तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG 1st T20I: भुवनेश्वर, तेवतिया पर होगा फोकस, भारत की संभावित प्लेइंग XI

अहमदाबादः भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी। यह पांच मैचों की सीरीज है जिसमें दोनों ही टीम के पास काफी विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद है। इंग्लैंड की टीम बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सुसज्जित है लेकिन अपनी घरेलू परिस्थितियों में कोहली एंड कंपनी दावेदार मानी जा रही है। आइए देखते हैं भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है-

1. रोहित शर्मा

1. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के लिए टेस्ट सीरीज बहुत अच्छी रही और उन्होंने चेन्नई के दूसरे मैच में शतक भी बनाया। वे अब उस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं जहां पर पिछले कई सालों से उनका डंका बज रहा है। रोहित शर्मा निश्चित तौर पर दोगुने खतरनाक हैं।

IND vs ENG: T20I सीरीज में इस तरह के विकेटों की उम्मीद कर रहे हैं इयान मोर्गन

2. शिखर धवन

2. शिखर धवन

बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लंबे समय बाद वापसी कर रहा है क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में शिखर धवन के लिए साल 2021 में यह पहली इंटरनेशनल आउटिंग है। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल कुछ अच्छी पारियां खेली थी। धवन का आईपीएल ठीक गया था और एक बार फिर से इस फॉर्मेट के लिए बेताब होंगे क्योंकि अगला बड़ा इवेंट आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का है।

3. विराट कोहली (कप्तान)

3. विराट कोहली (कप्तान)

भारतीय कप्तान इस समय थोड़े अजीबोगरीब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने 2019 के बाद से अभी तक बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं दिखाई है और यह कोहली के लिए धमाकेदार वापसी करने का समय है। कुछ मैच विजेता पारियां उनको फिर से खेल में वापस ला देंगी। ऐसे में यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण साल है।

4. श्रेयस अय्यर

4. श्रेयस अय्यर

इस फॉर्मेट में अय्यर के पास अच्छा मौका है जहां वे खुद को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया में कुछ अच्छी पारियां खेली थी और आईपीएल 2020 में भी ठीक-ठाक लगे थे। उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ एक अच्छी सीरीज उनको T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हिस्सा बना सकती है।

5. ऋषभ पंत

5. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत के बारे में क्या कहा जाए क्योंकि वह टेस्ट सीरीज में एक अलग ही किस्म की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान में उन्होंने पिछली बार शतक जमाया था और उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। ऋषभ पंत के पास इस समय विश्वास भी है कौशल भी है और उनकी विकेटकीपिंग भी सुधरने लगी है। ऐसे में आने वाली टी-20 सीरीज में उनके पास विस्फोटक बैटिंग करने का एक और मौका है।

6. हार्दिक पंड्या

6. हार्दिक पंड्या

यह भारतीय टीम के फैंस के लिए एक बहुप्रतीक्षित वापसी है। हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक बल्लेबाज के तौर पर ही अपनी भूमिका टीम में रखी है। ऑलराउंडर ने अपने ट्विटर पर गेंदबाजी करते हुए भी पोस्ट की है। ऐसे में वे टीम के संतुलन के लिए जरूरी होंगे।

7. अक्षर पटेल

7. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी बाएं हाथ की फिरकी के जरिए पूरी दुनिया में मशहूर हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 3 मैचों में 27 विकेट लिए थे। अक्षर पटेल T20 फॉर्मेट में हमेशा एक कारगर बॉलर रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2020 भी काफी अच्छा खेल चुके हैं। उनको प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए।

8. वाशिंगटन सुंदर

8. वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर हाल के समय में बल्लेबाजी में करामाती टेस्ट बल्लेबाज दिखाई दिए हैं। तमिलनाडु के ऑफ स्पिनर ने ऑफ स्पिन में भी बॉलिंग करने की काबिलियत दिखाई है और वह डेथ में एक अच्छे किफायती गेंदबाज है और निश्चित तौर पर एक बेहतर बल्लेबाज भी हैं।

9. भुवनेश्वर कुमार

9. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार चोट के चलते काफी समय तक क्रिकेट एक्शन में नहीं थे लेकिन अब वे वापस लौट आए हैं। उनको आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए चोट लगी थी। वह जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व करने के लिए आतुर होंगे।

10. शार्दुल ठाकुर

10. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए गाबा टेस्ट मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण जानते हैं। ठाकुर भुवनेश्वर कुमार के बाद टीम के दूसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं।

11. युजवेंद्र चहल

11. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम में फिर से वापसी करेंगे। वह एक कलाई गेंदबाज है जिनकी गेंदों को देखने की जरूरत इंग्लैंड को पड़ेगी।

Story first published: Thursday, March 11, 2021, 13:04 [IST]
Other articles published on Mar 11, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X