तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T-20: 44 साल के विंडीज क्रिकेटर ने 76 गेंदों में ठोका दोहरा शतक, खूब बरसाए चाैके-छक्के

नई दिल्ली। क्रिकेट एक अनिश्चितताओं से भरा खेल है। काैन से मैच में किस खिलाड़ी का सिक्का चल पड़े, यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता। टी20 फाॅर्मेट में कई बल्लेबाज शतक लगाने के लिए भी तरस जाते हैं, लेकिन विंडीज(Windies) के एक 44 साल के पूर्व क्रिकेटर ने घरेलू टी20 मैच के दाैरान महज 76 गेंदों में 210 रन बनाकर दोहरा शतक जड़ दिया। यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि शिवनारायण चंद्रपॉल(Shivnarine Chanderpaul) हैं, जिन्होंने अपनी इस पारी के दाैरान खूब चाैके-छक्के बरसाए।

इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने यूएसए की मैड डॉग्स टीम के खिलाफ एडम सन्फोर्ड क्रिकेट फॉर लाइफ T20 टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ते हुए चारों तरफ सुर्खियां बटाैर ली हैं। चंद्रपॉल ने इस मैच में ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए मात्र 76 गेंदों में 25 चौके और 13 शानदार छक्कों की मदद से दोहरे शतक की तूफानी पारी खेली। बता दें इस मैच में चंद्रपॉल का स्ट्राइक रेट करीब 250 से अधिक का रहा। चंद्रपॉल की इस पारी की मदद से उनकी टीम ने 303 रन बनाए और 192 रनों के अंतर से इस मैच को जीत लिया। बता दें की चंद्रपॉल ने 250 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ यहां रन बनाए ।

IPL 2019: आखिर क्या सोचकर उड़ाईं RCB की धज्जियां? आंद्रे रसेल ने खोला राजIPL 2019: आखिर क्या सोचकर उड़ाईं RCB की धज्जियां? आंद्रे रसेल ने खोला राज

बता दें कि चंद्रपाॅल ने 22 साल तक विंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। उन्होंने जनवरी 2016 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट मैचों में 11,867 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक को 66 अर्धशतक शामिल रहे हैं। वहीं 268 वनडे मैचों में 11 शतक व 59 अर्धशतक की मदद से 8,778 रन दर्ज हैं। चंद्रपाॅल की टी20 में दोहरे शतक की पारी देखकर सब हैरान हैं क्योंकि इनका बल्ला टी20 में कभी चला ही नहीं। इन्होंने 22 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जिसमें वह 20.17 की औसत से 343 रन ही बना सके।

Story first published: Saturday, April 6, 2019, 19:22 [IST]
Other articles published on Apr 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X