तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टी-20 के इस मैच में 9 रन पर ही गिर गए 8 विकेट, डकवर्थ लुईस से निकला मैच का रिजल्ट

नई दिल्ली। क्रिकेट में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं जब गेंद और बल्ले से कुछ ऐसा होता है जिसपर आखें भरोसा नहीं कर पाती। ऐसा ही कुछ हुआ है आईसीसी वर्ल्ड टी-20 एशिया रीजन के क्वॉलीफॉयर मैच में। टी-20 मैच में आपने सैकड़ों रन बनते देखा होगा। गेंदबाजों को विकेट लेते रिकॉर्ड बनाते देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी टीम को दहाई का आंकड़ा भी छुए बिना आउट होते देखा है? अगर नहीं तो यह खबर पढ़िए आप इस खबर से वाकिफ होने के बाद एक अनोखे स्कोरबोर्ड से वाकिफ होंगे। आईसीसी वर्ल्ड टी-20 एशिया रीजन के क्वॉलीफॉयर मैच में कुछ विशेष ही देखन को मिला।ग्रुप बी मैच में म्यांमार और मलेशिया की टीम का मुकाबला हो रहा था। म्यांमार की टीम का प्रदर्शन काफी बुरा रहा। टीम के बल्लेबाजों ने इतना बुरा प्रदर्शन किया कि दहाई के अंक के स्कोर से पहले ही 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। क्रिकेट जगत में ऐसा अनोखा स्कोरकोर्ड शायद ही देखने को मिले।

10 ओवर में बने सिर्फ 9 रन:

10 ओवर में बने सिर्फ 9 रन:

क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक, मलेशिया ने टॉस जीतकर म्यांमार को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बल्लेबाजी करने आए म्यांमार के दोनों ओपनर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और फिर यह सिलसिला जारी रहा। 10 ओवर में म्यांमार की पूरी टीम सिर्फ 9 रन बना पाई और उनके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इनमें से छह बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। यह तो शुक्र था कि बीच मैच में बारिश हो गई वरना टीम की हालत और खराब होती।

एक रन देकर झटके 5 विकेट:

एक रन देकर झटके 5 विकेट:

म्यांमार टीम के बल्लेबाजों की हालत खराब करने वाले मलेशियाई गेंदबाज पवनदीप सिंह हैं। पवनदीप ने मैच में कुल 4 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक रन दिया और 5 विकेट झटके। इसके अलावा एक और मलेशियाई गेंदबाज अनवर रहमान ने 2 विकेट चटकाए।

मलेशिया ने भी गंवाए दो विकेट:

मलेशिया ने भी गंवाए दो विकेट:

10 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशियाई टीम का शुरुआती झटका तब लगा जब उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज जीरो रन पर आउट हो गए। ये दोनों ओपनर पहली ही गेंद पर एलबीडब्लयू का शिकार बने। मलेशिया को 10 रन बनाने में दो विकेट गंवाने पड़े। आखिरकार उन्होंने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।

विश्व कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, वेस्टइंडीज संग प्रस्तावित टी-20 सीरीज रद्द

Story first published: Wednesday, October 10, 2018, 15:38 [IST]
Other articles published on Oct 10, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X