तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC Test Championship के फाइनल्स से लगभग बाहर होने पर Cricket Australia चीफ ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले

ICC World Test Championship Cricket Australia chief executive Hockley on Australia Rule Out from finals says We did everything possible: नई दिल्ली। भारतीय टीम के हाथों हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border gavaskar Test Series) में 2-1 से मिली हार के बाद कंगारू टीम की आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई थी, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से उम्मीद थी कि उनकी टीम वापसी करेगी और फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होगी, हालांकि अब ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आधिकारिक रूप से इस बात का ऐलान करते हुए बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रस्तावित टेस्ट सीरीज को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नहीं आयोजित कराया जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज के रद्द होते ही न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल की रेस में पहुंचने से लगभग बाहर हो गई है।

और पढ़ें: किसान आंदोलन पर सिंगर रिहाना के ट्वीट से भड़के प्रज्ञान ओझा, कहा- बाहर वालों को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं

वहीं सीरीज को रद्द करने और टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाने के मुद्दे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के सीईओ निक हॉकले ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने इस सीरीज को आयोजित कराने के लिये हर संभव प्रयास किया और हर उस विकल्प के बारे में सोचा जिससे इसका आयोजन किया जा सके, हालांकि देश में कोरोना वायरस के नये बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे आयोजित करा पाना नामुमकिन हो गया।

हॉक्ले ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए कहा,' हमने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) को सीरीज की मेजबानी का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने साफ किया कि उनके सामने कई सारे मुद्दे हैं जिन्हें उन्हें पूरा करना है, साथ ही वह हमारे यहां के क्वारंटीन पीरियड से भी तालमेल बिठाने को राजी नहीं हो रहे थे। हम आने वाले हफ्तों और महीनों में इस पर काम करेंगे और सीरीज को रिशेड्यूल करने की कोशिश करेंगे। हम क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) के निर्णय का सम्मान करते हैं कि उन्होंने किस तरह से अपनी स्थिति को साफ कर दिया।'

और पढ़ें: IND vs ENG: किरण मोरे ने भारतीय टीम को दी चेतावनी, कहा- इंग्लैंड के खिलाफ न करें यह भूल

गौरतलब है कि मंगलवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टेस्ट सीरीज को स्थगित करने की बात का ऐलान करते हुए अपनी गहरी संवेदना जताई कि वह इसे आयोजित करा पाने में असमर्थ हैं।

वहीं हॉक्ले ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) का बचाव करते हुए कहा कि हमने इस सीरीज को आयोजित कराने की हर संभव कोशिश की और उस जगह पहुंच गये थे जहां पर हम सीरीज पर निकलने से पहले प्री डिपार्चर प्रोटोकॉल का पालन करते हैं और यात्रा करने से पहले बायो सिक्योर वातावरण में पहुंचते हैं। हमने खुद को हर एक मौका दिया, यहां तक कि जब चीजें वहां के लिये ठीक नहीं हो रही थी तो हमने सीरीज को यहीं पर आयोजित करने के प्रस्ताव रखा लेकिन सहमति नहीं बन सकी।

आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के रद्द हो जाने के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम तभी फाइनल में पहुंच सकती है जब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड या भारत की टीम 1-0 से सीरीज को जीत जाये, अगर ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेल सकेगी, वरना भारत और इंग्लैंड में से एक टीम के साथ जून में इस चैम्पियनशिप का फाइनल आयोजित किया जायेगा।

Story first published: Wednesday, February 3, 2021, 14:41 [IST]
Other articles published on Feb 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X