तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मोहाली टी-20 में चैंपियन बनकर उभरे कोहली, सर्वाधिक रनों के साथ बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

IND vs SA: Virat Kohli surpasses Rohit Sharma to become leading T20I run scorer | वनइंडिया हिंदी

मोहाली। कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे टी20 मैच में 52 गेंदों में 72 रनों की पारी खेलते हुए भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दिला दी। कोहली ने इस पारी में 4 चाैके व 3 छक्के भी लगाए हैं। इस पारी के साथ कोहली को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया है। यह मैच कोहली के लिए कई मायनों में यादगार बन गया है। उन्होंने इस मैच में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार विश्व रिकाॅर्ड बना बनाए हैं। सबसे पहले तो कोहली के नाम अब 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन दर्ज हो गए हैं जो टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन हैं।

कोहली के नाम हुए सबसे ज्यादा टी-20 अर्धशतक

कोहली के नाम हुए सबसे ज्यादा टी-20 अर्धशतक

कोहली ने इसी के साथ अपने हमवतन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 97 मैचों में 89 पारियों में 2434 रन बनाए हैं। कोहली ने यह उपलब्धि केवल 66 पारियों में दर्ज की है। इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 22वां अर्धशतक जड़ा। इस मामले में भी उन्होंने अपनी टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अब तक 21 अर्धशतक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जड़े हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर 16 अर्धशतकों के साथ मार्टिन गुप्टिल का नाम आता है। जबकि ब्रेडन मैक्कुलम और क्रिस गेल संयुक्त रूप से 15 अर्धशतक लगाकर चौथें स्थान पर हैं।

चेज करते हुए कोहली का बेमिसाल रिकॉर्ड

चेज करते हुए कोहली का बेमिसाल रिकॉर्ड

विराट कोहली को चेजिंग मशीन यूं ही नहीं कहा जाता है। उन्होंने अब तक 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में रनों का पीछा करते हुए 1381 रन बनाए हैं जिसके उनका औसत 81.23 का रहा है जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 पारियां खेली हैं और 6,850 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 68.50 का रहा है। इतना ही नहीं जब विराट कोहली ने चेज करते हुए जब टीम को जीत दिलाई है तब उनका वनडे में उनका औसत 96.55 रहता है तो वहीं टी-20 में तो यह 111.50 पहुंच जाता है।

INDvSA: दूसरे टी-20 में जीत के बाद कोहली ने दिया युवाओं के नाम ये संदेश

जीत के बाद कोहली का ट्वीट-

जीत के बाद कोहली का ट्वीट-

विराट कोहली ने जीत की खुशी ट्विटर पर भी शेयर की। टीम के साथ की कई तस्वीरों के साथ टीम इंडिया के कप्तान ने लिखा, इस खेल से प्यार है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस खेल से मुझे प्यार है। बेंगलुरु में आप सबसे मिलता हूं।' इस कैप्शन के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी और #INDvSA हैशटैग का प्रयोग भी किया। 3 टी-20 मैचों की सीरीज में अगला मैच बेंगलुरु में होना है।

Story first published: Thursday, September 19, 2019, 7:48 [IST]
Other articles published on Sep 19, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X