तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कीवी गेंदबाज ने बनाया भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बेहतरीन मुकाबला ऑकलैंड में अपने नाम करके टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। न्यूजीलैंड को उसके घर में 6 विकेट से हराने के बाद कोहली ने भी कहा है कि जिस तरह से मात्र दो दिन पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड आई थी और फिर ऐसा मैच खेलकर जीत हासिल करना वाकई में संतुष्टि देने वाला है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की जिसके जवाब में मुनरो, विलियमसन और टेलर के अर्धशतक के दम पर कीवियों ने भारत को 203 रनों का लक्ष्य दिया।

रनों की बौछार के बीच बना एक गेंदबाजी रिकॉर्ड

रनों की बौछार के बीच बना एक गेंदबाजी रिकॉर्ड

भारत ने यह लक्ष्य लोकेश राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की पारियों की बदौलत 19 ओवर में हासिल कर लिया। अय्यर और राहुल ने अर्धशतकीय पारियां खेली। न्यूजीलैंड का कोई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजी को परेशान करने का दमखम नहीं दिखा लेकिन ये ईश सोढ़ी थे जिन्होंने सबसे बेहतर गेंदबाजी की। सोढ़ी ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है।

सोढ़ी ने लिए भारत के खिलाफ अब तक सर्वाधिक T20I विकेट

सोढ़ी ने लिए भारत के खिलाफ अब तक सर्वाधिक T20I विकेट

सोढ़ी अब टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के उमर गुल को इस मामले में अब नंबर दो पर खिसका दिया है। सोढ़ी के नाम टी20 आई में भारत के खिलाफ 13 विकेट हो गए हैं। जबकि उमर गुल ने भारत ने खिलाफ 11 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में नंबर 3 पर तीन ही नाम हैं। जिसमें 10-10 विकेटों के साथ श्रीलंका के गेंदबाज डी चमारा, कंगारू गेंदबाज शेन वॉटसन और कीवी गेंदबाज मिशेल सेंटनर शामिल हैं।

U19 CWC: भारत के साथ एशिया की इन 3 टीमों ने की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की

लुधियाना में हुआ था सोढ़ी का जन्म

लुधियाना में हुआ था सोढ़ी का जन्म

दिलचस्प बात यह है कि सोढ़ी भारतीय मूल के ही गेंदबाज हैं और कीवी टीम में लेग स्पिनर की भूमिका निभाते हैं। उनका जन्म भारत के लुधियाना में हुआ था। 27 साल का यह गेंदबाज अब तक 41 इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में 49 विकेट ले चुका है जिसमें उनका औसत 23.82 का रहा है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में ही अगला मैच खेला जाएगा जो रविवार 26 जनवरी को होगा।

Story first published: Saturday, January 25, 2020, 7:37 [IST]
Other articles published on Jan 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X