा

भारत पहले बैटिंग करते हुए 46 ओवर में 6 विकेट पर 236 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। लेकिन भारत के एक बल्लेबाज ने अगले 4 ओवरों में जो किया उसे हमेशा याद रखा जाएगा। जडेजा ने पाकिस्तान के महान गेंदबाजों में शुमार वकार यूनिस को निशाने पर रखा और उनके आखिरी दो ओवरों में 40 रन ठोक डाले। भारत ने आखिरी 4 ओवरों में 51 रन जोड़ लिए और 50 ओवर में स्कोर 8 विकेट पर 287 रन पहुंच गया। जडेजा 25 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। युनिस की पिटाई होने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

5. 2015 में विराट कोहली का शतक

5. 2015 में विराट कोहली का शतक

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच छठे मैच तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया था, वो विराट कोहली ही पहले भारतीय थे, जिन्होंने एडिलेड ओवल में 2015 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला शतक बनाया था। उन्होंने 126 गेंदों में 107 रन बनाकर भारत को 76 रन से जीत दिलाई। कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाए थे। उसी मैच में पाकिस्तान के सईद अनवर ने 101 रन की पारी खेली थी।

Story first published: Friday, June 14, 2019, 10:07 [IST]
Other articles published on Jun 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X