तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsWI: विंडीज को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर भारत ने 125 रनों से जीता मैच

ICC World Cup 2091,India vs West Indies: Live Cricket Score, Live Commentary, Live Updates

नई दिल्ली: भारत ने विश्व कप 2019 के 34वें मुकाबले में वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल की रेस से बाहर करके इस प्रतियोगिता में एक और शानदार जीत दर्ज कर ली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में हुए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज को जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में पूरी कैरेबियाई टीम पूरी केवल 34.2 ओवर में 143 बनाकर आउट हो गई और भारत ने 125 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया।

भारत की ओर से मिले 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम की हालत शुरू से ही खस्ता रही। कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए भारतीय तेज गेंदबाजी के साथ-साथ स्पिनर्स भी एक पहेली की तरह से साबित हुए। वेस्टइंडीज की ओर से सुनील एंब्रिस ही 30 से ऊपर का स्कोर करने में कामयाब हुए। उन्होंने सर्वाधिक 31 रन बनाए।

मोहम्मद शमी पर फिर भड़कीं हसीन जहां ने क्यों कहा- खुल्ला बेशर्म लफंगा हैमोहम्मद शमी पर फिर भड़कीं हसीन जहां ने क्यों कहा- खुल्ला बेशर्म लफंगा है

मोहम्मद शमी ने इस मैच में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उनको पिछले मैच में भी चार विकेट मिले थे। उनके अलावा बुमराह और चहल को 2-2 विकेट मिले। जबकि पांड्या और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला। शमी ने जहां शुरुआती दो विकेट लेकर भूमिका तैयार की थी तो वहीं बुमराह ने बीच के ओवरों में लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।

इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा का विकेट विवादपस्द तरीके से जल्द ही गंवा दिया। उन्होंने 18 रन बनाए उसके बाद राहुल और कोहली के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन राहुल इस बार भी पारी को लंबा नहीं खींच सके और 48 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन भारत की असली चिंता विश्व कप में विजय शंकर और केदार जाधव की साधारण बल्लेबाजी है ये दोनों इस मैच में भी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। इनके सस्ते में आउट होने के बाद धोनी और पांड्या के बीच 60 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी हुई।

भारत की पारी में कोहली (72) और धोनी (नाबाद 56) ने अर्धशतक लगाए जबकि हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवरों में 46 रनों की तेज पारी खेली। इस मैच में भारत ने वही टीम टीम उतारी है जो पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी।

1
43677

10:24 PM
Mykhel

विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया है.

10:15 PM

भारत ने 125 रनों की शानदार जीत के साथ यह मुकाबला जीत लिया है.

09:54 PM

जल्द से जल्द आउट होने की फेर में विंडीज ने अपना एक और विकेट गिरा दिया है. चहल ने शेल्डन कॉट्रेल का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 9वां झटका दिया.

09:44 PM

यहां वेस्टइंडीज की टीम में जल्द से जल्द मैच खत्म करने की होड़ लग गई है. शमी ने 8वीं सफलता दिलाई. हेटमायर भी चलते बने.

09:38 PM

बुमराह को हैट्रिक नहीं मिली. लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज का काम बिगाड़ दिया है.

09:36 PM

ये बुमराह की हैट्रिक गेंद हैं. क्या वे शमी के प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे

09:34 PM

अगली ही गेंद पर फैबियन एलन को भी बुमराह ने चलता कर दिया है.

09:33 PM

बुमरहा ने ब्रेथवेट को धोनी के हाथों कैच आउट कराके वेस्टइंडीज को छठां झटका दे दिया है. अब विडींज के जीतने के बहुत ही कम चांस हैं

09:25 PM

वेस्टइंडीज टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं. 25 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बन चुके हैं. इस समय हेटमायर के साथ ब्रेथवेट की जोड़ी इस समय क्रीज पर है.

09:19 PM

इसी बीच वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर भी चलते बने हैं. अब इस टीम के सामने पूरे ओवर खेलने की चुनौती आ गई है. 98 रनों पर वेस्टइंडीज को लगा 5वां झटका. ये विकेट चहल के खाते में आया है.

09:09 PM

अब वेस्टइंडीज की टीम दबाव में ढहती हुई नजर आ रही है. कुलदीप यादव ने निकोलस पूरन को आउट कर दिया है.

08:52 PM

इसी बीच हार्दिक पांड्या ने भारत को एक और सफलता दिला दी है. उन्होंने सुनील एंब्रिस को स्लोवर वन पर पगबाधा कर दिया है.

08:37 PM

15 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 50 रन पर दो विकेट.

08:27 PM

12 ओवर की समाप्ति के बाद विंडीज बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी हैं. 2 विकेट पर 39 रन.

08:02 PM

शमी ने शाई होप को भी क्लीन बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. अपने चयन को सही साबित करते हुए शमी भारत की जीत का खाका तैयार कर रहे हैं.

07:49 PM

आखिर भारत को संघर्ष करते गेल का विकेट मिल गया है. उनको शमी ने चलता करके भारत को पहली सफलता दिला दी है.

07:33 PM

दूसरा ओवर बुमराह करने आए हैं. यहां भारत गेल को जल्दी आउट करने के बारे में सोचेगा.

07:27 PM

मोहम्मद शमी ने भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत की है. क्रिस गेल और सुनील एंब्रिस क्रीज पर हैं.

07:09 PM

धोनी ने 56 और पांड्या ने 46 रनों की पारी खेली.

07:07 PM

धोनी और हार्दिक की साझेदारी ने भारत को यहां पर सम्मानजनक स्कोर की ओर पहुंचा दिया है. इन दोनों के बीच 60 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी हुए. हालांकि एक बार फिर भारत से इससे ज्यादा स्कोर की आशा थी.

06:54 PM

धोनी का अर्धशतक अंतिम ओवर में पूरा हुआ. उन्होंने इस ओवर में दो छक्के लगाए. भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए हैं.

05:59 PM

इसी बीच भारत की सबसे बड़ी उम्मीद धवस्त हो गई. कोहली एक बार फिर अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर सके और 72 रन बनाकर आउट हो गए. उनको होल्डर ने चलता किया.

05:40 PM

फिलहाल अकेले कोहली ही पूरी भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाजों के बराबर नजर आ रहे हैं. यहां पर धोनी की परीक्षा होगी.

05:39 PM

इसी बीच धोनी का भी विकेट भारत के हाथ से लगभग निकल चुका था लेकिन विंडीज विकेटकीपर ने स्कूली स्तर से भी खराब विकेटकीपिंग करते हुए धोनी को आउट करने का सबसे आसान मौका छोड़ दिया. मध्यक्रम की ये लचरता भारत के लिए खतरनाक संकेत हैं.

05:35 PM

33 ओवर का खेल हो चुका है. फिलहाल धोनी क्रीज पर अपना समय ले रहे हैं और कोहली 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन.

05:34 PM

अफगानिस्तान के मैच की तरह से विराट कोहली इस बार भी बाकी बल्लेबाजों से अलग नजर आए हैं. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि कोहली टॉप ऑर्डर में लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन कोहली पर अति निर्भरता टीम के लिए घातक साबित हो सकती है.

05:15 PM

शिखर धवन के टीम में ना होने और रोहित के जल्द आउट होने के बाद टीम इंडिया विश्व की साधारण टीमों में नजर आती है. इस मैच में ये एक बार फिर नजर आ रहा है.

05:14 PM

केदार जाधव भी साधारण खेल दिखाकर पवेलियन लौट चुके हैं. उन्होंने केवल 7 रन बनाए. बेहद साधारण दिखाई दे रहा मध्यक्रम एक फिर से एक्सपोज हो गया है.

05:09 PM
Mykhel

यह कोहली का विश्व कप 2019 में लगातार चौथा अर्धशतक था.

05:07 PM

कप्तान कोहली ने विश्व कप में अपना एक और अर्धशतक पूरा किया. इस समय वे ही साधारण भारतीय मध्यक्रम में एकमात्र चमकते सितारे नजर आ रहे हैं. वे अपना शतक बनाना चाहेंगे.

05:01 PM

इसी बीच शंकर एक बार विश्व कप में नंबर चार पर फ्लॉप साबित हुए. केवल 14 रन बनाकर आउट वे रोच की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. धवन के जाने के बाद भारत की बल्लेबाजी में वह लय नजर नहीं आ रही है. खासकर मध्यक्रम में लचरता दिख रही है.

04:44 PM

राहुल के आउट होने के बाद शंकर चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए हैं. ये उनके लिए इस स्थान पर अपनी उपयोगिता साबित करने का सुनहरा अवसर है.

04:32 PM

राहुल अपना अर्धशतक नहीं लगा सके और वे केवल 48 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

04:30 PM

20 ओवर के भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 29 और केएल राहुल 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.

04:10 PM

16 ओवर के बाद 1 विकेट पर 72 रन बन गए हैं.

03:52 PM

विराट कोहली ने अब अपने शॉट्स खेलने शुरू कर दिए हैं. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 56 रन.

03:38 PM

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन.

03:33 PM
Mykhel

18 रन बनाकर आउट हुए रोहित. विराट कोहली अब क्रीज पर आए हैं.

03:28 PM

छठे ओवर की अंतिम गेंद पर विकेट के पीछे लपकने की अपील हुई लेकिन अंपायर ने नकार दिया. लेकिन विंडीज के रिव्यू लेने पर पता चला कि गेंद ने रोहित के बल्ले का किनारा लिया था. लय में आने के बाद रोहित आउट हुए.

03:25 PM

रोहित अब लय पकड़ चुके हैं. एक और चौका स्ट्रेट ड्राइव से आया.

03:24 PM

रोहित के बल्ले से ही भारतीय पारी का पहला छक्का भी आ गया है. रोच की छोटी गेंद की लाइन को पहले ही भांपते हुए रोहित ने उसको 6 रन के लिए भेज दिया.

03:22 PM

5 ओवर का भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन. अभी तक कॉट्रेल और रोच ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है.

03:21 PM

मैच के 5वें ओवर में भारत की पारी का पहला चौका रोहित शर्मा के बल्ले से निकला है.

03:14 PM

भारत ने यहां काफी संभली हुई शुरुआत की है. 3 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 7 रन.

03:09 PM

2 ओवर के बाद भारत का स्काेर 5 रन.

03:05 PM

1 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 4 रन.

03:03 PM

शेल्डन कॉट्रेल पहला ओवर कह रहे हैं.

02:59 PM

भारत के दोनों ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा मैदान पर आ चुके हैं.

02:53 PM

दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आ चुकी हैं.

02:41 PM

कैरेबियाई टीम इस प्रकार है- क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, शाई होप (w), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (c), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, केमर रोच, शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस

02:40 PM

भारतीय टीम इस प्रकार है- लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

02:33 PM

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया

Story first published: Thursday, June 27, 2019, 22:38 [IST]
Other articles published on Jun 27, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X