तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: विराट कोहली का जमने के बाद आउट होना जारी, पर तोड़ गए वेंगसरकर का रिकॉर्ड

अहमदाबादः विराट कोहली की बल्लेबाजी में लंबे समय से वो बात नदारद है जो पहले दिखाई देती थी। जब कोहली पहले 25-30 रन बना लेते तो बड़ी पारी तक अमूमन लेकर चले ही जाते थे। अब ये चीज गायब है और यही कारण है भारतीय कप्तान ने लंबे से समय से क्रिकेट में सेंचुरी नहीं लगाई है।

कोहली ने डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन हाथ आया एक और सुनहरा मौका तब गंवा दिया जब वे रोहित शर्मा के साथ आसानी से बैटिंग करते हुए भारत का स्कोर आगे ले जा रहे थे और लगने लगा था कि अब 200 रनों की लीड कहीं नहीं गई। लेकिन तभी उन्होंने जैक लीच की गेंद पर विकेटों के बेहद करीब से कट खेल दिया और बोल्ड होकर पवेलियन लौट चले।

भारतीय कप्तान 58 गेंदों पर खेली गई 27 रनों की पारी के दौरान काफी मेहनत कर चुके थे पर उनका विकेट दिन के अंत में अंग्रेजों के चेहरे पर हल्की मुस्कान तो लेकर आ ही गया। इससे पहले 112 रनों पर आउट होकर इंग्लैंड की हवाईयां उड़ी हुई थी। भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं और वह अभी भी खेल में काफी आगे है।

NZ vs AUS 2nd T20I: स्टोइनिस पर भारी पड़ी गुप्टिल की आतिशी, 4 रनों से जीता न्यूजीलैंडNZ vs AUS 2nd T20I: स्टोइनिस पर भारी पड़ी गुप्टिल की आतिशी, 4 रनों से जीता न्यूजीलैंड

इसी बीच विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में एक पायदान और ऊपर चढ़ गए हैं। उन्होंने घरेलू जमीन पर अपने 3730 रन पूरे कर लिए हैं और दिलीप वेंगसरकर (3725 रन) तो पछाड़ दिया है। यह कोहली का घर में 42वां टेस्ट है जबकि दिलीप वेंगसरकर ने 54 टेस्ट मैच घर में खेले।

अब कोहली के पास दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। लक्ष्मण ने घरेलू जमीं पर 57 मैचों में 3767 रन बनाए हैं। घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में कप्तान विराट कोहली फिलहाल छठे पायदान पर काबिज हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 94 मैच में 53 की औसत से 7216 रन बनाकर सबसे टॉप पर काबिज हैं। मास्टर ब्लास्टर में 22 शतक और 32 अर्धशतक लगाये हैं।

Story first published: Thursday, February 25, 2021, 14:09 [IST]
Other articles published on Feb 25, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X