India vs Australia Brisbane Gabba Test Rishabh Pant Batting नई दिल्लीः भारतीय टीम में कई तरह के बल्लेबाज हैं जब बात टेस्ट स्तर पर रन बनाने की आती है। लेकिन दो कैटगरी की चर्चा सबसे ज्यादा होगी- एक वो जो डिफेंस पर यकीन करते हैं और धीमी टेस्ट पारियों को सजाते हैं और दूसरे वो जो स्ट्रोकप्ले के नेचुरल खिलाड़ी हैं।
हम यह चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत के बल्लेबाज जमने के बाद लगातार अपना विकेट गंवा रहे हैं लेकिन कोई बड़ा स्कोर नहीं बना रहा है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत स्ट्रोक प्ले के बावजूद बड़ी पारियों को अंजाम देने में कामयाब नहीं रहे और पुजारा जैसे धीमे बल्लेबाज भी गेंदों को जाया करके बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे।
इन दो श्रेणी के बीच में रहाणे और मयंक का नाम भी आता है। इन दोनों का खेल मिला जुला है। ये दोनों भी शुरुआत मिलने के बाद चलते बने। लेकिन मजेदार आंकड़ा यह है कि टॉप स्कोर फिर भी रोहित के नाम ही है जिन्होंने इस पारी में 44 रन बनाए।
IND vs AUS: लंच के बाद गिरे मयंक-पंत के विकेट, मुश्किल में फंसा भारत
इसी बीच ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में खेली 11 पारियों में पहली बार 25 रन के स्कोर के अंदर आउट हुए हैं। वो दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगातार 10 पारियों में 25 से ज्यादा रन बनाए हैं। पंत काफी आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने 29 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी की बात करें तो हेजलवुड 3 विकेट लेकर अलग गेंदबाज नजर आ रहे हैं और वे तीनों पेसरों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। कमिंस और स्टॉर्क को 1-1 विकेट मिला है और नाथन लियोन को भी 1 ही विकेट मिला है।
खबर लिखे जाने तक 7वें विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर तेज 29 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट