तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने पहले दिन टीम इंडिया के लिए लंच में ऑफर किया ये सब

लंदन: ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच खेलना हमेशा सुखद होता है। भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट यहां पर खेल रही हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला है। पहला टेस्ट मैच भारत जीतने की स्थिति में था जबकि दूसरे मैच में भी टीम इंडिया की बढ़िया शुरुआत हुई है।

केएल राहुल ने लॉर्ड्स में शतक लगाकर खुद को भाग्यशाली क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। यह स्टेडियम खास है और क्रिकेट में इसकी पहचान सबसे अलग है। प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड अपने ट्विटर अकाउंट पर भी सक्रिय रहता है। यहां ट्विटर अकाउंट पर पहले दिन के लिए टीमों का लंच मेन्यू शेयर किया गया है। लॉर्ड्स में हर चीज बाकायदा सिस्टम से होती है।

लंच में यहां पर आपको कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी, कुल 9 तरह के विकल्प खाने में मौजूद थे।

यहां भारतीय टीम के लिए लंच में ये पहला खाना ये उपलब्ध था- ग्रिल्ड चर्मौला चिकन सुप्रीम, भुना हुआ कद्दू, बादाम, हरा प्याज, अनार और कॉरिएंडर कूसकूस, धनिया पेस्टो।

दूसरे नंबर पर था- सार्ड सैल्मन फिल्लेट, झींगे, मसल्स, सौंफ, और कैनेलिनी बीन स्टू।

PAK vs WI, 1st Test: पाकिस्तान को 217 रनों पर समेटने में चमके जेसन होल्डरPAK vs WI, 1st Test: पाकिस्तान को 217 रनों पर समेटने में चमके जेसन होल्डर

इस बीच तीसरे और चौथे विकल्प थे पनीर टिक्का (v) हरी बीन्स और स्टिर-फ्राइड पालक और शकरकंद, फूलगोभी और पालक दाल (v) धनिया पेस्टो। ये पूरी तरह भारतीय खाना लग रहा है। इसमें आगे बासमती चावल, लहसुन और रोजमेरी, भुना हुआ नए आलू मटर, फ्रेंच बीन्स, शलोट्स, लहसुन और क्रैनबेरी थे।

इसके अलावा मैरी रोज सॉस, सलाद के साथ झींगे; माचे के पत्ते शतावरी, चीनी स्नैप मटर, रिकोटा पनीर, नींबू विनैग्रेट। साथ ही मेन्यू में आखिरी दो विकल्प थे स्ट्राबेरी ईटन मेस और फ्रूट सलाद।

आप देख सकते हैं, अच्छे खाने की कोई कमी नहीं है। टेस्ट मैच में पहला सत्र जब समाप्त होता है तब लंच किया जाता है। दूसरा सत्र समाप्त होने पर चाय का समय होता है। लगता है भारतीय खिलाड़ियों के वतन को ध्यान में रखते हुए कई भारतीय डिश भी बनाई गई हैं। विदेशी खाना अक्सर कम मसाले वाला और हेल्दी होता है। अब हेल्दी खाने को भी टेस्ट के साथ बनाने के लिए कई रेसिपी आ चुकी हैं। बहुत पुराना लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड अच्छा हेल्दी खाना उपलब्ध करा रहा है।

मैच की बात करें तो भारत पहले दिन स्टंप तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना चुका था। राहुल 127 रन बनाकर नाबाद थे। अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर खेल रहे थे, रहाणे के बल्ले से कुछ रन निकलने चाहिए क्योंकि पुजारा और कोहली जैसे सीनियर बल्लेबाज अब पहले जैसे निरंतर नहीं रहे हैं। यही हाल रहाणे का है। भारत यहां पर भी 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है। जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।

Story first published: Friday, August 13, 2021, 12:02 [IST]
Other articles published on Aug 13, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X