तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS: 'अगर बाउंसर नहीं खेलनी आती, तो आप कनकशन विकल्प के हकदार नहीं'

नई दिल्लीः भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि वह कनकशन विकल्प की अवधारणा से सहमत नहीं हैं, उन्होंने कहा कि जो बल्लेबाज बाउंसर खेलने के लिए पर्याप्त नहीं हैं वे विकल्प के लायक नहीं हैं।

भारत के पारी के आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क की बाउंसर द्वारा हेलमेट पर प्रहार झेलने के बाद जडेजा ने भारतीय बैटिंग पारी के बाद खुद को मैच के लिए अनुपलब्ध कर लिया जिसका फायदा पूरी तरह भारत के पक्ष में गया क्योंकि कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया था। चहल ने इस फैसले से नाराज कंगारूओं के जले पर नमक छिड़कते हुए मैन ऑफ द मैच बनने के लिए लिए तीन विकेट चटकाए।

कनकशन रिप्लेसमेंट पर गावस्कर की साफ राय-

कनकशन रिप्लेसमेंट पर गावस्कर की साफ राय-

इतना ही नहीं बाद में भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा को पूरी टी 20 आई सीरीज के लिए ही अनफिट करार देकर शार्दुल ठाकुर को अपना लिया है।

असल में यह नियम पूरी तरह कंगारूओं पर ज्यादती साबित हुआ क्योंकि जडेजा ने चोटिल होने से पहले पूरी तरह लय में बैटिंग करके अपना बल्लेबाजी वाला रोल पूरा किया और जब उनको चोट लगी तो चहल ने आकर गेंदबाजी में काम बखूबी निभाया। यानी भारत को जडेजा का बतौर बल्लेबाज भी फायदा मिला और चोटिल जडेजा का तो और भी फायदा टीम इंडिया उठा ले गई।

महिला खिलाड़ियों को मातृत्व अवकाश की गारंटी देगा फीफा

इस नियम के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा- "कनकशन ऑप्शन के नियम पर मैं सहमत नहीं हूं क्योंकि शायद मैं पुराने जमाने का हूं, मैंने हमेशा माना है कि अगर आप बाउंसर खेलने के लिए पर्याप्त नहीं हैं और आप हेलमेट पर हिट करते हैं तो आप रिप्लेसमेंट के हकदार नहीं हैं, "गावस्कर ने इंडिया टुडे को बताया।

'लाइक फोर लाइक' रिप्लेसमेंट विवाद पर बोले गावस्कर-

'लाइक फोर लाइक' रिप्लेसमेंट विवाद पर बोले गावस्कर-

"लेकिन फिलहाल इसकी अनुमति दी जा रही है और खेल के नियमों के अनुसार, इसके अनुसार सब कुछ किया गया था और रवींद्र जडेजा के बजाय चहल के खेलने में कोई समस्या नहीं थी।"

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मोइसेस हेनरिक्स ने सवाल किया था कि क्या जडेजा के लिए चहल 'लाइक फोर लाइक' का उदाहरण थे। गावस्कर ने कहा कि कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि मैच रेफरी डेविड बून खुद एक ऑस्ट्रेलियाई हैं।

मोइसेस हेनरिक्स ने रवींद्र जडेजा के लिए भारत के 'लाइक फॉर लाइक' रिप्लेसमेंट पर सवाल उठाए

 'मैच रेफरी खुद ऑस्ट्रेलियाई हैं तो हंगामा कैसा'

'मैच रेफरी खुद ऑस्ट्रेलियाई हैं तो हंगामा कैसा'

बता दें कि जडेजा एक ऑलराउंडर हैं जबकि चहल केवल विशुद्ध गेंदबाज हैं जिनकी बॉलिंग क्षमता जडेजा से कई गुना बेहतर हैं। जबकि नियम के अनुसार ठीक उतनी ही क्षमता का खिलाड़ी विकल्प के तौर पर दिया जाएगा जिसके स्थान पर वह आ रहा है।

हालांकि गावस्कर ने बताया, "मैच रेफरी एक ऑस्ट्रेलियाई है, वह एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड बून है। वह चहल के साथ जडेजा की जगह ले रहे थे।"

"वे आम तौर पर लाइक फोर लाइक के लिए कहते हैं, आप तर्क दे सकते हैं कि चहल एक ऑल-राउंडर नहीं हैं, लेकिन जो कोई भी बल्ले से बाहर निकलता है, चाहे वह 100 रन पर 1 रन बनाए, तो मेरे लिए वह एक ऑलराउंडर है। और वह गेंदबाजी करता है। इसलिए यह लाइक फोर लाइक की तरह ही है। और ऑस्ट्रेलियाई मैच रेफरी को कोई आपत्ति नहीं थी इसलिए मैं नहीं देखता कि इसके बारे में इतना शोर क्यों है। "

Story first published: Saturday, December 5, 2020, 12:16 [IST]
Other articles published on Dec 5, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X