तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

चलो कोई तो खेल की समझ रखता है- रोहित शर्मा ने जताई पीटरसन की इस बात से सहमति

अहमदाबादः भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने केविन पीटरसन के पिंक बॉल टेस्ट को लेकर किए गए आकलन पर सहमति व्यक्त की है। इंग्लैंड की टीम यह मैच केवल 2 दिनों के भीतर ही 10 विकेट से हार गई थी।

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड और भारत दोनों की बल्लेबाजी को लेकर आलोचना की और बताया कि अगर बल्लेबाज इस पिच पर थोड़ा सा और बेहतर होकर खेलते तो यह मुकाबला तीसरे दिन या शायद चौथे दिन तक भी खींचा जा सकता था।

आपको बता दें इंग्लैंड ने इस पिच पर पहले बैटिंग करते हुए 112 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में 145 रन बनाकर आउट हो गई थी उसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी के दौरान मात्र 81 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य दिया। इस बार भारत ने चौथी पारी में बैटिंग करते हुए कोई गलती नहीं की और आसान से लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। इस प्रकार इंग्लैंड की 10 विकेट से करारी हार हुई।

गौतम गंभीर ने अपने पुराने साथी यूसुफ पठान को बताया 'एक सच्चा मैच विनर'गौतम गंभीर ने अपने पुराने साथी यूसुफ पठान को बताया 'एक सच्चा मैच विनर'

केविन पीटरसन ने इन सब बातों का जिक्र अपने इंस्टाग्राम के ताजा वीडियो पर किया है और उन्होंने कहा है कि दोनों ही टीमों की ओर से बैटिंग अच्छी नहीं हुई है। केविन पीटरसन इंग्लैंड के वह बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत में 2012 के दौरे पर इंग्लैंड की ओर से घूमती हुई पिचों पर बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। आज भी केविन पीटरसन की मुंबई में खेली गई शानदार शतकीय पारी को लोग याद करते हैं।

इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो के जरिए बात करते हुए केविन पीटरसन कहते हैं-

"मैं बस यही कहने जा रहा हूं कि दोनों ही टीमों की ओर से काफी बुरी बैटिंग की गई। मुझे लगता है कि अगर वे अपने आप से ईमानदार हैं तो वे इस बात को स्वीकार करेंगे कि उन्होंने काफी खराब बल्लेबाजी की है। 30 में से 21 बार आप केवल सीधी गेंदों पर आउट हुए हो। विकेट पर कोई ऐसा बड़ा खतरा नहीं था वहां पर केवल आपको रुककर बेहतर बैटिंग करने की जरूरत थी। अगर आप बेहतर बैटिंग करते तो यह मैच तीसरे दिन या हो सकता है चौथे दिन भी चला जाता।"

यह वीडियो आप यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस वीडियो पर कमेंट किया है और कहा है- "शुक्र है यहां कोई तो ऐसा है जो खेल की समझ रखता है।"

आपको बता दें कि रोहित शर्मा पिंक बॉल टेस्ट के हीरो रहे थे और उन्होंने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 66 व दूसरी पारी में नाबाद 25 रनों की पारी खेली थी।

Story first published: Saturday, February 27, 2021, 15:45 [IST]
Other articles published on Feb 27, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X