तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

दुनिया के 'बेस्ट' कीपर साहा ने एक हाथ से लपका एक और जबरदस्त कैच, वायरल हुआ VIDEO

पुणे: रिद्धिमान साहा इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त विकेटकीपिंग कर रहे हैं। लाइमलाइट्स से दूर रहने वाला ये लो-प्रोफाइल क्रिकेटर पुणे टेस्ट में विकेट के पीछे एक से एक जबरदस्त कैच पकड़कर ऋषभ पंत के ऊपर अपने चयन को बिल्कुल सही साबित कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार कैचिंग का मुजायरा करने वाले साहा ने चौथे दिन एक बार फिर साबित कर दिया कि वे दस्तानों के मामले में क्यों दुनिया के 'बेस्ट' कीपर हैं।

पहली पारी में 326 रनों की लीड लेने के बाद विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन पर मजबूर कर दिया जिसके चलते प्रोटियाज बल्लेबाज को चौथे दिन पारी की शुरुआत दोबारा करनी पड़ी। इस पारी में भी अफ्रीका की शुरुआत खस्ता ही रही और पहली पारी की तर्ज पर तू चल मैं आया का खेल शुरू हो गया। इस पारी की शुरुआत एडम मार्करम के विकेट से हुई जिनको ईशांत ने पगबाधा आउट कर दिया था। बाद में डी ब्रुईन को उमेश आउट ने चलता कर दिया।

INDvSA: 11 साल में साउथ अफ्रीका को पहली बार मिला टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑनINDvSA: 11 साल में साउथ अफ्रीका को पहली बार मिला टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन

ब्रुईन भले ही यादव की गेंद पर आउट हुए लेकिन उनको असली शिकार विकेट के पीछे साहा ने ही बनाया। उमेश ने बल्लेबाज को जो गेंद फेंकी वह लेग स्टंप पर पड़ी थी जिसको खेलने के प्रयास में ब्रुईन अपने बल्ले का बाहरी किनारा लगवा बैठे और गेंद लेग स्टंप से बाहर उड़ती हुई सीधी पीछे की ओर चली गई। साहा ने अपने बाई ओर डाइव मारते हुए गेंद को जबरदस्त तरीके से लपककर साबित कर दिया कि क्यों विराट कोहली ने उनको दुनिया का बेस्ट कीपर करार दिया था। आप इस वीडियो को यहां पर देख सकते हैं।

मजेदार बात यह है कि डी ब्रुईन पहली पारी में भी उमेश यादव की गेंद पर साहा के दस्तानों द्वारा लपके गए थे। तब साहा ने मैच के तीसरे दिन ऑफ स्टंप की ओर उछकर एक और शानदार कैच लपका था। बता दें कि हाल में ही साहा को लेकर ताजा आंकड़ा जारी हुआ है जो बताता है कि वे एज लपकने के मामले में दुनिया में बेस्ट प्रतिशत रखते हैं।

Story first published: Sunday, October 13, 2019, 12:31 [IST]
Other articles published on Oct 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X