तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: भारत में सबसे बड़े 'अंग्रेज' बने रूट, जड़ से उखाड़ फेंके बड़े रिकॉर्ड

India vs England: Joe Root creates 5 big records with his Double century in Chennai| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पूरे रॉयल अंदाज में अंग्रेजों का सिर ऊंचा कर दिया है। उन्होंने एशिया में कहर मचाया हुआ है और मजबूत भारतीय टीम के सामने अपने 100वें मैच में 200 कर दिए हैं।

यह रूट के करियर का 5वां दोहरा शतक है। यह पिछले तीन टेस्ट मैचों में आया हुआ रूट का दूसरा दोहरा शतक भी है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में भी दोहरा शतक जड़ दिया होता पर वे 186 रनों पर आउट हो गए थे।

11 साल बाद किसी विदेशी ने भारत ने जड़ी डबल सेंचुरी-

11 साल बाद किसी विदेशी ने भारत ने जड़ी डबल सेंचुरी-

रूट के जलवे बताने के लिए हम आपको जानकारी दे दें कि यह 2010 के बाद भारत में किसी विदेशी बल्लेबाज का पहला दोहरा शतक है। इससे पहले 12 नवंबर 2010 को ब्रेडन मैकुलम ने 225 रन हैदराबाद में बनाए थे। चाय तक जो रूट 353 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन बना चुके थे। उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।

रूट ऐसे पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया। रूट ने रॉयल अंदाज में छक्के के साथ यह डबल सेंचुरी लगाई। आपको यह भी बता दें कि रूट ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज है जिसने छक्के के साथ अपना दोहरा शतक लगाया।

IND vs ENG: लगातार टेस्ट में 150 प्लस स्कोर करके जो रूट ने की ब्रैडमैन की लिस्ट में एंट्री

भारत में किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का टॉप स्कोर-

भारत में किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का टॉप स्कोर-

रूट ने भारत में किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट स्कोर भी बना लिया है। इससे पहले माइक गेटिंग ने 1984-85 के दौरे पर 207 रन बनाए थे। और ग्रीम फ्लॉवर ने भी उसी समय भारत में 201 रनों की पारी खेली थी। लेकिन रूट ने सबको जड़ से उखाड़ दिया है। यह रूट का टेस्ट क्रिकेट में 5वां दोहरा शतक है। इससे ज्यादा दोहरे शतक इंग्लैंड के लिए केवल वॉली हेमंड ने बनाए हैं। उन्होंने 7 बार दोहरे शतक लगाए थे।

परीकथा सरीखे रहे हैं पिछले 23 दिन-

परीकथा सरीखे रहे हैं पिछले 23 दिन-

रूट का पिछले 23 दिनों में जो सफरनामा रहा है वह परीकथा सरीखा है।

इस दौरान उन्होंने गाले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 228 रन बनाए थे। फिर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 186 रन बनाए जो गाले में ही आए और अब चेन्नई में वे दोहरा शतक लगाकर नाबाद हैं। ऐसा लगता है रूट को हिंद महासागर के आस-पास का माहौल पसंद आ गया है।

रूट के प्रदर्शन के बूते इंग्लैंड की इस टेस्ट मैच में स्थिति काफी मजबूत हो गई है। उन्होंने चाय तक 4 विकेट खोकर 454 बना लिए हैं।

Story first published: Saturday, February 6, 2021, 14:36 [IST]
Other articles published on Feb 6, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X