तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

हार्दिक पांड्या ने कहा- मैं और पंत गलत टाइम पर आउट हुए, वर्ना कहानी अलग होती

Ind vs Eng 3rd ODI: Hardik Pandya hits his 7th ODI fifty, 3rd in the last 6 innings |वनइंडिया हिंदी

पुणेः भारतीय टीम ने बड़ा स्कोर करने का मौका इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में गंवा दिया है। एक समय बड़े स्कोर की ओर दिखाई दे रही भारतीय टीम अंत तक आते-आते पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.2 ओवर में ही 329 रन बनाकर ढेर हो गई।

भारत की शुरुआत शानदार थी क्योंकि रोहित और शिखर ने शतकीय साझेदारी की थी लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया। कोहली और राहुल कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में दो इन-फॉर्म बल्लेबाजों हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत पर काफी दारोमदार था। दोनों ने 99 रनों की साझेदारी भी की लेकिन पंत गलत समय पर आउट हो गए। पंत 62 गेंदों पर 78 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में स्कोर में 20 रन और जुड़े थे कि हार्दिक पांड्या के रूप में भारत को बड़ा झटका जिन्होंने 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। यहां से भारत की पारी फिर से लड़खड़ाने लगी और 350 प्लस स्कोर का सपना चूर हो गया।

IND vs ENG: ताबड़तोड़ खेल के फेर में भारत ने गंवाए विकेट, इंग्लैंड को मिला 330 रनों का लक्ष्यIND vs ENG: ताबड़तोड़ खेल के फेर में भारत ने गंवाए विकेट, इंग्लैंड को मिला 330 रनों का लक्ष्य

इसी बात को पारी के बाद हार्दिक पांड्या ने दोहराया है। हार्दिक ने कहा कि हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। एक समय हमने सोचा था कि 360 के करीब पहुंच जाएंगे। पर हार्दिक ने ऐसा नहीं होने का कारण बताते हुए कहा-

"मैं और ऋषभ गलत समय पर आउट हो गए वर्ना यह अलग कहानी होती। मुझे नहीं लगता अब भी बहुत ज्यादा फर्क पड़ा है, सिंपल क्रिकेट की बात करें तो हमको खुद को बैक करना होगा और हम पहले भी ऐसा कई बार कर चुके हैं। हम नहीं जानते टीम की अपेक्षा क्या थी, हम लंबा खेलते तो और भी रन जुड़ सकते थे लेकिन अब जो भी है हम उसमें संतुष्ट हैं।"

इंग्लैंड की टीम ने पिछले मुकाबले में आसानी से 337 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था। ऐसे में इस बार इंग्लैंड के सामने भारत की रणनीति क्या होगी। इस पर बात करते हुए हार्दिक ने कहा, "हमको सही तरीके से गेंद फेंकनी होगी और उनके लिए मुश्किलें पैदा करनी होंगी। हमको स्मार्ट होना होगा, मुझे लगता है अगर हमने सही जगह पर गेंद फेंकी तो हमारे पास चांस हैं।"

Story first published: Sunday, March 28, 2021, 17:55 [IST]
Other articles published on Mar 28, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X