तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रिकेट के 'मक्का' में विराट कोहली को मिला बड़ा सम्मान, पूरे देश को हुआ गर्व

नई दिल्ली। विराट कोहली(Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट(Indian Cricket Team) को बदलकर रख दिया है। फिटनेस को पहल देने वाले कोहली ने ना सिर्फ देश में अपनी लोकप्रियता बढ़ाई बल्कि विश्व भर में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। यही कारण है कि उन्हें अब दुनिया क्रिकेट का नया युग लाने वाला खिलाड़ी कहती है। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड एंड वेल्स में आईसीसी विश्व कप(ICC World Cup) हासिल करने के लिए जोर लगाने को तैयार है। टूर्नामेंट का आगाज आज यानि की 30 मई को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका(South Africa) के मैच से होगा, लेकिन इसे आगाज से पहले कोहली को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड(Lords Cricket Ground) में बड़ा सम्मान मिला जिसपर पूरे देश को गर्व है।

World Cup 2019: 60 सेकेंड के फटाफट क्रिकेट में कुंबले और फरहान ने बनाए कितने रनWorld Cup 2019: 60 सेकेंड के फटाफट क्रिकेट में कुंबले और फरहान ने बनाए कितने रन

दरअसल, क्रिकेट के 'मक्का' कहे जाने वाले लाॅर्ड्स में मशहूर मोम संग्रहलाय मैडम तुसाद ने कोहली के मोम के पुतले का अनावरण किया। यह पुतला टूर्नामेंट की समाप्ति (15 जुलाई) तक रहेगा, जिसे दर्शक देख पाएंगे। पुतले के अनावरण के दाैरान कोहली भी माैजूद थे। उन्‍होंने कहा, 'यहां आकर अच्‍छा महसूस हुआ। हमारा इंग्‍लैंड में फैन बेस काफी तगड़ा है। कई लोग भारत से यहां घूमने भी आए हैं। यह देखकर अच्‍छा लगता है कि हम जिस भी स्‍टेडियम में खेलने जाते हैं तो वहां आधी जनता भारतीय प्रशंसकों की होती है। हमारे लिए यह दबाव होने के साथ-साथ गर्व का पल भी होता है। उम्‍मीद है कि हम दर्शकों के समर्थन का भरपूर लाभ उठाएं और मैच जीते।'

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के रिटेल और टूर के प्रमुख ताराह कनिगहामे ने कहा कि क्रिकेट विश्‍व कप के दिन विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण करने के लिए लॉर्ड्स की जगह एकदम सही लगी। क्रिकेट विश्‍व कप का क्रेज शुरू हो चुका है और कई क्रिकेट फैंस ग्राउंड पर आने के अलावा एमसीसी म्‍यूजियम में जाना पसंद करेंगे। विराट कोहली के पुतले को देखने के लिए क्रिकेट फैंस मैडम तुसाद लंदन आना चाहेंगे। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के रिटेल और टूर के प्रमुख ताराह कनिगहामे ने कहा, 'क्रिकेट विश्‍व कप के दिन विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण करने के लिए लॉर्ड्स की जगह एकदम सही लगी। क्रिकेट विश्‍व कप का क्रेज शुरू हो चुका है और कई यात्री ग्राउंड पर आने के अलावा एमसीसी म्‍यूजियम में जाना पसंद करेंगे। विराट कोहली के पुतले को देखने के लिए क्रिकेट फैंस मैडम तुसाद लंदन आना चाहेंगे।'

Story first published: Thursday, May 30, 2019, 12:51 [IST]
Other articles published on May 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X