तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

हैरान कर देने वाला वीडियो, इंटरव्यू दे रहे खिलाड़ी ने तेज आती गेंद को एक हाथ से यूं लपका

Most unbelievable catch you will ever see in cricket, video goes viral | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्रिकेट मैदान से आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिन्हें देख फैंस कई बार दांतों तले उंगली दबाना मजबूर हो जाते हैं। कई बार किसी फिल्डर द्वारा अद्भुत कैच देखने को मिल जाता है तो कई बार गेंदबाज द्वारा गजब तरीके से बल्लेबाज को आउट करने का वीडियो चर्चा का विषय बन जाता है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें इंटरव्यू दे रहे एक खिलाड़ी के पास तेजी से अचानक गेंद आती है लेकिन वो उसे बिना गाैर से देखे एक हाथ से लपक लेता है।

बैटिंग कोच पद से संजय बांगर को हटाए जाने की मुख्य वजह का हुआ खुलासाबैटिंग कोच पद से संजय बांगर को हटाए जाने की मुख्य वजह का हुआ खुलासा

दरअसल, सर्रे काउंटी क्रिकेट क्लब के रिक्की क्लार्क एशेज सीरीज पर इटरव्यू दे रहे थे। बल्लेबाज ने शॉट खेला और ग्राउंड से बॉल बाहर निकलते हुए कैमरे की तरफ आने लगी। जिसको रिक्की ने पकड़ लिया। हुआ ऐसा कि क्लार्क ड्रेसिंग रूम की बालकनी में खड़े हैं। तभी मैदान से गेंद उनकी ओर आती है। क्लार्क की पीठ उस ओर है। उन्हें नहीं पता कि गेंद किस रफ्तार से आ रही है और कहां पर है। वह पीछे सिर घुमाते हैं और गेंद को अपने दाएं हाथ से लपक लेते हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस कैच की खूब तारीफ की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'अब तक का सबसे शानदार कैच।' वहीं कुछ लोगों ने इस कैच को झूठा और स्क्रिपटिंड बताया। बता दें कि क्लार्क इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट और 20 वनडे खेले हैं। वो क्रिकेट में उभरते हुए क्रिकेटर थे। 21 साल की उम्र में उन्होंने अपने पहले मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया था। लेकिन बाद में वो अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए और इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में शामिल नहीं हो पाए। रिक्की के नाम 2011 में लिवरपूल में फर्स्ट क्लास इनिंग में 7 कैच करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

Story first published: Friday, August 23, 2019, 13:04 [IST]
Other articles published on Aug 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X