तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा एक और झटका, कंधे की चोट से बाहर हुए मार्क वुड

IND vs ENG
Photo Credit: ICC/Twitter
Ind vs Eng 2021 : England are in deep trouble, Mark Wood out of 3rd test | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज जारी है जिसके पहले 2 मैच के बाद भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। नॉटिंघम में बारिश के खलल के बाद मैच ड्रॉ हो गया था जिसके बाद भारतीय टीम ने लॉर्डस टेस्ट में जीत हासिल की थी। अब दोनों टीमों को 25 अगस्त से हेडिंग्ले के मैदान पर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। इस बीच इंग्लैंड की टीम के लिये खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैडं के लिये तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गये थे, जहां पर ब्रॉड चोटिल होने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गये तो वहीं पर एंडरसन ने टीम के लिये खेलना जारी रखा।

और पढ़ें: दुनिया की दूसरी सबसे तेज महिला बनी जमैका की एलेन थॉम्पसन, 100 मीटर रेस में रचा इतिहास

इस बीच जब लॉर्डस पर दूसरा टेस्ट खेला जा रहा था तो एक गेंद को रोकने के प्रयास में ब्रॉड की जगह टीम में शामिल किये गये मार्क वुड अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को पहले अपने साथ रखा हुआ था और उम्मीद लगाई थी कि तीसरे टेस्ट मैच तक वह फिट हो जायेंगे, लेकिन सोमवार को ईसीबी ने मार्क वुड के दायें कंधे में चोटिल होने की वजह से तीसरे मैच से बाहर होने का ऐलान किया है।

और पढ़ें: जब रवि शास्त्री ने किया था रोहित शर्मा को सफल टेस्ट ओपनर बनाने का वादा, अब हिटमैन के नाम है यह रिकॉर्ड

ECB ने किया मार्क वुड के बाहर होने का ऐलान

ECB ने किया मार्क वुड के बाहर होने का ऐलान

इस बीच इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के लिये किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का नाम नहीं शामिल किया है। वहीं पर मार्क वुड लीडस टेस्ट के दौरान टीम के साथ ही रहेंगे और तीसरे मैच के बाद उनकी चोट का जायजा लिया जायेगा कि क्या वो चौथे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं।

ईसीबी ने बयान जारी कर कहा,'लॉर्डस में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मार्क वुड के कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद से वह मैनेजमेंट की निगरानी में हैं। हालांकि अब यह साफ हो गया है कि बुधवार से हेडिंग्ले के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिये वह उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। वह इस दौरान टीम के साथ लीडस में ही रहेंगे और लगातार मेडिकल टीम के साथ अपने रिहैब पर काम करेंगे। 31 वर्षीय गेंदबाज की हालत का जायजा मैच के बाद लिया जायेगा।'

चोट के बावजूद वुड ने की थी 5वें दिन गेंदबाजी

चोट के बावजूद वुड ने की थी 5वें दिन गेंदबाजी

उल्लेखनीय है कि मार्क वुड दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बाउंड्री रोकने के चक्कर में अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। इस दौरान वुड अपने दायें कंधे के बल बहुत तेजी से गिरे थे और सीधा जाकर एडवर्टाइजिंग बोर्ड से टकराये थे। वुड को इस समय दर्द में देखकर ही लगा था कि शायद उनका आगे खेल पाना मुश्किल होगा, हालांकि इसके बावजूद मार्क वुड 5वें दिन उतरे और 90 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की।

मार्क वुड ने पहली पारी में 24 ओवर गेंदबाजी कर 2 विकेट हासिल किये थे और दूसरी पारी में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट लेकर अच्छी शुरुआत दिलाई। चोट से पहले वुड ने पुजारा को भी वापस पवेलियन भेजने का काम किया।

शाकिब महमूद का डेब्यू हुआ पक्का

शाकिब महमूद का डेब्यू हुआ पक्का

गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिये मार्क वुड का चोटिल होना बहुत बड़ा झटका है। इंग्लैंड की टीम पहले से ही स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और ऑली स्टोन जैसे खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। इंग्लैंड के पास ब्रॉड की जगह टीम में शामिल किये गये शाकिब महमूद हैं जिनका भारत के खिलाफ तीसरे मैच में डेब्यू करना लगभग पक्का हो गया है। वहीं पर मेजबान टीम पहले से ही अपने हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को मिस कर रही है जो कि इस समय मेंटल हेल्थ के चलते अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम जब हेडिंग्ले के मैदान पर खेलने उतरेगी तो उसकी नजरें सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी। लॉर्डस पर खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 151 रनों की जीत हासिल की थी।

Story first published: Monday, August 23, 2021, 16:38 [IST]
Other articles published on Aug 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X