तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विराट कोहली को नहीं है खिलाड़ियों को आराम देने से परहेज, पुजारा की फॉर्म पर कही ये बात

अहमदाबादः भारत और इंग्लैंड के बीच कल चौथा टेस्ट मैच शुरू होगा और इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ अहम बातें कही है। विराट कोहली ने कहा है कि पिच को अधिक तूल दिया जाता है जबकि सच यह है कि बल्लेबाजों को अधिक कौशल दिखाना चाहिए था। इसके साथ ही कोहली ने यह बात फिर से दोहराई है कि वह जीत की मानसिकता लेकर ही उतरते हैं और जीत के लिए ही खेलना चाहते हैं।

आजकल इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी काफी चर्चाओं में है और भारत भी जसप्रीत बुमराह के ऊपर वर्क लोड कम करने के लिए उनको समय समय पर आराम देता रहा है। जब विराट कोहली से पूछा गया कि क्या वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रोटेशन पॉलिसी के पक्षधर हैं तो कोहली ने जवाब दिया, "मुझे लगता है रोटेशन के लिए कोई भी फॉर्मेट ठीक होता है। कोई भी इंसान बहुत सारे गेम नहीं खेल सकता। सभी को एक छोटा सा ब्रेक चाहिए होता है, खासकर तब, जब आप एक बबल में हो और आपको बबल में होने वाले सभी नियमों को फॉलो करना हो। मानसिक थकावट एक समस्या हो सकती है और यह सभी चीजें काफी अहम भूमिका निभाती हैं यहीं पर ही हमारी बेंच स्ट्रेंथ अहम हो जाती है।"

IND vs ENG 4th Test, Preview: भारत के लिए WTC फाइनल से पहले 'सेमीफाइनल' सरीखा मैचIND vs ENG 4th Test, Preview: भारत के लिए WTC फाइनल से पहले 'सेमीफाइनल' सरीखा मैच

कोहली आगे कहते हैं, "अगर लड़के खेलने के भूखे हैं और अवसरों के लिए तैयार हैं, तब आप आसानी से रोटेट कर सकते हैं। हमारे पास एक क्लियर रोड मैप है कि आने वाले चार-पांच सालों में हमें कहां पर जाने की जरूरत है। हमारे पास है क्लियर प्लान है जिसको हमें फॉलो करना है।"

इसके अलावा विराट कोहली से चेतेश्वर पुजारा की बैटिंग फॉर्म के बारे में पूछा गया तो कोहली ने जोश के साथ जवाब दिया- "पुजारा खुद जानते हैं उनको कहां पर सुधार करना है। आज से 4 साल पहले लोग कहते थे कि पुजारा घर से बाहर रन नहीं बना पाते लेकिन अब वे पूरी दुनिया में रन बनाते हैं। अब पिछली कुछ पारियों में वह संघर्ष कर रहे हैं जैसा कि रोहित शर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाज कर रहे हैं तो यह सब बातें उठ रही हैं।"

और पढ़ें- बल्लेबाजों, गेंदबाजों के कौशल से ज्यादा पिच तय रही है मैच का फैसला, क्रिकेट में क्या है ये मामला

विराट कोहली ने आगे कहा-"अश्विन ने अच्छी बैटिंग की है, रहाणे ने एक अर्धशतक लगाया है। मैंने खुद ने दो फिफ्टी मारी है और यह आसान नहीं रहा है। पुजारा के घरेलू परिस्थितियों में खेल को लेकर आलोचना करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि यह न्याय होगा। मैं आपसे बार-बार यही बात कहूंगा कि आज रहाणे के साथ वे हमारे बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट बल्लेबाज है। वह काफी जिम्मेदार आदमी है और मुझे पूरा यकीन है कि वह अपने खेल को ठोस करते रहेंगे।"

Story first published: Wednesday, March 3, 2021, 16:11 [IST]
Other articles published on Mar 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X