तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'चलता फिरता अस्पताल'- टूट गया ओवरसीज में भारत का सर्वाधिक खिलाड़ी इस्तेमाल करने का रिकॉर्ड

IND vs AUS Brisbane: 20 players used by India in this Test series, most in away series
Photo Credit: ESPNcricinfo (Twitter)

India vs Australia Test Series Players Injuries नई दिल्लीः भारतीय टीम ब्रिस्बेन में चार बदलावों के साथ खेलने उतरी क्योंकि बुमराह और अश्विन के बाहर होने के बाद हालत यह हो गई थी कि जो भी ड्रेसिंग रूम में उपलब्ध था उसको मैदान में उतारने के अलावा चारा नहीं बचा था। इसी रोशनी में वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन का डेब्यू हुआ है।

भारत ने इस सीरीज में अब तक 20 खिलाड़ियों का उपयोग किया है। इससे ज्यादा खिलाड़ी एक सीरीज में 1961-62 में खेले थे। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की चोटों की हालत कुछ ऐसी रही है कि हिंदी कमेंट्री पैनल में बैठे मुरली कार्तिक ने भा कहा है कि लोग कह रहे हैं कि यह टीम 'चलता फिरता अस्पताल' हो गई है।

टूट गया ओवरसीरीज सीरीज में सर्वाधिक खिलाड़ी इस्तेमाल करने का रिकॉर्ड-

टूट गया ओवरसीरीज सीरीज में सर्वाधिक खिलाड़ी इस्तेमाल करने का रिकॉर्ड-

ओवरसीज सीरीज में तो भारत ने कभी 17 से ज्यादा खिलाड़ी इस्तेमाल ही नहीं किए थे लेकिन इस बार हालत असाधारण हैं। जबसे विराट कोहली ने इस सीरीज में ना खेलने की घोषणा की उसके बाद से ही बाकी खिलाड़ियों की किस्मत भी मानो कप्तान के साथ जुड़ती गई और वे चोट के चलते एक के बाद एक बाहर होते गए। हालांकि कोहली चोटिल नहीं हुए थे, वे अपने बच्चे के आगमन के लिए पत्नी का साथ देने भारत पहुंच गए थे। उनको बेटी हुई है।

IND vs AUS: ना बुमराह, ना अश्विन, भारतीय बॉलिंग अटैक को है केवल 4 टेस्ट का अनुभव

निश्चित तौर पर किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि ब्रिस्बेन तक आते-आते भारत अपनी आधी शक्ति से भी कम पर खेल रहा होगा और वहां अपने मैदान पर पूरी शक्ति से लैस ऑस्ट्रेलिया उनको फिर भी कुचल नहीं पा रहा होगा। ये इस भारतीय टीम की जीवटता है। नतीजा कुछ भी रहे, यह सीरीज इस चरित्र के लिए याद रखी जाएगी।

1996 के बाद अब हुए एक सीरीज में इतने ज्यादा डेब्यू-

1996 के बाद अब हुए एक सीरीज में इतने ज्यादा डेब्यू-

आपको एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी बता दें कि इससे पहले भारत ने ओवरसीज में सबसे ज्यादा 17 खिलाड़ी इंग्लैंड के 2018 के दौरे में इस्तेमाल किए थे, इससे भी पहले जाएं तो ऑस्ट्रेलिया के 2014-15 के दौरे पर उपयोग किए थे और अगर सबसे पीछे जाएं तो इंग्लैंड में भी 1959 के दौरान 17 ही खिलाड़ी यूज बारी-बारी से मैदान में उतारे गए थे। अब अजीबोगरीब परिस्थितियों में नया आंकड़ा बन चुका है।

इससे पहले शुबमन गिल भी इसी सीरीज में डेब्यू कर चुके हैं। भारत ने किसी ओवरसीज में जब पांच या उससे ज्यादा डेब्यू कराए थे तो वह था 1996 का इंग्लैंड दौरा जब सुनील जोशी, पारस महाम्ब्रे, वेंकटेश प्रसाद, विक्रम राठौड़, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का डेब्यू हुआ था।

गाबा में भारत का गेंदबाजी आक्रमण-

गाबा में भारत का गेंदबाजी आक्रमण-

भारत चार तेज गेंदबाजों और एक अकेले स्पिनर के साथ खेलने उतरा है जो आपस में कुल मिलाकर केवल चार मैचों का टेस्ट अनुभव रखते हैं।

पांच गेंदबाजों को केवल 4 टेस्ट का अनुभव-

ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत का गेंदबाजी आक्रमण (Indian Bowling attack in Brisbane)

मोहम्मद सिराज - अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं

नवदीप सैनी - अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं

शार्दुल ठाकुर - अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं

वाशिंगटन सुंदर - डेब्यू

टी नटराजन - डेब्यू

Story first published: Friday, January 15, 2021, 9:53 [IST]
Other articles published on Jan 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X