तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

World Test Championship के फाइनल में भारत का पहुंचना हुआ मुश्किल, जानें क्या है टीम के हालात

ICC World Test Championship Table India Will not play Finals If Lost another Match in remaining series: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) का तीसरा मैच इस समय सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर भारतीय टीम लगातार चोटों के चलते मुश्किलों का सामना कर रही है। पहले दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम के तेज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), उमेश यादव (Umesh Yadav) के बाहर होने के बाद तीसरे मैच में भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत भी चोटिल हो गये हैं। जहां रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गये हैं तो वहीं पर ऋषभ पंत की चोट का अभी आकलन करना बाकी है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम का सिडनी टेस्ट में हारना लगभग तय माना जा रहा है।

और पढ़ें: AUS vs IND: स्कॉट स्टायरिस ने शुबमन से मांगी माफी, जानें क्या रहा कारण

भारतीय टीम को सिडनी में जीत हासिल करने के लिये अभी भी 309 रन चाहिये और उसके 2 विकेट गिर चुके हैं और इन 2 खिलाड़ियों के न खेलने की स्थिति में उसके पास सिर्फ 6 बल्लेबाज ही हैं जो कि खेल सकेंगे और अगर विकेट नहीं गिरता है तो ही भारतीय टीम का इस मैच में कुछ भी कर पाना मुमकिन नजर आता है, हालांकि यह काफी मुश्किल लग रहा है।

और पढ़ें: AUS vs IND: भारतीय टीम की इमेज खराब कर रही है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, आकाश चोपड़ा ने लताड़ा

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की हालत खराब

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की हालत खराब

इतना ही नहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच भी अभी तय नहीं माना जा रहा चूंकि भारतीय टीम सख्त क्वारंटीन नियमों के चलते गाबा जाना नहीं चाह रही है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इसके आयोजन के स्थान को बदलना ही नहीं चाहती, ऐसे में यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि शायद भारतीय टीम सीरीज का चौथा मैच खेले बिना वापस भारत लौटे।

ऐसे में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का फाइनल में पहुंच पाना लगभग नामुमकिन होता नजर आ रहा है। अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में हार जाती है और गाबा का मैच नहीं खेलती है तो वो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 405 अंकों के साथ खत्म करेगी। इतना ही नहीं भारत तीसरे पायदान पर भी खिसक जायेगा। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 67.5 पहुंच जायेगा जबकि कीवी टीम 70 प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हो जायेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ एक भी हार करेगा फाइनल से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ एक भी हार करेगा फाइनल से बाहर

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी है, ऐसे में अगर भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम को 4-0 से सीरीज में हराती है तो उसका जीत प्रतिशत 72.9 प्रतिशत पहुंच जायेगा, वहीं अगर सीरीज में उसे एक भी मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर हो जायेगी।

प्वाइंस सिस्टम में बदलाव से भारत को उठाना होगा नुकसान

प्वाइंस सिस्टम में बदलाव से भारत को उठाना होगा नुकसान

गौरतलब है कि आईसीसी की ओर से प्वाइंटस सिस्टम में बदलाव करने की वजह से भारतीय टीम को यह नुकसान उठाना पड़ेगा और प्वाइंस टेबल में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने के बावजूद उसे फाइनल से बाहर होना पड़ेगा।

आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ही इकलौती टीम है जिसने पूरी 6 सीरीज खेली हैं, वहीं बाकी टीमों की बात करें तो पाकिस्तान ने लगभग 5.5 सीरीज खेलने का काम किया, न्यूजीलैंड की टीम 5 सीरीज खेल चुकी है और आखिरी सीरीज रद्द हो चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 4 ही सीरीज खेलेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम 5 सीरीज, साउथ अफ्रीका की टीम 4 सीरीज खेलेगी।

Story first published: Sunday, January 10, 2021, 16:19 [IST]
Other articles published on Jan 10, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X