तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कौन है भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा?

By Ashok Kumar Sharma

नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भारत के लिए बड़ी चुनौती होंगे। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जो बॉलिंग की थी वो इस विश्वकप में तेज गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सीम, स्विंग, स्पीड और एकुरेसी का ऐसा बेजोड़ नमूना अभी तक देखने को नहीं मिला था। आस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज आमिर की गेंदों के सामने जूझते नजर आये। उन्होंने वार्नर, फिंच और स्मिथ के सामने अपने शुरुआती स्पेल में दो ओवर मेडन फेंक कर बता दिया था कि वे अपने पुराने रंग में लौट आये हैं। आस्ट्रेलिया ने 307 रन बनाये लेकिन वे आमेर को हाथ नहीं लगा सके। आमिर ने 10 ओवरों में 2 मेडन रखते हुए 30 रन दिये और 5 विकेट हासिल किये। आमिर की वजह से ही आस्ट्रेलिया 307 पर थम गया वर्ना एक समय तो प्रोजेक्टेड स्कोर 350 का लग रहा था। इस गेंदबाजी को देखते हुए अब भारत के शीर्ष क्रम को उन्हें संभल कर खेलना होगा।

वर्ल्ड कप के वो 6 यादगार मैच जब भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूलवर्ल्ड कप के वो 6 यादगार मैच जब भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल

क्लाउडी वेदर में आमिर खतरनाक

क्लाउडी वेदर में आमिर खतरनाक

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में शिखर धवन की कमी खलेगी। अब नयी सलामी जोड़ी मैदान पर होगी। अगर कोई चौंकाने वाला फैसला न हो तो शिखर धवन के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। उन्हें मोहम्मद आमिर को सावधानी से खेलना होगा। जब आकाश में बादल छाये हों, मैदान पर ठंडी हवाएं चल रही हों तो आमिर बहुत ही खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं। उनकी गेंदों की रफ्तार जरूर कुछ कम हुई है लेकिन स्विंग अब भी वैसा ही कमाल का है। जब वे दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए सीम के सहारे गेंद को बाहर ले जाते हैं तो उसे खेलना बहुत मुश्किल होता है। ये आमिर की विकेट टेकिंग गेंद होती है। कोच ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को धैर्य से खेलने की सलाह दी है। उन्हें फ्रंट फुट पर एक्रॉस द लाइन खेलने से बचना होगा। आमिर को लेट खेलें और बड़े शॉट खेलने से बचे। आमिर की दूसरी घातक गेंद यॉर्कर है। वे अभी तक विश्वकप में 10 विकेट ले चुके हैं और लीडिंग विकेट टेकर हैं। भारत ने इनके खिलाफ भी रणनीति बनायी है।

विश्वकप के पहले आमिर का खराब था प्रदर्शन

विश्वकप के पहले आमिर का खराब था प्रदर्शन

शुरू में उन्हें विश्वकप टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो आमिर को अनुभव के आधार पर टीम में शामिल कर लिया गया। वे पिछले एक साल से अच्छा नहीं खेल रहे थे। लेकिन विश्वकप में आमिर बदले हुए अंदाज में दिख रहे हैं। 2017 में आमिर ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहले 9 ओवर के अंदर ही रोहित, धवन और कोहली को निबटा दिया था। भारत की करारी हार हुई थी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आमिर के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आयी थी। इस ट्रॉफी के बाद आमिर ने 15 वनडे खेले और सिर्फ 5 विकेट लिये। कई मैचोौं में उन्हें विकेट ही नहीं मिले थे। आमिर के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। भारत को इस तथ्य पर ध्यान रखना होगा। विराट कोहली ने कहा भी है कि हमने किसी एक खिलाड़ी के लेकर रणनीति नहीं बनायी है। भारत के पास कई गेमचेंजर खिलाड़ी हैं। हम गेंद को मेरिट के हिसाब से खेलेंगे।

भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द होगा या नहीं, जानिए क्या कहता है माैसम विभाग

कुछ भी कर सकता है पाकिस्तान

कुछ भी कर सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान के बारे में मशहूर है कि वह किसी को भी हरा सकता है और किसी से भी हार सकता है। इस विश्वकप में उसने इस धारणा को साबित भी किया है। पहले मैच में जब पाकिस्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ 105 रनों पर ढेर हो गया तो सभी ने इसे पिद्दी टीम मान लिया। लेकिन जब उसने अचानक इंग्लैंड पर पलटवार किया तो लोग हैरान रह गये। इंग्लैंड को इस विश्वकप का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पीट कर सनसनी मचा दी। पाकिस्तान कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड से वनडे सीरीज में बुरी तरह हारा था। लेकिन उसने सभी बातों को भुला कर लाजवाब खेल दिखाया। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का हर खिलाड़ी अपनी जान लड़ा देता है। इस जज्बे के उसका खेल और निखर जाता है। भारत केवल इस आधार पर बेफिक्र नहीं हो सकता कि उसने विश्वकप में हर बार पाकिस्तान को हराया है।

Story first published: Sunday, June 16, 2019, 11:09 [IST]
Other articles published on Jun 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X