तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: मोहाली टी-20 में लिए गए 3 जबरदस्त कैच, नंबर 1 को जडेजा ने बताया सबसे मुश्किल

IND vs SA 2nd T20 : Virat Kohli's Stunning catch removes De for 51 runs | वनइंडिया हिंदी

मोहाली: विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 काफी यादगार साबित हुआ। उनके नेतृत्व में भारत ने अपने घरेलू सत्र की शुरुआत जीत के साथ की जबकि व्यक्तिगत रूप से भी कोहली के नाम इस मैच में कुछ शानदार रिकॉर्ड दर्ज हुए। कोहली के लिए यह मैच काफी अच्छा साबित हुआ और उन्होंने मैच के बाद ट्वीट करके भी बताया कि वे इस गेम को प्यार करते हैं। इस मैच में कोहली ने कप्तानी और बल्ले से जौहर दिखाने के अलावा फील्डिंग में भी शानदार कैच लपका है। इतना ही नहीं इस मैच में इसके अलावा भी दो और कैच लिए गए जिसमें से एक डेविड मिलर और एक रविंद्र जडेजा का था।

विराट कोहली का कैच

जडेजा ने खुद टीम इंडिया के कोच श्रीधरन के साथ मोहाली टी-20 के तीन कैच में विराट के कैच को सबसे मुश्किल कैच के तौर पर शामिल किया है। दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली ने अपने दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष यानी प्रोटियाज कप्तान क्विंटन डी कॉक का शानदार कैच पकड़ा। यह वाकया मैच के दौरान 12वें ओवर का है जब नवदीप सैनी गेंदबाजी कर रहे थे और डिकॉक अपना अर्धशतक लगा चुके थे। तेज स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग कर रहे डिकॉक को आउट करना तब टीम इंडिया के लिए जरूरी था। तभी सैनी की गेंद पर विराट कोहली ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए मिड ऑफ से दौड़ लगाते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़कर भारतीय खेमे में राहत पहुंचा दी। डिकॉक 37 गेंदों पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 8 चौके जड़े। जडेजा का मानना है कि बैकवर्ड कैच करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि फील्डर को पता नहीं होता है कि गेंद कितने एरिया में ट्रेवल कर रही है।

डेविड मिलर का कैच

जडेजा ने मिलर के कैच को भी लाइट्स के बीच लिया एक मुश्किल कैच बताया है। यह भी अजीब इत्तेफाक रहा कि भारत की पारी के भी 12वें ओवर में ही डेविड मिलर ने एक शानदार कैच लपका, जो चर्चाओं के लायक था। यह कैच शिखर धवन का था जो डेविड मिलर द्वारा सीमारेखा पर लपका गया। मिलर ने डाइव लगाते हुए शिखर धवन का बेहतरीन कैच लपका। 40 रन बनाकर खेल रहे शिखर धवन ने कदम बाहर निकालते हुए तबरेज शम्सी की गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेला। यह गेंद हवा में लंबी दूरी तय करते हुए बाउंड्री के पास गई जहां पर डेविड मिलर ने छलांग मारते हुए शिखर को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। शिखर धवन ने 31 गेंदों की पारी में 4 चौकों और 1 छक्के के साथ विश्व कप के बाद अपनी वापसी वाली पारी खेली।

काइल एबॉट ने एक मैच मे 17 विकेट लेकर रचा इतिहास, पिछले 63 साल का बेस्ट प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा का अपनी गेंद पर लिया गया कैच

इस मैच में तीसरा शानदार कैच रविंद्र जडेजा ने लिया जो उन्होंने अफ्रीकी उपकप्तान वैन दर दुसें का लिया। उन्होंने अपनी ही गेंद पर दाई और जाकर यह शानदार कैच लिया। जब जडेजा से कोच श्रीधरन ने पूछा कि वे मुश्किल कैचों को इतना आसान कैसे बना देते हैं तो जडेजा ने बताया कि वे फील्डिंग के दौरान बल्लेबाज के माइंडसेट पर अपना ध्यान लगाते हैं कि कौन बल्लेबाज खेल रहा है और वह किस तरह का शॉट लगा सकता है। साथ ही यह भी कि गेंद फील्डिंग करते हुए उनके पास किस तरह से आ सकती है। जडेजा ने कहा, 'मैं इन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान केंद्रित करके अपने लिए सेकेंड का कुछ हिस्सा अतिरिक्त हासिल कर लेता हूं। मुझे डाइव मारने की जरूरत नहीं पड़ती है। आमतौर पर मैं गेंद तक अपनी रेंज से ही पहुंच जाते हैं।' जडेजा ने बताया कि वे गेंद को पहले से ही देखने की तकनीक पर भी काम करते हैं। इस पूरी वीडियो को आप यहा पर क्लिक करके देख सकते हैं।

INDvSA: दूसरे टी-20 में जीत के बाद कोहली ने दिया युवाओं के नाम ये संदेश

Story first published: Thursday, September 19, 2019, 10:32 [IST]
Other articles published on Sep 19, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X