तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'महानतम टेस्ट सीरीज जीत में एक'- गूगल के CEO सुंदर पिचाई और विराट कोहली ने दी ये प्रतिक्रिया

IND vs AUS Test Series: Google CEO Sundar Pichai and Virat Kohli react on Team India great win
Photo Credit: Virat Kohli Twitter

नई दिल्लीः भारत ने मंगलवार को द गाबा में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में हराया, जिससे ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया की 31 टेस्ट का अजेय सिलसिला भी खत्म हो गया, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने के लिए ट्विटर पर लिखा है कि यह सबसे महान टेस्ट सीरीज में से एक है।

पिचाई ने भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को सराहना करते हुए लिखा- "यह सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत में से एक है। भारत को बधाई और ऑस्ट्रेलिया भी अच्छा खेले, क्या सीरीज थी।"

BCCI ने की टीम इंडिया के लिए 5 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा, गांगुली-जय शाह ने किए ट्वीटBCCI ने की टीम इंडिया के लिए 5 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा, गांगुली-जय शाह ने किए ट्वीट

भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में केवल एक ही मैच का हिस्सा थे। लेकिन वे प्रेरक रूप से टीम के साथ लगातार बने हुए हैं और हर बड़े पल पर ट्विट करते हुए टीम का मनोबल बढ़ाते रहे हैं। हाल में ही बेटी के पिता बने विराट के लिए यह बड़ा पल था। उन्होंने अपनी खुशी को ट्वीट के जरिए बयां किया है-

"क्या जीत है। यसससस। जिन्होंने भी एडिलेड के बाद हम पर शक किया, वह खड़े हो जाएं और इसको नोटिस करें। यह अनुकरणीय प्रदर्शन है लेकिन ये धैर्य और दृढ़ संकल्प था जो पूरी तरह से उभरकर सामने आया। सभी लड़कों और मैनेजमेंट को वेल डन। इस जीत का आनंद लो साथियों। चीयर्स।"

इस जीत के साथ भारतीय टीम खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए और करीब देख पा रही है जिसका फाइनल इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर आयोजित होना है।

32 साल और 31 टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया का घमंड चूर-

सिडनी टेस्ट में जब रविचंद्रन अश्विन विकेट पर खूंटा गाड़ खेल दिखा रहे थे तब विकेट के पीछे मौजूद पंत लगातार टोंट मार रहे थे कि आपसे गाबा में मिलेंगे। मानो गाबा में कदम रखते ही जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए घमंड की बात हो गई हो। लेकिन अब यह दंभ भी चूर हो गया। ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने अंतिम सत्र में धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 326 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पुजारा के आउट होने के बाद भारत के लिए गति बनाए रखी और 89 रनों की पारी 138 गेंदों पर खेल दी। उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया।

इससे पहले बहादुर चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे दीवार की तरह खड़े थे, 211 गेंदों का सामना करते हुए और आउट होने से पहले 52 रन बनाए। हालांकि अंतिम चेस के नायक, ऋषभ पंत ही थे।

Story first published: Tuesday, January 19, 2021, 16:14 [IST]
Other articles published on Jan 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X