तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: 5वें दिन जेम्स एंडरसन की रिवर्स स्विंग ने उड़ाए टीम इंडिया के होश

India vs England: James Anderson broke many records after taking third wicket| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः इंग्लैंड की टीम ने चेन्नई टेस्ट के पांचवे दिन भारतीय टीम के शीर्ष क्रम की बखिया उधेड़ कर रख दी है। स्पिन की मददगार होती जा रही इस पिच पर जेम्स एंडरसन ने बताया कि रिवर्स स्विंग क्या चीज है। पहले ही रोहित शर्मा का विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम जब चेन्नई में पांचवे दिन खेलने उतरी तो हर कोई चमत्कार की उम्मीद कर रहा था।

दरअसल यह अलग टीम इंडिया है क्योंकि इसने गाबा में जो किया था उसके बाद अपेक्षाएं आसमान में जानी तय थी लेकिन किसी को नहीं पता था अपने ही घर में फजीहत इंतजार कर रही है।

पांचवें दिन भारत ने चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों के विकेट एक के बाद एक गंवा दिए। भारत के 6 विकेट लंच से पहले ही गिर गए हैं। टॉप ऑर्डर के तीन विकेट बोल्ड हुए हैं। चौथे दिन पहले ही रोहित शर्मा लीच की गेंद की लाइन पढ़ने में चूके और सीधे बोल्ड हो गए थे। गेंद ने टर्न लेकर अपनी जगह बनाए थी।

IND vs ENG: क्या 2008 का कारनामा दोहराकर भारत फिर रच पाएगा इतिहास?IND vs ENG: क्या 2008 का कारनामा दोहराकर भारत फिर रच पाएगा इतिहास?

5वें दिन चेतेश्वर पुजारा उसी तरह घूमती हुई गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान शुभमन गिल ने कप्तान के सामने कुछ अच्छे शॉट खेले। लेकिन जेम्स एंडरसन ने आते ही पूरा नजारा चंद गेंदों के भीतर बदल दिया। उन्होंने पहले तो शानदार रिवर्स स्विंग पर गिल का विकेट उड़ा दिया। गिल तब 50 रन बना चुके थे। उसके बाद रहाणे इससे भी शानदार गेंद पर ऐसे ही बोल्ड हुए। रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए थे।।

जेम्स एंडरसन ने ऋषभ पंत को भी 11 रनों पर आउट करके भारत की चमत्कार की आखिरी उम्मीद को भी गंवा दिया। इसके बाद डॉम बेस ने वाशिंगटन सुंदर को भी खाता खोलने का मौका नहीं दिया।

हालांकि विराट कोहली क्रीज पर हैं लेकिन भारत एक निश्चित हार की और बढ़ने लगा है। अब उसको मैच बचाने के लिए चट्टान की तरह खड़े रहना होगा लेकिन टीम की हालत देखते हुए यह एवरेस्ट चढ़ने सरीखा लग रहा है।

Story first published: Tuesday, February 9, 2021, 11:12 [IST]
Other articles published on Feb 9, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X