तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: बदलाव के साथ दूसरे टी20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

नई दिल्ली: भारतीय टीम एक बार फिर से ऑकलैंड के ईडन गार्डन में खेलने उतरने वाली है। 24 जनवरी को यहां पर पहला मुकाबला जीतने के बाद अब टी20 सीरीज का दूसरा मैच जीतने पर टीम इंडिया की नजरें होंगी। अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच जीतने में कामयाब होता है तो फिर मेजबानों के लिए पांच मैचों की ये सीरीज बचानी बेहद मुश्किल हो जाएगी। फिलहाल भारत की लय को देखते हुए लग रहा है कि यह टीम विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी।

पिछले मैच में कोहली ने टीम में कुछ बड़े फेरबदल किए थे। ऐसे में आइए देखते हैं दूसरे मुकाबले में विराट कोहली किस तरह की प्लेइंग को उतार सकते हैं-

ओपनिंग में रोहित-राहुल

ओपनिंग में रोहित-राहुल

IND vs NZ: क्या इस सीरीज में खेल पाएंगे ऋषभ पंत, केएल राहुल ने दिया जवाब

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम घरेलू मैच में शतक लगाया था और टीम को जीत दिलाई लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में वे चूक गए और 7 रनों पर आउट हुए। रोहित छोटे फार्मेट में बहुत ही मुश्किल से आउट ऑफ फार्म होते हैं ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित के बल्ले से बड़ी पारी निकलने का मतलब है कि कीवियों से हाथ से आधा मैच निकलना।

केएल राहुल

राहुल सफलता के रथ पर सवार हैं। जब से उन्होंने पंत के स्थान पर विकेटकीपिंग करी है तब से भारत ने अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं। राहुल ने कीवियों के खिलाफ पहले मैच में जीत का आधार तैयार करने वाली पारी खेलते हुए 27 गेंदों पर 56 रन ठोक दिए थे।

ऊपरी मीडिल ऑर्डर

ऊपरी मीडिल ऑर्डर

विराट कोहली

बैटिंग का यह ऑर्डर भारत के लिए इस समय कोई समस्या नहीं है। कप्तान बिना किसी शक और प्रयोग के नंबर तीन पर आएंगे। उन्होंने पिछले मैच में 45 रन बनाकर राहुल के साथ बड़ी भागेदारी करके कीवियों से मैच छीनने में अहम भूमिका निभाई थी। जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में वे मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।

श्रेयस अय्यर

अगर विश्व कप के बाद भारतीय टीम के लिए कोई सबसे अच्छी चीज हुई है तो वह नंबर पर श्रेयस अय्यर की खोज है। अय्यर में विराट कोहली का अक्ष दिखाई देता है। उन्होंने पिछले मैच में मैच जिताऊ पारी खेलकर ये साबित भी कर दिया है कि लंबी रेस के घोड़े हैं। अय्यर ने 29 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली है।

B'Day Special: क्रिकेट की आधुनिक 'द वॉल' चेतेश्वर पुजारा की टॉप-5 क्लासिक पारियां

मनीष पांडे

पिछले मैच में पांडे नंबर 6 पर उतरे थे। उस समय भारत को बहुत तेजी से रन बनाने की दरकार थी जिसके चलते शिवम दुबे को नंबर 5 पर भेजा गया था। लेकिन सामान्य परिस्थितियों में पांडे के नंबर 5 पर आने की उम्मीदें हैं। उन्होंने अय्यर के साथ मिलकर मैच जिताने तक 14 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

ऑलराउंडर्स

ऑलराउंडर्स

शिवम दुबे

दुबे ने पिछले मुकाबले में बहुत ज्यादा प्रभावित करने वाला प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन यह इतना खराब भी नहीं था कि टीम प्रबंधन उनको मैच से बाहर करने की सोचे। दुबे ने रन उगलती पिच पर 3 ओवर फेंके थे और 24 रन देकर 1 विकेट लिया था। वे बल्लेबाजी में नंबर 5 पर आए लेकिन 13 रन बनाकर आउट हो गए। दुबे इस मैच में खुद को साबित करने के लिए उतरना चाहेंगे।

रविंद्र जडेजा

जडेजा इस समय अच्छी लय में चल रहे हैं। पिछले मुकाबले में उनके करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। गेंदबाजी में वे 2 ही ओवर फेंक पाए और बैटिंग में उनका नंबर नहीं आया।

बॉलिंग डिपार्टमेंट

बॉलिंग डिपार्टमेंट

नवदीप सैनी

पिछले मुकाबले में नवदीप सैनी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को खिलाने के फैसले की आलोचना की गई थी। सैनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धारधार गेंदबाजी की थी जबकि पिछले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को जमकर मार पड़ी। उन्होंने 3 ओवर में 44 रन दिए और 1 विकेट लिया। ऐसे में उनकी जगह पर सैनी की वापसी हैरान नहीं करेगी। यानी गेंदबाजी में भारत उसी साइड के साथ उतर सकता है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी थी।

IND vs NZ: टीम में ऋषभ पंत की जगह और रोल को लेकर टूटी रवि शास्त्री की चुप्पी

मोहम्मद शमी

भारत शमी को मौका देना चाहेगा क्योंकि वे किसी भी मैच का पासा पलटने का दमखम रखते हैं लेकिन शमी का चयन सीमित ओवरों की क्रिकेट में खासकर टी20 में दो धारी तलवार से कम नहीं है। पिछले मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 53 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं लिया था। शमी का एक और खराब प्रदर्शन टीम झेल नहीं सकती है।

अन्य गेंदबाज

पिछले मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से अगर किसी गेंदबाज ने बेस्ट गेंदबाजी की थी तो वो जसप्रीत बुमराह थे। उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया लेकिन भारत की समस्या यह भी है कि बुमराह का गेंदबाजी करते समय टखना मुड़ गया था जिसके बाद उनको दर्द से कराहते हुए देखा गया था। बुमराह की चोट पर अपडेट फिलहाल नहीं दी गई है लेकिन यदि वे फिट नहीं होते हैं तो भारत के सामने शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर जैसे विकल्प भी हैं।

वहीं पिछले मैच में कुलदीप यादव की जगह पर खेले युजवेंद्र चहल भी इस मुकाबले में जारी रखेंगे, इस बात की उम्मीद है। उन्होंने पिछले मुकाबले में 4 ओवरों में 32 रन देकर 1 विकेट लिया था।

Story first published: Saturday, January 25, 2020, 14:00 [IST]
Other articles published on Jan 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X