तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इमरान और जीनत की अधूरी कहानी! जब भारत में मिली हार, पाकिस्तान में हुआ बवाल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सबसे महान क्रिकेट कप्तान के तौर पर अपना मुकाम बनाने वाले इमरान खान को दुनिया के सबसे आकर्षक क्रिकेटरों में भी गिना जाता था। छाती दिखाते हुए उनके शर्ट के खुले बटन, लंबी जुल्फे और किसी हॉलीवुड स्टार सरीखा चेहरा, उनकी शख्सियत ऐसी थी कि उस दौर की युवतियों के दिलों की धड़कन यह क्रिकेटर होता था। ऊपर से इमरान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के तौर पर जाने ही जाते थे।

इमरान और जीनत अमान की प्रेम कहानी-

इमरान और जीनत अमान की प्रेम कहानी-

यही कारण रहा कि चाहे फिल्म हो या ग्लैमर, इमरान के जादू से बचना मुश्किल था। हालांकि उन्हीं दिनों भारतीय हिंदी फिल्म उद्योग यानी बॉलीवुड में एक खूबसूरत सिनेतारिका के चर्चे चारों और थे और वह थीं रूपहरे पर्दे की सबसे ग्लैमरस डॉल- जीनत अमान।

सानिया ने कहा- मजाक सच को सामने लाता है, तब सब कहते शोएब 'जोरू का गुलाम' है

सीमाओं के पार रहने वाली इन दो शख्सियतों के बीच लव स्टोरी ने चर्चाएं भी बटोरी। यह कोई छुपी बात नहीं है कि क्रिकेट और बॉलीवुड दोनों में परस्पर आकर्षण है। ऐसा भारतीय उपमहाद्वीप में शुरू से देखा गया है। लेकिन इस प्रेम कहानी का सुखद अंत नहीं हुआ और स्टोरी किसी अंजाम तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई।

सबसे आकर्षक क्रिकेटर में एक थे इमरान-

सबसे आकर्षक क्रिकेटर में एक थे इमरान-

इससे पहले इमरान के शुरुआती दिनों पर बात करते हैं। आज विराट कोहली की जिस आक्रमकता की बात 21वीं सदी में हो रही है उसको पाकिस्तान क्रिकेट में इमरान खान ने 70 के दशक में ही ला दिया था। उन्होंने कंगारूओं को उनकी मांद में घुसकर उनके ही अंदाज में जवाब देने की परिपाठी चलाई जिसकी परिणति अब कोहली एंड कंपनी के तौर पर एशियाई क्रिकेट में देखने को मिल रही है। अपनी प्रतिभा और लीडर बनने की क्षमता के चलते इमरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चर्चित हो चुके थे। ऑक्सफॉर्ड से पढ़ाई करने वाले इस खिलाड़ी में इंटरनेशनल अपील पहले से ही मौजूद थी।

भारत दौर पर जीनत अमान के साथ नजदीकी के किस्से-

भारत दौर पर जीनत अमान के साथ नजदीकी के किस्से-

70 के दशक के अंत तक इमरान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में छा चुके थे तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में तो वह हीरो बन चुके थे। जैसे जैसे व्यक्तित्व विराट हुआ, वैसे वैसे उनकी प्रेम-कहानियों के किस्सों भी रंगीन होते गए। इंग्लैंड में तो उन्हें 'नाइट क्लबों की शान' बताया गया। इसी दशक के आखिरी साल में वे जब भारत में खेलने आए तो उनके लिए यहां की प्रिंट मीडिया ने 'प्लेबॉय' शब्द का इस्तेमाल किया था। इसी दौरान कुछ अखबारों का दावा था कि इमरान और जीनत अमान के बीच कुछ किस्सा पक रहा है। दोनों को साथ देखने के दावे किए गए।

पाकिस्तानी अखबारों ने की खिंचाई-

पाकिस्तानी अखबारों ने की खिंचाई-

मजेदार बात यह है कि भारतीय दौरे पर दूसरे टेस्ट के दौरान इमरान की पीठ में खिंचाव हो गया और वे दूसरी पारी में एक ओवर से अधिक की गेंदबाजी नहीं कर सके। पाकिस्तानी अखबार ने इसके पीछे जीनत अमान के साथ उनकी नजदीकियों की खबरों को आधार बनाते हुए इमरान को 'अनैतिक गतिविधियों' में लिप्त होने का आरोपी बताया और क्लबों में भारतीय अभिनेत्रियों के साथ रात बिताने के लिए टीम को लताड़ भी लगाई।

BCCI कोषाध्यक्ष ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन क्वारंटाइन में रहने को तैयार हैं भारतीय खिलाड़ी

पाक में बवाल- भारत में हार के लिए जीनत जिम्मेदार!

पाक में बवाल- भारत में हार के लिए जीनत जिम्मेदार!

इससे भी दिलचस्प बात यह हो गई कि पाकिस्तान 6 टेस्ट मैचों की सीरीज 0-2 से सीरीज गंवा बैठा। इस हार के बाद ठीकरा इमरान की प्लेबॉय इमेज और जीनत अमान पर फूटा। एक उर्दू अखबार ने लिखा कि इस हार की वजह जीनत अमान रहीं जो इमरान खान के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार थीं। वैसे आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के दौरों पर भी जमकर पार्टियां करने में संलिप्त रही लेकिन सवाल भारत दौरे पर उठे। इसका कारण यही था कि यहां पर पाकिस्तान की फॉर्म वास्तव में खराब हो चुकी थी।

इमरान ने रिश्ता नहीं किया सार्वजनिक, जीनत का ये था कहना-

इमरान ने रिश्ता नहीं किया सार्वजनिक, जीनत का ये था कहना-

इमरान ने कभी अपनी और से जीनत के साथ रिश्तों को लेकर सार्वजनिक तौर पर बात नहीं की लेकिन वर्षों बाद जब लेखिका शोभा डे ने खुद जीनत अमान से 1979 के उस अफेयर के बारे में जानना चाहा तो उनका जवाब भी नकारात्मक था। उन्होंने बताया, 'हम दोनों के बीच कुछ भी गंभीर नहीं था और मैंने पाया कि इमरान काफी 'घमंडी और रूखे हैं। वह अपने प्रशंसकों के प्रति भी गंभीर नहीं हैं।' हालांकि 70 का वो आखिरी दशक इस तरह की चर्चाओं से भरा हुआ था कि इमरान-जीनत का मामला शादी की गंभीरता तक पहुंच गया था लेकिन किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई।

दीप दासगुप्ता ने चुने अपने 'फैब फाइव' बल्लेबाज और गेंदबाज, विराट और बुमराह लिस्ट में

आगे भी जारी रहा इमरान का 'रंगीन' सफर-

आगे भी जारी रहा इमरान का 'रंगीन' सफर-

उधर, इमरान खान का करियर आगे और भी रफ्तार पकड़ गया और उन्होंने विदेशों में क्रिकेट दौरों पर हीरो वाली इमेज के साथ प्रदर्शन करना जारी रखा। इतना ही नहीं, इमरान के ब्रिटिश महिलाओं के साथ प्रेम प्रसंगों की कहानियां भी जारी रही। हालांकि प्रोफेशन तौर पर इमरान की महानता कभी फीकी नहीं पड़ी और 1992 में 40 साल की उम्र में वापसी करके उन्होंने पाकिस्तान को इंग्लैंड में हुआ विश्व कप भी जिताया। जिसके बाद एशियाई क्रिकेट के इस हीरो ने संन्यास ले लिया था। आज इमरान पाकिस्तान की पॉलिटिक्स में लोकप्रियता बटोर रहे हैं और वहां के प्रधानमंत्री के तौर पर सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं।

Story first published: Friday, May 8, 2020, 13:42 [IST]
Other articles published on May 8, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X